Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

1226
प्रधानमंत्री रहते हुए अगर राजीव गांधी राम मंदिर का ताला खुलवा सकते हैं तो क्या प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास नहीं कर सकते ?
1227
राम मंदिर बनने से एक ओर जहां रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे वहीं दूसरी ओर ‘रामलला हम आएँगे, मंदिर वहीं बनाएँगे लेकिन तारीख़ नहीं बताएँगे’, जैसे नारे लिखने और बोलने वाले बेरोज़गार भी हो जाएँगे।😄
1228
राममंदिर के भूमिपूजन पर कुछ लोग ये कहकर छाती पीट रहे हैं कि लाखों लोगों का बलिदान लेने के बाद बनने वाले ऐसे मंदिर का क्या लाभ? ये बिलकुल वैसा ही कुतर्क जैसे कोई कहे कि लाखों लोगों का बलिदान लेने के बाद देश को मिली ऐसी आज़ादी का क्या लाभ? 😄
1229
कहाँ तो रिया चक्रवर्ती गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर सुशांत मौत मामले की सीबीआई जाँच की माँग कर रही थीं और कहाँ अब रिया के वकील कह रहे हैं कि अभी इस मामले की सीबीआई जाँच नहीं करानी चाहिए। गोलमाल है भई सब गोलमाल है।
1230
हम वादा करते हैं कि जो भी दोषी होगा हम उसको सूली पर चढ़ा देंगे लेकिन हम इस मामले की सीबीआई जाँच का विरोध करते हैं।😄
1231
सच है कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं लेकिन ये भी सच है कि सुबह का भूला सत्य अगर शाम को घर वापस लौट आए तो उसे सत्य नहीं कहते।😄
1232
स्वतंत्रता की 74वीं सालगिरह की आप सभी को बधाई। आज दोपहर 1 बजे @ABPNews पर देखना मत भूलिएगा ‘झंडा ऊँचा रहे हमारा’🇮🇳 @SonuSood
1233
मेरी छोटी बेटी Anaya ने अपनी बड़ी बहन Aadya की मदद से आज स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर अपने स्कूल के लिए ये ड्रॉइंग बनाई है। #स्वतंत्रता_दिवस_की_शुभकामनाएं 🇮🇳
1234
इस देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं होती तो क्या कोई सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल सकता था और उसके बाद क्या कोई उस पोस्ट के विरोध में मनचाहे तरीक़े से हिंसा भड़का सकता था।🤔
1235
धोनी ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास का ऐलान किया है। अभिव्यक्ति की आज़ादी का इससे बड़ा प्रमाण भला और क्या हो सकता है।😄
1236
टर्की में डर नहीं लगता साहब, हिन्दुस्तान में लगता है।😄
1237
टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से आमिर खान की मुलाक़ात के काउंटर में जो लोग नवाज़ शरीफ़ से हुई नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात का हवाला दे रहे हैं वो ये नहीं बता रहे कि आमिर किस देश के प्रधानमंत्री हैं और किस कूटनीतिक रणनीति के चलते वो टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिले।😄
1238
हमने देखी है इन आँखों में ख़ौफ़ की जुस्तजू, कोर्ट में याचिका देकर इसे रिश्तों का इल्ज़ाम ना दो, सीबीआई जाँच ही होगी, बस जाँच में सहयोग करो, जाँच को जाँच ही रहने दो कोई नाम दो। 😄
1239
कश्मीर में जब दस हज़ार सुरक्षाबलों की तैनाती की गई तो कुछ लोगों ने आसमान सिर पर उठा लिया था लेकिन आज जब कश्मीर से उन दस हज़ार सुरक्षाबलों को हटाया गया तो वो कुछ लोग जैसे पाताल में समा गए हैं। इतना सन्नाटा क्यूं है भाई? 😄
1240
जब ज़िंदा था तो रिलेशन ख़त्म कर अकेला छोड़ कर जाना और जब मर गया तो मिलने के लिए शवगृह पहुँचना। ये सुन कर मुझे फ़िल्म ‘पेज 3’ का वो गाना याद आ गया कि ‘कितने अजीब रिश्ते हैं यहाँ पर।’
1241
मतलब एक तो ख़राब इकॉनमी पर छाती पीटने वाले भी बेरोज़गार होने वाले हैं और आप इसको अच्छी खबर बता रहे हैं। लानत है।😄 twitter.com/akhileshanandd…
1242
जनता ने पीएम से कहा कि ये दिल माँगें ‘मोर’, और लीजिए पीएम ने ये वीडियो जारी कर दिया।😄
1243
ड्रग्स, धोखा, ग़बन और हत्या के आरोप, सीबीआई के शिकंजे, ईडी की पेशियों, मीडिया के सवालों और अब नारकोटिक्स ब्यूरो की एंट्री के दबाव में भी रिया चक्रवर्ती की सहजता कई लोगों को चौंका सकती है। रिया एक अभिनेत्री हैं लेकिन संभवत: वो इंटरव्यू में तो अभिनय नहीं ही कर रही होंगीं।
1244
कुछ हो ना हो लेकिन नेपोटिज़्म तो है बॉस! वरना इतनी मंझी हुई अभिनेत्री को आज तक कोई बड़ी फ़िल्म क्यूँ नहीं मिली ?😄
1245
पहले यही मीडिया घेरता था तो बड़ी शान की बात लगती थी फिर हत्या और ड्रग्स का आरोप पर उसी मीडिया ने घेरा तो कोर्ट से कहा कि ये मीडिया ट्रायल है, ये बंद होना चाहिए, फिर अपनी बात कहने लिए फिर उसी मीडिया के मंच का इस्तेमाल किया और अब फिर कह रही हैं कि मीडिया से बचाओ।😄
1246
जब हम सेलेब्रिटी तो मीडिया को बुलाओ, जब हम आरोपी तो मीडिया को भगाओ।😄
1247
रिया इंटरव्यू में कह रही थीं कि मेरे पिता रिटायर्ड हैं, मां बीमार हैं और भाई स्टूडेंट है, पता नहीं अब मैं बैंक की 17000/- की EMI कैसे भरूँगी ? मैं इंटरव्यू ले रहा होता तो पूछता कि 17000/- छोड़िये, अभी आप जिस 80,000/- के किराए के फ़्लैट रहती हैं, उसका किराया कैसे से भरेंगी ?🧐
1248
नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
1249
जिसने कभी अपने दोस्त, अपने प्यार सुशांत को सहयोग नहीं किया उससे ये उम्मीद करना बेकार है कि वो सीबीआई को सहयोग करेगा या करेगी।
1250
दस-दस बीस-बीस विज्ञापन करके सेलेब्रिटी यूथ आइकॉन बन जाते हैं, तमाम अवॉर्ड्स पाकर सबके आइडल बन जाते हैं, राष्ट्रवादी होने का सम्मान उन्हें विज्ञापन या अवॉर्ड्स के आधार पर नहीं बल्कि उनके ब्लड टेस्ट की क्लीन रिपोर्ट आने पर दिया जाना चाहिए। वाह क्या बात कही आपने @KanganaTeam 👍🏼