976
एक सावधानी और जिसकी ना चर्चा हो रही है और ना ही हिदायत दी जा रही है और वो ये नोटों के इस्तेमाल से बचें और लेन-देन डिजिटली करें। मोबाइल से भी ज़्यादा अनहाइजिनिक होते हैं नोट क्यूँकि आपका मोबाइल तो सिर्फ़ आपके ही हाथों में होता है लेकिन नोट पता नहीं किन-किन हाथों से होकर आते हैं।🙏🏼
977
कोरोना सिर्फ़ मार ही नहीं रहा बल्कि बचा भी रहा है, विश्वास ना हो तो कमलनाथ जी से पूछ लीजिए।😄
978
विडंबना देखिए कि मोदी सरकार ईरान से सैकड़ों भारतीय मुस्लिमों को कोरोना के क़हर से बचाकर हिन्दुस्तान ला रही है और एक शाहीन बाग़ वाले हैं जो कोरोना की वजह से इकट्ठा ना होने की हिदायत के बावजूद भी इस डर से धरने पर डटे हुए हैं कि CAA नहीं हटा तो मोदी सरकार उन्हें देश से बाहर कर देगी।
979
आप ख़ुद ही सोचिए कि जिन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि कोरोना की दहशत CAA से ध्यान भटकाने के लिए नहीं है बल्कि एक गंभीर मामला है, उन्हें CAA क्या है, ये क्या ख़ाक समझ में आया होगा।
#CAAProtest
980
कुछ समय मिला तो पता चला कितनी तेज़ दौड़ रहे थे हम। कमबख्त कोरोना ने कई सालों पीछे ज़रूर धकेल दिया लेकिन इंसान को अपनों के लिए समय और सफ़ाई की क़ीमत समझा दी। इसने बता दिया कि इंसान कोशिश कितनी भी कर ले मशीन बनने की लेकिन है वो केवल पुर्ज़ा ही। है ना?
981
देखा जाए तो कोरोना की वजह से केवल उतना ही बंद हो रहा है जितना हमारे जीवन में एक्स्ट्रा था।
#Corona
982
कोरोना से भी ख़तरनाक हैं दो तरह के लोगों, पहले वो जो कोरोना पर अफ़वाह फैला रहे हैं और दूसरे वो जो कोरोना को अफ़वाह मान रहे हैं। ऐसे लोगों से बहुत सावधान रहिएगा।🙏🏼
983
याचिका ख़ारिज होने के बाद निर्भया के दषियों के वकील एपी सिंह कह रहे हैं कि लोकतंत्र के चारों स्तंभों ने इस मामले को Prestige Issue बना लिया था, अगर फाँसी नहीं होती तो वो हार जाते। धन्य हैं वक़ील साहब जो चार बलात्कारियों को बचाने के लिए लोकतंत्र के चार स्तंभों पर सवाल उठा रहे हैं।
984
समस्त देशवासियों को ‘निर्भया दिवस’ की शुभकामनाएँ एवं बधाई।💐
985
ग्रेटर नौएडा के पैरामाउंट गॉल्फॉरेस्ट सोसायटी में कैब में भर कर 7 विदेशी आए हैं। पुलिस मौक़े पर मौजूद है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ख़बर दिए जाने के दो घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुँची है।
@narendramodi @myogiadityanath @PMOIndia
986
छोटे-मोटे बंद और जनता कर्फ़्यू से बेहतर है पूरे देश को 15 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया जाए क्यूँकि कनिका कपूर जैसों की कमी नहीं है।
@narendramodi
987
#JanataCurfew लगा है। आप क्या कर रहे हैं। कुछ नहीं कर रहे तो मेरी 1 मिनट 7 सेकेंड की ये कविता सुनिये ना। सालों बाद कोई कविता लिखी है। मन के दर्द सहते विचार उद्धेलित होकर जमा हो गए थे, उन्ही के बिखराव को शायद कविता कहने की यह भूल भी हो सकती है। 🙏🏼
youtu.be/t-3fuqQl7_g
988
पूरे देश को एक साथ ताली, थाली, शंख और घंटी बजाते देख और सुनकर ‘कोरोना वायरसों’ की छाती पर साँप ज़रूर लोट गए होंगे।
989
ताली बजाने का, थाली पीटने का, शंख बजाने का या घंटी बजाने का ये मतलब नहीं है जाहिलों की उसकी आवाज़ से कोरोना मर जाएगा बल्कि इसका ये मतलब है कि संकट के समय पूरा हिन्दुस्तान एक था, एक है और एक रहेगा। तुम जलते थे, जलते हो और जलते रहोगे।
990
रात सपने में 2020 आया। मैं ग़ुस्से में चिल्लाया कि ये दिन दिखाने के लिए तुझे हैप्पी न्यू ईयर बोलकर बुलाया था। वो सहम कर खड़ा हो गया। मैंने कहा- अब ज़्यादा ड्रामा करने की ज़रूरत नहीं है, चल जल्दी से कट ले अब यहाँ से।
991
धन्यवाद @narendramodi जी 🙏🏼 twitter.com/anuraagmuskaan…
992
मैं #StayHome तो नहीं हूँ, #WorkFromOffice हूँ लेकिन ये प्रोमो #WorkFromHome का उदाहरण है। इसे मेरे SLR कैमरा से मेरी 13 साल की बेटी Aadya ने शूट किया है। देखिए और अमल में लाइए।😊
@narendramodi
993
अरे ओ हंगामा करने वालों तुम्हें ये ज़िद है कि देश में रहने के लिए तुम काग़ज़ नहीं दिखाओगे लेकिन अगर कोरोना आ गया ना तो बिना कोई काग़ज़ देखे दुनिया से ही बाहर कर देगा और तुम कुछ नहीं कर पाओगे। क्या समझे।
994
सिंह साहब अपने बायो में ख़ुद को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता लिखते हैं @yadavakhilesh जी, तो क्या इसे आपकी पार्टी की लाइन माना जाए ? twitter.com/IPSinghSp/stat…
995
किसने कहा कोरोना वाइरस दिखाई नहीं देता, ध्यान से देखिए कई नामों से उसके ट्विटर पर वैरिफ़ाइड अकाउंट्स भी हैं।😄
996
ऐसे लोगों का क्या इलाज है अब?
@PMOIndia
997
ये नज़ारा रात 11:20 का है। अभी ऑफिस से लौटा तो ग्रेटर नौएडा के दादरी तिलपता चौक से ज़ीटा सेक्टर जाने वाली सकड़ पर ये देखा। ये कैसा लॉक डाउन है? @noidapolice
998
सुनिए, जीवन बीमा करने वाली कोई भी कंपनी महामारी से होने वाली मृत्यु का एक रुपया भी क्लेम नहीं देती है इसलिए घर पर ही रहिए।🙏🏼
#Lockdown21
999
‘बिल्ले’ समझ गए कि घर में रहना है लेकिन ‘चूहे’ नहीं समझ रहे।😄
#StayHomeStaySafe
1000
आज रामायण तो कई मंत्रियों ने देख ली लेकिन आनंद विहार बस अड्डे पर मची ‘महाभारत’ किसी को नहीं दिखाई दे रही।