Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

851
कांग्रेस और एनसीपी में बात नहीं बन पा रही थी इसलिए उद्धव ठाकरे को शरद पवार से ज़्यादा शुक्रगुज़ार देवेंद्र फड़नवीस का होना चाहिए क्यूँकि अगर फड़नवीस सरकार बनाने की जल्दबाज़ी ना करते तो कांग्रेस इतनी जल्दी एनसीपी और शिवसेना के साथ ना आती।😄
852
विपरीत विचारधारा के लोगों ने मुझपर भरोसा किया लेकिन मैं तीस साल से जिन समान विचारधारा वालों के साथ था उन्होंने मुझ भरोसा नहीं किया। बाला साहेब ने आपको पालकी में बिठाने के लिए शिवसेना की स्थापना नहीं की थी- उद्धव ठाकरे
853
राजनीति का ये नया दौर है जहां ‘हाउस’ से ज़्यादा ‘होटल’ प्रासंगिक हैं।😊
854
भतीजे अजित पवार चाचा शरद पवार के घर उनसे मिलने पहुँचे हैं, सवाल ये है कि भतीजा चाचा से Sorry बोलेगा या चाचा भतीजे को Thank You बोलेंगे? 😄
855
उद्धव ठाकरे अपने शपथ ग्रहण में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा राज ठाकरे को भी निमंत्रण दे रहे हैं, बुला तो वो इन सबको सम्मान के साथ रहे हैं लेकिन लग ये रहा है कि मज़े ले रहे हैं।😄
856
जो बाल ठाकरे सोनिया गांधी का मज़ाक उड़ाते थे उन्हीं की शिवसेना आज कांग्रेस के साथ है और जो प्रियंका चतुर्वेदी अपने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ने की बात कहकर कांग्रेस से अलग हुई थीं उनके लिए भी इस गठबंधन को सम्मानजनक बताना मजबूरी हो गया है। यही आज राजनीति का असली चेहरा है भाई।😉 twitter.com/manakgupta/sta…
857
कांग्रेस के पास महाराष्ट्र में ना कुछ खोने को था और ना उसने कुछ खोया। उद्धव के शपथ में जाने को लेकर हिचकिचाहट दिखा कर वो ये मैसेज देने में कामयाब रही है कि साथ चुनाव लड़ने की वजह से वो NCP के दबाव में है और शिवसेना का साथ देकर उसने BJP को रोका है तो उसका वोटर भी नाराज़ नहीं होगा।
858
निर्मला सीतारामन ने कह दिया देश में मंदी नहीं है, रामविलास पासवान ने कह दिया कि प्याज़ की बढ़ती क़ीमतों पर हम कुछ नहीं कर सकते, मतलब अब हर मामले में सबकुछ क्या शरद पवार ही करेंगे? 😄
859
उद्धव मुख्यमंत्री कैसे बने ये अब कल की बात हो गई, जो आज की बात है वो ये कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने मंच से ही जनता को दंडवत प्रणाम किया और कैबिनेट की पहली बैठक से पहले सीधे सिद्धिविनायक मंदिर पहुँचे।उद्धव प्रतिबद्ध लग रहे हैं बशर्ते सहयोगी उन्हें काम करने दें।
860
महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री देने की माथापच्ची में व्यस्त होने के कारण उद्धव ठाकरे अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक़ 24 नवंबर को भले ही अयोध्या नहीं पहुँचे लेकिन बड़ा सवाल तो ये है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले सिद्धिविनायक पहुँचे उद्धव अब अयोध्या कब जाएंगे..? @OfficeofUT
861
जब धारा 370 में कोई संभावना ना बची हो और राम मंदिर के मुद्दे में कोई भविष्य दिखाई ना दे रहा हो तो ऐसे में ‘सेक्युलर’ हो जाना अवसरवादिता से ज़्यादा प्रयोगधर्मिता कहलाएगा।😄
862
इस कार्टून क्लिप का किसी भी भूत, वर्तमान अथवा भविष्य की राजनैतिक स्थिति या परिस्थिति से कोई लेना-देना नहीं है। इसके पात्रों का किसी भी जीवित अथवा मृत व्यक्ति की याद दिलाना मात्र संयोग है। ध्यान रहे, यह केवल मनोरंजन के लिए है।😄
