Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

1501
प्रश्न- क्या दिल्ली में मानसून केवल एक दिन के लिए आया था ? उत्तर- नहीं, आया तो कई दिनों के लिए था लेकिन जब उसे पता चला कि दिल्ली में पानी पहले से ही फ़्री है तो वो चला गया, रुककर करता भी क्या। 😄
1502
किसानों को पागल समझा है क्या ? 😄
1503
संसद के विपक्ष वाली साइड में मेज़-कुर्सियों की बजाए खंबे लगाए जाने चाहिए। 😄
1504
एक ‘प्रेमचंद’ करोड़ों ‘नफ़रतचंदों’ पर आज भी भारी हैं और हमेशा रहेंगे।
1505
बिना बात टैक्सी ड्राइवर पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने वाली लखनऊ की महिला को गिरफ़्तार करने की माँग करने की बजाए उसे मुक्केबाज़ी में तैयार करके ओलंपिक में भेजने की माँग की जानी चाहिए। गोल्ड पक्का समझिए क्यूँकि ये महिला अगर गोल्ड जीत नहीं भी पाई तो दो-चार के छीन ज़रूर लाएगी। 😄
1506
हॉकी हमारे देश में खेलने से ज़्यादा कार में रखने के काम आती है, ऐसे में हॉकी को ओलंपिक में उसका असली सम्मान दिलाने वाली भारतीय टीम की जय हो। जय हिंद।🇮🇳
1507
5 अगस्त 2019 को 70 सालों बाद धारा 370 हटी, 5 अगस्त 2020 को ना जाने कितने सालों बाद श्री राम जन्मभूमि पूजन हुआ और 5 अगस्त 2021 को 41 सालों बाद भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में जीती।🇮🇳 और क्या बच्चे की जान लोगे ?😄 #5thAugust #Article370 #KashmirForTiranga #RamMandir #Hockey #Olympics
1508
जो ये कहते थे कि कश्मीर में तिरंगे को कंधा देने वाला तक कोई नहीं मिलेगा वो आँखें खोलकर देख लें कि कश्मीर से लेकर टोक्यो तक तिरंगा कंधों पर नहीं बल्कि सिर-आँखों पर है। 🇮🇳
1509
खिलाड़ियों से पहले पूरे देश को मिला मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड।🇮🇳
1510
कहीं आप गोवा या मालदीव में छुट्टियाँ तो नहीं बिता रहे हैं?😄 twitter.com/sanjaynirupam/…
1511
कुछ लोगों को आज ये सोच कर नींद नहीं आएगी की दुनिया से कई सालों पहले चले जाने के बावजूद आज मेजर ध्यानचंद ने एक पैनल्टी स्ट्रोक को शानदार ‘गोल’ में तब्दील कैसे कर दिया ? 😄
1512
पहली बार गुरूजी पवन सिन्हा का दिव्य आश्रम देखिए। सिर्फ़ मेरे YouTube Channel पर। पूरी Interview देखने के लिये Subscribe कीजिए👉🏼 YouTube.com/user/anuraagmus @ShriguruPawanji @YoungMovesMedia @yamglobal1 @Educracy_
1513
हार पर व्यवस्था को कोसने वाले ओलंपिक में गोल्ड मेडल आने पर ऐसे ख़ामोश हो गए हैं जैसे नीरज चोपड़ा का भाला उनकी ज़ुबान के आर-पार हो गया हो। चलो कोई बात नहीं लेकिन जब टोक्यो में राष्ट्रगान बजे तो खड़े ज़रूर हो जाना बे लिब्रार्डों। जय हिन्द🇮🇳
1514
पहले जैव्लिन थ्रो के एक खिलाड़ी तक का नाम किसी को नहीं पता था लेकिन अब ये सब बता रहे हैं कि नीरज चोपड़ा को ट्रेनिंग के दौरान ठीक से खाना तक नहीं मिलता था।
1515
नीरज चोपड़ा ने अभिनव बिंद्रा की याद दिला दी है।
1516
क्यूँकि डर के आगे जीत है।😄 twitter.com/SupriyaShrinat…
1517
खिसियाने बिल्ले संसद नोचें। 😄
1518
अपनी तो कभी लगी नहीं, दूसरे की नौकरी खा गया। 😄
1519
'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कहिए मियाँ।🇮🇳 twitter.com/KamiAkmal23/st…
1520
‘भारत माता की जय, और जो ना बोले उसी में दे…’😄 #स्वतंत्रतादिवस
1521
साल 2003 के बाद ये पहला मौक़ा है कि आज कश्मीर में फ़ुल स्पीड इंटरनेट के साथ सभी मोबाइल फ़ोन चालू हैं। सही मायनों में तो कश्मीर के लोग मना रहे हैं #स्वतंत्रतादिवस जय हिन्द।🇮🇳
1522
स्वतंत्रता के 75 सालों की अगर प्रसंग और संदर्भ सहित व्याख्या की जाए तो निष्कर्ष ये निकलेगा कि हम ईमानदारी से जीना ही भूल गए थे।🇮🇳
1523
हिन्दुस्तान में कुछ लोग ये सोचकर बहुत ख़ुश हो रहे होंगे कि अब वो पाकिस्तान के अलावा अफ़ग़ानिस्तान भी घूमने जा सकते हैं।
1524
डॉनल्ड ट्रंप को लोगों ने हराया था और जो बाइडन ख़ुद ही हार गए।
1525
अफ़ग़ानिस्तान के हालात पर ‘बोल के लब आज़ाद हैं तेरे’ गैंग वाले अभी मुँह नहीं खोलेंगे क्यूँकि अभी अपने एजेंडों पर फैलाने वाला रायता बनाने के लिए उन्होंने मुँह में दही जमा रखा है। 😄