Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

1476
शाहरुख़ खान ज़ुबां केसरी बोलने लगे, इससे एक बार फिर साबित हो गया कि जब काम-धंधा ना चल रहा हो तो फ्रस्टेशन में आकर आदमी गुटखा खाना शुरू कर देता है। 😄
1477
सही बात कही नसीर भाई ने, दिलीप साहब को हिन्दी सिनेमा के लिए एक्टिंग के अलावा नसीर भाई की तरह ‘ऊ ला ला… ऊ ला ला…’ भी करना चाहिए था। 😜 twitter.com/anamikamber/st…
1478
बारिश के जलजमाव से परेशान दिल्ली वाले शायद भूल गए हैं कि दिल्ली में पानी ‘फ़्री’ है। 😜
1479
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते एहतियातन कांवड़ यात्रा पर पाबंदी लगाना तब और भी न्यायसंगत माना जाता जब दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट से लेकर शिमला के मॉल रोड और मसूरी के कैम्टी फ़ॉल तक लग रही भीड़ को क़ाबू में करने का भी कोई उपाय किया गया होता।
1480
तो मतलब ये कि गंगा में नहाने से तो कोरोना हो सकता है लेकिन कैम्टी फ़ॉल में नहाने से नहीं होगा। 😄
1481
मोदी ने अभी जिस तरह से मुँह भर-भर कर योगी की तारीफ़ की है उसके बाद मुझे पूरी उम्मीद थी कि मोदी दिलजलों के लिए ‘तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ…’ गाना भी समर्पित करेंगे। 😄
1482
और कुछ ऐसे भी हैं जो पहले तथाकथित पत्रकार कहलाते थे फिर अवसरवादी राजनीति की सीढ़ी चढ़कर सरकार का हिस्सा बन जाना चाहते थे और नाकाम रहने पर फिर से तथाकथित पत्रकार कहलाना चाहते हैं। 😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
1483
पार्टी को निडर लोग चाहिए, इतने निडर, जो बिना किसी डर के पार्टी छोड़कर चले जाएँ। 😄
1484
‘किसी की मौत में सुकूं जो तलाशते हैं लोग, ज़िंदा हैं देखने को मगर, वो लाश से हैं लोग।’ -अनुराग मुस्कान
1485
‘उड़ता पंजाब’ 😄
1486
अब सिद्धू पा जी को एक बार फिर वही सम्मान मिलेगा जो उन्हें कभी कपिल शर्मा शो में मिलता था। 😄
1487
राहुल जी ने दिया मोदी जी को कड़ा संदेश कि एक हाथ से छतरी पकड़ेंगे तो देश की सेवा दोनों हाथों से कैसे करेंगे मोदी जी ? 😄
1488
मैं- शिल्पा शेट्टी का पति राज कुंद्रा पॉर्न फ़िल्में बनाने के आरोप में गिरफ़्तार हो गया। वो- हम कैसे मान लें, सबूत दिखाओ। 😄
1489
अब मत कहना सरकार ‘सुनती’ नहीं है।😄 #Pegasus
1490
इनमें से कौन से एक पूर्व प्रधानमंत्री फ़ोन टैपिंग को राष्ट्रहित में सही बता चुके हैं ? 😉
1491
किसी की जासूसी करना ग़लत है लेकिन मैं कोई ऐसा काम नहीं करता जो मुझे अपनी जासूसी किए जाने का डर लगे। अब सवाल ये है कि जो अपनी जासूसी किए जाने की आशंका से बिलबिला रहे हैं उन्हें किस बात का डर है ? 😄
1492
कल तक शिकायत ये थी कि सरकार हमारी बात नहीं सुनती है और आज शिकायत ये है कि सरकार हमारी सारी बात सुनती है। 😄
1493
सही कहा सरकार ने कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा, क्यूँकि मौतों का कारण तो संवेदनहीनता थी।
1494
झूठे भी हो सकते हैं ये काग़ज़ क्यूँकि अगर ये सच होता तो किसी अख़बार में तो ‘हमने किसी को ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरने दिया’ वाला विज्ञापन छपता या पूरी दिल्ली में कहीं तो ऐसा लिखा कोई होर्डिंग लगा दिखता। twitter.com/vikasbha/statu…
1495
मुझे याद है, परीक्षा केंद्र पर जब उड़नदस्ता छापा मारता था तो कुछ परीक्षार्थी डर के मारे शोर मचाने लगते थे और कुछ परीक्षार्थी निडर होकर अपनी परीक्षा देते रहते थे।😊
1496
ग़लती उन Trolls की नहीं है दरअसल उन्होंने अभी तक ‘एक ग़रीब ब्राह्मण था’ के अलावा किसी ब्राह्मण के बारे में कभी कुछ पढ़ा ही नहीं है। 😄 twitter.com/AdityaRajKaul/…
1497
चलिए कम से कम ‘सच’ के तो अच्छे दिन आए क्यूँकि सुना था कि पहले सच अकेला खड़ा होता था लेकिन अब उसके साथ हैशटैग के साथ पूरी फ़ौज खड़ी होती है।
1498
आम भी ‘लंगड़ा’ पसंद है। 😄
1499
टोक्यो ओलंपिक में लहराता हिन्दुस्तान का झंडा देख लो दिलजलों और समझ लो कि एक ही है हमारा झंडा जिसे उठाने के लिए कंधों की नहीं बल्कि सिर-आँखों की ज़रूरत होती है। जय हिंद। 🇮🇳
1500
कोरोना की तीसरी लहर का पहला वैरिएंट आ गया लगता है।😂