863
बेशक #प्रियंकारेड्डी जानवरों की डॉक्टर थी लेकिन वो ये नहीं जानती थी आदमी जब जानवर बन जाए तो उसका इलाज कैसे करना है? जो बेटियों को सुरक्षा ना दे पाए ऐसे सिस्टम की #GhantiBajao रात 10 बजे सिर्फ़ @ABPNews पर। @ParitoshChoubey @JimmcYash @nripendra1784 @vinayshrinema
864
बलात्कार की सज़ा सिर्फ़ मौत होनी चाहिए और वो भी अपराधी के पकड़े जाने के बाद बिना किसी देरी के। क्या ऐसा कभी हो सकेगा @narendramodi जी?🙏🏼
865
बलात्कारी को जुर्म साबित होते ही नपुंसक बनाने या मृत्युदंड देने का क़ानून बनाने में इतना सोच-विचार, इतनी देर और इतना असमंजस क्यूं @narendramodi जी? जबकि ये तय है कि कुछ दोषियों को सज़ा मिलते ही फिर कोई बलात्कार नहीं होगा जैसे कुछ देशों में ऐसे क़ानून के ख़ौफ़ से नहीं होता है।🙏🏼
866
जीडीपी के सबसे कम स्तर पर होने के बावजूद आज निर्मला सीतारामन ने जब फ़ाइव ट्रिलियन इकॉनमी के आने की उम्मीद जताई तो मुझे वो डायलॉग याद आ गया कि ‘आएँगे, मेरे करण-अर्जुन आएँगे’।😄
867
पराली जलाने वालों पर तो लगता है जुर्माना तत्काल मोदी जी, बेटी जलाने वाले बलात्कारियों का कब आएगा काल मोदी जी..? @narendramodi 🙏🏼
868
सब मिले हुए हैं जी।😄 twitter.com/vikasbha/statu…
869
कहाँ तो प्याज़ इतनी महँगी है कि ख़रीदना तक मुश्किल है और कहाँ लोग महीने भर इस्तेमाल किए जाने जितनी प्याज़ की माला गले में डाल कर महँगी प्याज़ के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं।😄
870
बेटी को जलाए जाने की ख़बर, बेटी से ही छिपा रहा हूँ मैं, और सोच रहा हूँ रोज़, उसको ये क्या दिन दिखा रहा हूँ मैं? #BetiBachao #बेटीबचाओ
871
तीन तलाक़ क़ानून के पक्ष में सब एकमत नहीं थे, 370 हटाए जाने को लेकर विवाद था और राम मंदिर लेकर भी मतभेद था लेकिन बलात्कारी को फ़ौरन फाँसी देने वाला क़ानून बनाने पर ना मतभिन्नता है, ना विवाद है और ना कोई मतभेद है बल्कि इस मुद्दे पर १३० करोड़ देशवासी एक हैं, फिर दिक़्क़त क्या है❓
872
शादी के बाद लड़कियों के परिवार बदल दो, घर बदल दो, उनके रिश्ते बदल दो, उनका सरनेम बदल दो, कोई अनहोनी हो जाए तो पूरा नाम बदल दो, एडवायज़री जारी करके उनकी आज़ादी बदल दो। लड़कों लिए कुछ मत बदलो... इसलिए वो भी नहीं बदलेंगे और ऐसे कुछ भी नहीं बदलेगा।
873
क़ायदे से तो आज का शब्द होना चाहिए था- प्याज़!!😄 twitter.com/awasthis/statu…
874
प्याज़ पर बोलना चाहिए रामविलास पासवान को लेकिन बोल रही हैं निर्मला सीतारामन, जीडीपी पर बोलना चाहिए निर्मला सीतारामन को लेकिन बोल रहे हैं निशिकांत दूबे ऐसे ही महिला सुरक्षा पर क़ानून बनाने के मामले में बोलना क़ानून मंत्री को चाहिए लेकिन बोल रहे हैं रक्षामंत्री।😄
875
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बयान कि नरसिम्हा राव अगर इंद्र कुमार गुजराल की बात मान लेते तो चौरासी के सिख दंगों को टाला जा सकता था, चर्चा में है। इससे पहले चौरासी के दंगें पर पूर्व पीएम राजीव गांधी का ये बयान भी ख़ूब चर्चित रहा है कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।