926
आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर एक बुज़ुर्ग दूसरे बुज़ुर्ग से कह रहे थे कि ‘सांड के बैकफ़ुट पर जाने का मतलब ये नहीं होता कि वो पीछे हट गया है’, अब वो ये किस बात पर कह रहे थे ये मुझे नहीं पता।😄
927
मुझे हंसी अरूंधती राय के बयान पर नहीं आ रही बल्कि मुझे हंसी उन लोगों पर आ रही है जो उन्हें ‘जानी-मानी लेखिका’ और ‘बुद्धिजीवी’ कहकर लानत भेज रहे हैं।😄
928
पैसों की ख़ातिर फ़िल्मों में कुछ भी बन जाने के लिये तैयार कुछ एक्टर और एक्ट्रेस आजकल ‘एक्टिविस्ट’ बन गए हैं शायद इसलिए जो एक्टिविस्ट माने जाते थे उनमें से कुछ भी आजकल ‘एक्टर और एक्ट्रेस’ बन गए हैं।😄
929
वैसे NRC की बात करने से ज़्यादा बेहतर तो ये होता कि सरकार मुकेश अंबानी से ही सारा डेटा ले लेती क्यूँकि JIO की फ़्री सिम लेने के लिए देश घंटों तक अपने काग़ज़ लेकर लाइन में लगा था और तो और जो नागरिकता के नाम पर काग़ज़ देने से मना कर रहे हैं वो तब अपने अंगूठे की छाप भी देकर आए थे।😄
930
सावधान!
जो पुलिस पर पथराव और सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुँचाते दंगाईयों की बजाए पुलिस का लाठीचार्ज देखते हैं,
जो देशद्रोहियों के ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ की बजाए पुलिस का जवाब ‘पाकिस्तान चले जाओ’ सुनते हैं,
ऐसे लोग Sickulars के भेष में आपके क़रीब, बहुत क़रीब हो सकते हैं।
😄
931
ओssss योगी जी,
बड़ा दुख दीना तेरी पुलिस ने,
कभी लाठी चलाकर,
कभी गोली चलाकर,
कभी आवाज़ दबाकर,
कभी गला दबाकर,
सबका मुश्किल कर दिया जीना,
बड़ा दुख दीना तेरी पुलिस ने,
ओssss योगी जी...।
😄
932
वो तो पहले से ही सड़क पर हैं।😄 twitter.com/manakgupta/sta…
933
....और इसी के साथ चाणक्य फैंसीड्रेस प्रतियोगिता के विजेता हैंssssss अजित पवार।😄
934
31 दिसंबर को ‘मंगलवार’ होने की वजह से कई लोग नए साल का स्वागत शराब ओर कबाब से नहीं कर पाएंगे। मुझे डर है कि कल की ब्रेकिंग न्यूज़ कहीं ये ना हो कि ‘नए साल के पहले ही दिन शराब और कबाब कारोबार पर पड़ी मंदी की मार’।😄
935
रात के बारह बजते ही क्या किसी को भी लगा कि वो अपने देश में नए साल का जश्न नहीं मना रहा ? नहीं ना। तो...
नए साल की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और मुबारकबाद।💐
936
आज शाम 7 बजे #ABPShikharSammelan2020 में @ABPNews पर केन्द्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद होेंगे मेरे साथ Live। आप भी पूछ सकते हैं उनसे अपने सवाल। जिन सवालों को Like करूँगा वो आपके नाम के साथ पूछूँगा।
937
फैज़ की ‘हम देखेंगे’ के दीवानों को मुनीर नियाज़ी की नज़्म की चंद लाईनें समर्पित कर रहा हूँ कि-
‘हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में...
किसी को मौत से पहले किसी ग़म से बचाना हो
हक़ीक़त और थी कुछ उस को जा के ये बताना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में...!’
938
हम फेंकेंगे...,
हम फेंकेंगे...,
ना सोचेंगे, ना समझेंगे,
ना बात काम की मानेंगे,
हमको कोई ख़तरा भले ना हो,
भले ये देश हमारा हो,
हम फेंकेंगे...,
हम बसों पर, हम लोगों पर,
हम सेना पर, हम पुलिस पर,
हम फेकेंगे... हम फेंकेंगे..
हम जमकर पत्थर फेंकेंगे,
हम फेंकेंगे..!
😄
939
आज मेरा वीक ऑफ था। ख़बर देख नहीं पाया। कोई बताएगा क्या कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए जान लड़ा देने वाले अपने नवजोत सिंह सिद्धू ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले पर कुछ बोला क्या? अगर बोला हो तो मैं भी ठोकूं ताली।😄
940
सरकार ने भले ही लाखों लोगों को गैस सिलेंडर दे दिए हों लेकिन आपकी गैस का इंतज़ाम नहीं हो सका, सरकार ने भले ही सैंकड़ों गाँवों को खुले में शौच से मुक्त कर दिया हो लेकिन आप ट्विटर पर ही आते हैं फ़्रेश होने।😄 twitter.com/anuragkashyap7…
941
आप भूल गए शायद, गांधी जी ने ख़ुद कहा था कि पाप से घृणा करो पापी से नहीं।😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
942
आज मुझे फ़िल्म देखने से रोका गया। एंट्री गेट पर मुझसे टिकट माँगा गया, मैंने कहा कैसा टिकट, काहे का टिकट? गार्ड बोला आपको टिकट काउंटर से जो काग़ज़ का टुकड़ा मिला है वही टिकट है, दिखाइए। मैं भड़क उठा। मैंने कहा हम काग़ज़ नहीं दिखाएँगे। अब समझ नहीं आ रहा कहाँ और कैसे विरोध करूँ।😄
943
‘हम काग़ज़ (सबूत) नहीं दिखाएंगे’ कहने वाले ज़्यादातर लोग वही हैं जो कहते थे कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत दिखाओ।😄
944
अच्छा... तो CAA और NRC का विरोध करने के लिए पैसे मिल रहे हैं, तभी मैं कहूँ कि अचानक महंगाई का विरोध क्यूँ बंद हो गया।😄
945
कहाँ तो महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और तानाशाही के चलते ये देश रहने लायक़ ही नहीं बचा था और कहाँ अब मात्र इस आशंका से ही जान जा रही है कि काग़ज़ नहीं दिखा पाए तो देश से बाहर ना कर दिए जाएँ।😄
946
‘टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं मिला’, ये सुनकर सबसे ज़्यादा ख़ुश टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले ही हो रहे हैं।😄
947
ऐसा लग रहा है जैसे ठंड और कोहरा भी CAA और NRC के विरोध प्रदर्शन में धरने पर बैठ गया है, कमबख़्त कम होने का नाम ही नहीं ले रहा।😄
948
आज का शब्द है जय, कल का शब्द होगा वीरू, फिर परसों का ठाकुर, उसके बाद गब्बर, फिर सांभा, बसंती और धन्नो, हफ़्ते के सभी दिन इन्हीं किरदारों को निभाते हुए तो कटते हैं।😄 twitter.com/awasthis/statu…
949
अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए,
कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए,
सूरज से जंग जीतने निकले थे बेवक़ूफ़,
सारे सिपाही मोम के थे घुल के आ गए!
-राहत इंदौरी twitter.com/DChaurasia2312…
950
जो पास है, बस वही ख़ास है।😊
#basekminute ki Baat #nobakwas
#friday #fridayvibes #fridaymood #fridayfeeling #positivevibes #positiveenergy #relationshipgoals #relationship