951
वो तो ग़नीमत रही कि दिल्ली की हिंसा पर ट्रंप ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया वरना मुझे तो लगा था कि वो कहीं दंगाइयों और केंद्र सरकार के बीच मध्यस्तता की पेशकश ना कर दें।😄
952
रोज़ सुबह से ही संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए जान की बाज़ी तक लगा देने की बात करने वाले, देखते ही गोली मार देने का आदेश आने के बाद आज सुबह से ही कहीं नज़र नहीं आ रहे।😄
953
जब दंगाईयों पर 72 घंटे के अंदर एक्शन हुआ तो बोले इरादतन एक्शन हुआ, गृहमंत्री इस्तीफ़ा दें और अब कह रहे हैं कि पिछले 72 घंटे में दंगाईयों पर इरादतन एक्शन नहीं लिया गया, गृहमंत्री इस्तीफ़ा दें।
हाय...! कौन ना मर जाए इस्तीफ़ा माँगने की इस भोली अदा पे।😄
954
यक़ीन मानिए, दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाक़ों में अजित डोभाल के दौरे से कईयों की छाती पर साँप लोट गए होंगे क्यूँकि कश्मीर में अजित डोभाल के ऐसे ही दौरे के बाद सब ठीक हो गया था। वैसे कुछ साँप तो मेरा ये ट्विट पढ़कर भी लोटने लगेंगे।😄
955
बात-बात पर जावेद अख़्तर का चिड़चिड़ापन देखकर कभी-कभी तो ऐसा लगता है जैसे देश में सबकुछ केवल उन्हीं को चिढ़ाने के लिए हो रहा है।😄
956
वो तो भला हो कैमरा वाले मोबाइल और सोशल मीडिया का जो अब भड़काने और भड़कने वालों के पल-पल की ख़बर वीडियो सहित मिल जाती है वरना पहले तो बस इतना ही पता चल पाता था कि धरती इसलिए हिली है क्यूँकि कोई बड़ा पेड़ गिरा है।
957
‘कौन कहता है आसमां में सुराख़ नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों!’, दुष्यंत ने अगर ये आज के दौर में कहा होता तो बेशक़ उनपर भी भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज हो जाता।😄
958
जो अब रायता नहीं फैला पा रहे वो अफ़वाह फैला रहे हैं।😄
959
दिल्ली में हिंसा की अफ़वाह फैलाने वाले दिलजले भी वही हैं जो कश्मीर से 370 हटने के बाद वहाँ रोज़ हालात बद से बदतर होने की अफ़वाह फैलाया करते थे।
960
सोशल मीडिया मत छोड़िएगा @narendramodi जी, इससे बेरोज़गारी बढ़ेगी और करोड़ों लोग सड़क पर आ जाएँगे।😄
961
निर्भया के दोषियों को आठ साल बाद मिली फाँसी तीसरी बार भी टल गई और कुछ लोग कहते फिरते हैं कि इस देश में साँस लेना मुश्किल है।
962
जब हमारा हर पल एक महिला की देन है तो फिर उस महिला के लिए केवल एक ही दिन समर्पित कैसे हो सकता है?
सोचिए तो हर दिन महिला दिवस है।
जिसने हमें दिया जीवन है, उसे नमन है।🙏🏼
963
आतंकवादियों के भी क्या दिन आ गए हैं, दंगा भड़काने के मामले में पकड़े जाने लगे हैं।😄
964
आप सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ😊🙏🏼
#HappyHoli
965
कमलनाथ के लिए एक हिट फ़िल्मी गीत, बिंदिया की जगह सिंधिया लगाकर-
‘ये सिंधिया.... ये सिंधिया....
तेरी निंदिया...
ना उड़ा दे... तो कहना...!’😄
#बुरा_न_मानो_होली_
966
शिवराज को ‘होली की शुभकामनाएं’ और कमलनाथ को ‘बुरा ना मानो होली है’।😄
967
बाक़ी सब तो ठीक है लेकिन अब लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण पर ‘शेम-शेम’ कौन बोलेगा? 😄
#बुरा_ना_मानो_होली_है
968
कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी है लेकिन फ़ीलिंग ऐसी आ रही है जैसे राहुल गांधी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।😄
969
नेहरू जी की।😄 twitter.com/boxervijender/…
970
सवाल- ज्योतिरादित्य सिंधिया से ज़्यादा ख़ुश कौन होगा?
जवाब- सचिन पायलट।
😄
971
कमाल है अभी तक जावेद अख़्तर या अनुभव सिन्हा टाइप किसी व्यक्ति ने ये आरोप नहीं लगाया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बहाने मोदी सरकार कोरोना से ध्यान भटकाना चाहती है।😄
972
‘ग़द्दार ने ग़द्दार से कह दिया ग़द्दार,
अब सोच रहा है ग़द्दार कौन है ग़द्दार?’
😄
973
राहुल: तमसो मा ज्योतिर्गमय..!
सोनिया: मतलब?
राहुल: तुम सोती रहीं माँ, ज्योतिरादित्य गया।😄
#ViaWA
974
कम से कम कांग्रेस के लोगों को तो ये कहने से बचना चाहिए कि सिंधिया ग़द्दार हैं।😄
975
सिर्फ़ चाय नहीं, कुल्हड़ वाली चाय।😄 twitter.com/IMinakshiJoshi…