Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

901
नागरिकता क़ानून में अब्दुल्ला दीवाना।😄
902
संजय भाऊ, वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर याद दिला रहे हैं कि 18 सितंबर 2019 को उद्धव जी ने कहा था कि सावरकर का अपमान करने वाले को चप्पल से मारना चाहिए. अब वो उद्धव जी के एक्शन का इंतज़ार कर रहे हैं।😄 twitter.com/rautsanjay61/s…
903
विरोध बता रहा है कि नागरिकता क़ानून कितना ज़रूरी था और विरोध का तरीक़ा बता रहा है कि इसके बाद एनआरसी कितना ज़रूरी है।
904
हिन्दुस्तान का मतलब है हिन्दुस्तान के नागरिक फिर चाहे वो हिन्दू हों, मुस्लिम हों, सिख हों या ईसाई हों। हिंसा और उपद्रव करवाकर इससे पहले भी कई बार उनके परस्पर सामांजस्य और सौहार्द को तोड़ने की नाकाम कोशिश की गई है और फिर एक बार की जा रही है जो फिर नाकाम रहेगी। देख लीजिएगा।🇮🇳
905
सेंगर का दोषी करार दिया जाना केवल एक संतोषजनक ख़बर है।उन्नाव की बेटी को पूरा इंसाफ़ उस दिन मिलेगा जब उसका ये गुनाहगार अपने अंजाम तक पहुँचेगा वरना दोषी करार हुए और सज़ा का एलान हुए तो निर्भया के गुनाहगारों को भी सालों हो गए लेकिन निर्भया को इंसाफ़ मिलना अभी बाक़ी है।
906
पुलिस बस जला रही थी ये दावा ग़लत निकला बल्कि जो सच सामने आया है वो ये कि पुलिस वहाँ चाय की दुकान लगाने वाले सलीम की मदद से उसकी दुकान में रखे कैन में पानी लेकर आग बुझा रही थी। अरे अफ़वाह फैलाने वालों, नागरिकता क़ानून अगर तुम्हारी समझ में नहीं आ रहा तो चायवाले सलीम से ही समझ लो।
907
अर्ज़ किया है कि- ‘नागरिकता क़ानून कोई उत्तर कोरिया में किम जोंग उन नहीं लाया है, बल्कि हिन्दुस्तान की संसद ने इसे पास करके क़ानून बनवाया है।’ 😄
908
अवॉर्ड वापस करने का एक जो सबसे बड़ा फ़ायदा है वो ये है कि सबको पता चल जाता है कि आपको कभी अवॉर्ड मिला भी था।😄
909
अब तो इमाम बुख़ारी ने भी साफ़-साफ़ कह दिया है कि नागरिकता क़ानून का भारतीय मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन दिक़्क़त ये है कि इमाम बुख़ारी को कोई सीरियसली लेता ही नहीं है।😄
910
पुलिस पर पथराव आप करें, सरकारी संपत्ति को आग आप लगाएँ, बच्चों से भरी स्कूल बस आप तोड़े, मीडियाकर्मियों को आप घेरें, धारा 144 का उल्लंघन आप करें और फिर भी नारे लगाएँ कि ‘हमें चाहिए आज़ादी, हम लेक्के रहेंगे आज़ादी’, अरे, और कितनी, किस बात की और कौन सी आज़ादी चाहिए आपको ?
911
कह तो रहे हैं कि हम किसी के बाप से नहीं डरते और पहचान छिपाने के लिए मुँह पर कपड़ा भी बांध रखा है।😄
912
महीनों से कोई ख़ुशी नसीब नहीं हुई है तो अपने देश के बेचारे ‘लिबलिबरल्स’ की हालत ये हो गई है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ पास हुए महाभियोग प्रस्ताव की चर्चा करके ही ख़ुश हो ले रहे हैं।😄
913
जिनको CAA का मतलब ऐसे समझ में नहीं आ रहा कि इसका देश के किसी धर्म, जाति और संप्रदाय के नागरिक से कोई लेना-देना नहीं है तो फिर इस एक्ट में एक और नियम जोड़ देना चाहिए कि जो इसका विरोध करेगा उसको इस देश का नागरिक नहीं माना जाएगा। लिख कर ले लीजिए, ये नियम जुड़ते ही सब ठीक हो जाएगा।😄
914
CAA और NRC के कंफ्यूज़न को दूर करने के लिए अब प्रधानमंत्री @narendramodi को राष्ट्र के नाम संबोधन देना चाहिए क्यूँकि इस कंफ्यूज़न की वजह से देश में जो हो रहा है उससे आम आदमी को, राष्ट्रीय संपत्ति को और परस्पर सौहार्द को बहुत नुक़सान पहुंच रहा है।🙏🏼
915
एक विरोध प्रदर्शन में शामिल स्वरा भास्कर ने कहा कि जिनके दिल में ‘गांधी जी’ हैं उन सबको CAA और NRC का विरोध करना चाहिए। अब वो महात्मा गांधी की बात कर रही थीं या किसी और गांधी की ये तो वही जानें।😄
916
आपका फ्रस्टेशन बता रहा है कि आपकी फ़िल्मों की तरह आपका एजेंडा भी सफल नहीं हो पा रहा है।😄 @anuragkashyap72 twitter.com/anuragkashyap7…
917
मंदी और महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए सरकार कुछ भी कर ले लेकिन देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन में आए लोगों की CAA और NRC को लेकर अज्ञानता बता रही है कि देश में ‘बेरोज़गारी’ की समस्या कितना बड़ी होती जा रही है।😄
918
‘फिर माँ कहेगी मेरे लाल तू लड़ के मर गया, ना लड़ता तो ना मरता, हाय! ये क्या कर गया।’ twitter.com/MunawwarRana/s…
919
देख और सुन रहा हूँ कि CAA के पक्ष में भी मार्च और प्रदर्शन शुरू हो गए हैं लेकिन इसके पक्ष में प्रदर्शन की ज़रूरत ही क्या है क्यूँकि विरोध करने वाले मुट्ठी भर लोगों के अलावा जो बाकी बचे हैं वो CAA के पक्ष में ही तो हैं।😄
921
तो क्या उन्हें केबिन क्रू को गोली मार देनी चाहिए थी ?😄 twitter.com/DrKumarVishwas…
922
दंगा भड़काने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ये जानते हुए भी इंटरनेट बंद किए जाने पर कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी डिजिटल इंडिया की मज़ाक उड़ाते हुए कह रहे हैं इंटरनेट बंद करके जनता की आवाज दबाई जा रही है। वो ये भूल गए हैं कि इमरजेंसी के टाइम पर तो इंटरनेट था ही नहीं।😄
923
सोनिया गांधी की झारखंड में एक भी रैली नहीं हुई लेकिन कांग्रेस इसे सोनिया जी की जीत बता रही है, वहीं नरेंद्र मोदी की झारखंड में 9 रैलियाँ हुईं लेकिन बीजेपी इसे मोदी जी की हार मानने को तैयार नहीं है।😄
924
मैं हमेशा से ये मानता आया हूँ कि हिन्दी न्यूज़ टेलीविज़न में @DChaurasia2312 अंतिम सेलेब्रिटी चेहरा हैं और मैं आज भी अपनी इस बात पर क़ायम हूँ। जन्मदिन की शुभकामनाएँ दादा।💐
925
जब तक #CAA को लेकर भ्रम फैलाया गया तब तक हिंसा हुई लेकिन जैसे ही लोगों तक सच्चाई पहुँची हिंसा रुक गई।- @AmitShah