1426
कोरोना के चलते पहले दसवीं और फिर बारहवीं की परीक्षा तो रद्द हो गई। काश..! ‘तेरहवीं’ की परीक्षा भी रद्द हो पाती।
1427
Twitter ने उपराष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू का अकाउंट Unverified कर दिया है। जो लोग ये दलील दे रहे हैं कि ऐसा इसलिए हुआ होगा क्यूँकि उन्होंने साल भर से ना Login किया होगा ना कोई Tweet, उन लोगों से मैं ये पूछना चाहता हूँ कि फिर स्व. अरुण जेटली जी का अकाउंट अब तक Verified कैसे है ?
🤔
1428
सालों ट्विट ना करने का मतलब इनएक्टिव होना नहीं होता, पक्का रवीश जी कोई ट्विट ना करने के बावजूद अपने अकाउंट में लॉगइन रहे होंगे। ख़बर देने वाले को ख़बर चाहिए भी होती है भाई, कोई अपने सोर्स से इनएक्टिव कैसे रह सकता है?😄 twitter.com/SushantBSinha/…
1429
हाँ तो मोहन भागवत जी से लेकर ही तो वेंकैय्या नायडू जी को वापस किया है। पता तो ये करना है कि वेंकैय्या नायडू का किसको दिया है ट्विटर ने।😄 twitter.com/ShobhnaYadava/…
1430
अमेरिका में अब तक 17 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है जबकि भारत में अब तक 23 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है इसके बावजूद अगर कुछ लोगों को लगता है कि भारत की कोई वैक्सीन नीति नहीं है तो वो अमेरिका जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
😄
1431
पोलियो वैक्सीनेशन देश में कितने साल चला था और जब शुरू हुआ था तब किसकी सरकार थी ?
1432
पैट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। लगता है मोदी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की वो बात बिलकुल भूल गई है कि ‘पैसे पेड़ पर नहीं लगते हैं’।
😉
1433
ये क्या कम है कि कोरोना की वैक्सीन अपने देश में एक साल के अंदर बन गई और बनने के बाद उसे लोगों तक पहुँचाने में 10 साल नहीं लगे और जो लोग ये कह रहे हैं कि ऐसे तो सबको वैक्सीन लगने में 4 साल लग जाएँगे वो ये भी जानते होंगे कि 4 साल 20 साल से तो बहुत कम होते हैं। बूझे ?
😉
1434
मोदी जी कह के ले रहे हैं...
क्लास।😄
1435
मोदी जी कह तो राज्य सरकार रहे थे लेकिन उनके कहने का मतलब राज्य ‘सड़’कार था।😜
1436
जो अपने नेताओं को नहीं रोक पा रहे वो मोदी को रोकने की बात कर रहे हैं।
😄
1437
यूँकि... ये कौन बोला...😄 twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
1438
जितिन प्रसाद को भी बीजेपी में आने के बाद पता चला होगा कि वो कांग्रेस के बड़े नेता थे।😄
1439
Twitter आज सुबह से 500-600 फॉलोअर्स खा चुका है। ये भूख है बड़ी।😄
1440
दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद तेज़ बारिश शुरू। लगता है योगी और शाह की बैठक ख़त्म हो गई।😄
1441
राजनीति में इतना तो शिष्टाचार नहीं होता जितनी शिष्टाचार बैठकें होती हैं।
😄
1442
ये तो सबको पता है कि पैट्रोल-डीज़ल लगातार महँगा हो रहा है लेकिन ये किसी को नहीं पता की ये सत्तर सालों में सस्ता कब हुआ है ? पता हो तो बताए कोई।
😄
1443
जब ये ख़बर सुनी की मुकुल रॉय बीजेपी छोड़कर वापस टीएससी जा रहे हैं तब याद आया कि अरे हाँ, ये तो बीजेपी में आ गए थे।
😄
1444
ये बोलने के लिए अहमदाबाद जाने की क्या ज़रूरत थी ?😄 twitter.com/akhileshanandd…
1445
हाँ तो मुफ़्त ही तो मिल रहा है सर सबको। मुझे तो पूरे वीडियो में कोई भी पानी के पैसे माँगता नहीं दिखा।😄 twitter.com/milindkhandeka…
1446
सुशांत सिंह राजपूत मामले में पहले तो केवल हत्यारा नहीं मिल रहा था लेकिन अब वो पत्रकार भी नहीं मिल रहे जो हत्यारे तक जल्द से जल्द पहुँचने का दावा कर रहे थे।😄
1447
जिनके मुँह से मरामरामरामरा निकलता था उनके मुँह से अब रामरामरामराम निकल रहा है।😄
जय श्री राम 🙏🏼
1448
जबरन ‘जय श्री राम’ बुलवाने का दावा एक बार फिर झूठा निकला लेकिन एक अच्छी बात ये है कि इस झूठ को फैलाने वालों ने ख़ुद इस चक्कर में ना जाने कितनी बार ‘जय श्री राम’ लिखा और बोला।
😄
भगवान श्री राम सबको सुबुद्धि दें।🙏🏼
1449
Koo पर स्वागत नहीं करोगे हमारा ? 😜
kooapp.com/profile/anuraa…
1450
दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है लेकिन नोएडा में नहीं हो रही, ये सुनकर एक दिल्लीवाला बोला तुम भी योगी जी से कहो कि यूपी वालों को पानी फ़्री मे दें।
😄