776
ये बंदर दिल्ली का तो नहीं हो सकता क्यूँकि वहाँ पानी फ़्री है।😄 twitter.com/DChaurasia2312…
777
आज़ादी के सत्तर साल बाद आज जिन्हें ईमानदारी पर भरोसा नहीं होता वो दरअसल सत्तर साल के हो चुके हैं और इतनी उम्र और उसमें मिले अनुभव के बाद किसी के स्वभाव का बदलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी होता है।😄
778
अयोध्या मामले की सुनवाई के अंतिम दिन मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का नक़्शा फाड़कर जो ड्रामा किया है उसके बाद लोग पूछ रहे हैं कि कहीं वो डेविड धवन के भाई तो नहीं हैं ?😄
779
गधों की संख्या में कितनी भी कमी आ जाए भाई लेकिन सच तो ये हैं कि वो संख्या में हमेशा गायों से ज़्यादा ही रहेंगे। इस ट्विट पर आने वाले ‘कुछ’ कमेंट पढ़ लीजिएगा आपको मेरी बात पर यक़ीन हो जाएगा।😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
780
सरकार और पुलिस का धर्म है मुस्तैद रहना लेकिन अपराध और अपराधी का, आतंकवाद और आतंकवादी की तरह कोई धर्म नहीं होता। है ना?
781
कमलेश तिवारी की मां ने कमलेश की हत्या के गिरफ़्तार आरोपी अश्फ़ाक और मोइनुद्दीन की शक्ल दिखाए जाने की माँग की है। बात सही भी है, जिन हत्यारों का चेहरा सीसीटीवी की फ़ुटेज में साफ़ दिखाई दे रहा है उन्हे पुलिस गिरफ़्तार करने के बाद सबके सामने नक़ाब में क्यूँ लाई?
782
ज़िंदगी में आप हर उलझन सुलझा सकते हैं, सिवाय पिछली दीवाली की उलझी झालर के।😄
💥शुभ दीपावली💥
783
दीयों की तरह ‘जलिए’, पटाखों की तरह नहीं।😄
‘आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ’🙏🏼
784
सही कहा, बग़दादी कथित सेक्यूलरों और लिबरलों के ज़मीर से भी ज़्यादा बार मर चुका है।😄 twitter.com/IMinakshiJoshi…
785
है हिम्मत किसी सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक का सबूत माँगने वाले में कि अमेरिका से बग़दादी के मरने का सबूत माँगे ?😄
787
‘ऑड-ईवन से तो मेरे भाई अच्छे-अच्छे घबराए हैं,
इसके शुरू होने से पहले इंद्रदेव ने भी आंसू बहाए हैं!’
😄 twitter.com/manakgupta/sta…
788
पुलिसवाले बग़ैर लिखित आश्वासन के धरना ख़त्म करने को तैयार नहीं हैं क्यूँकि मुँह ज़ुबानी जमा-ख़र्च वाले आश्वासनों की असलियत उनसे बेहतर भला कौन जानता है।😄
789
आज भी 8 नवंबर है। twitter.com/narendramodi/s…
790
बस अगर कोई ये ना भूले कि उसने वादा किया है कि #अयोध्या विवाद पर माननीय कोर्ट का जो भी फ़ैसला होगा वो उसे मंज़ूर होगा, तो सब ठीक-ठाक निपट जाएगा।
791
मंदिर वहीं बनेगा।
जय श्री राम🙏🏼
792
जो अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से संतुष्ट नहीं हैं, वो कृपया धैर्य और संयम से काम लें।😄
793
करतारपुर कॉरिडोर पर भारतीयों की आस्था का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पूरा नाम ‘इमरान खान नियाज़ी’ लेकर उन्हें धन्यवाद दिया।😄
794
इक़बाल अंसारी कह रहे हैं कि हम फ़ैसले का सम्मान करते हैं और ज़फ़रयाब जिलानी कह रहे हैं कि हम फ़ैसले से संतुष्ट नहीं हैं। मकान और दुकान में यही फ़र्क़ होता है।😉
795
दिक़्क़त इस बात से नहीं है कि 370 हट गई, दिक़्क़त इस बात से भी नहीं है कि राम मंदिर पर फ़ैसला आ गया बल्कि कुछ लोगों को असली दिक़्क़त तो इस बात से है कि ये सब इतना शांतिपूर्ण तरीक़े से कैसे निपट गया।😄
796
शेर और हिरण में पुरानी दोस्ती थी फिर एक दिन शेर ने धोखे से हिरण को मारा, थोड़ा सा खाया और दूसरे शिकार की तलाश में निकल पड़ा। उसके जाने के बाद हिरण को लकड़बग्घे नोचने लगे, उधर चीलों और गिद्धों की इच्छा थी कि कुछ बचे तो वो हमें मिले।
नोट- कोई राजनैतिक मतलब नहीं, डिस्कवरी पर देखा😄
797
मरीज़- जलन में ज़रा सा भी आराम नहीं है डॉक्टर साहब, बरनौल लगाने के बाद तो जलन और बढ़ गई है।
डॉक्टर- (दोबारा चैकअप के बाद) मुझे लगता है आपका इलाज बरनौल नहीं, अर्शकल्प है। दिन में तीन बार लें, आराम मिलेगा।
😄
798
कल तक जो कहते थे कि पाकिस्तान आँखें दिखा रहा है उसका क्या किया? 370 का क्या हुआ? राम मंदिर का क्या हुआ? ये अहम और ज़रूरी मुद्दे हैं इन पर कब बात होगी? वो आज कह रहे हैं कि चलो ये सब तो हो गया, ठीक है, लेकिन अब अहम और ज़रूरी मुद्दों पर भी बात होनी चाहिए।😄
799
अभी-अभी ‘सांड की आँख’ देखी। आधी आबादी के सम्मान के लिए किए गए आपके संघर्षों से मिली उपलब्धियों के आगे दुनिया का हर मेडल छोटा है दादी @realshooterdadi 🙏🏼
800
शिवसेना का कुल राजनैतिक सफ़र एक लाइन में- ‘किंगमेकर’ से ‘रिंगमेकर’ तक।😄