Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

826
बस भी कीजिए, अब रुलाएँगे क्या ?😄 twitter.com/PawarSpeaks/st…
827
लथपथ लथपथ लथपथ... twitter.com/rautsanjay61/s…
828
एनसीपी टूट गई, कांग्रेस कहीं थी नहीं, शिवसेना कहीं की रही नहीं, लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पा रहा कि ‘चाणक्य’ कौन है? 😄
829
कुर्सी के लिए जनता के भरोसे का ख़ून करने वाले कुर्सी हाथ से निकल जाने के बाद कह रहे हैं कि किसी का भरोसा ही नहीं रहा।😄
830
कौन जानता था कि तीर-कमान से ‘सांड की आँख’ समझकर जिस पर निशाना साधा जा रहा है वो दरअसल सांड की आँख नहीं बल्कि कुछ और है।😄
831
किसे पता था अगली सर्जिकल स्ट्राइक महाराष्ट्र में होगी।😄
832
देवेंद्र फड़नवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं लेकिन पिक्चर अभी बाक़ी है क्यूँकि पिक्चर का नाम है- ‘मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा।’😄
833
बात आपकी सही है सर लेकिन अगर सड़क मंत्री नितिन गड़करी हों तो ये ज़रूरी नहीं है कि हर बार ग़लती जानवर की ही हो।😄 twitter.com/irvpaswan/stat…
834
देवेंद्र फड़नवीस ने सही कहा था कि हमारी सरकार आ गई तो अजित पवार ‘चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग’ क्यूँकि डिप्टी सीएम बस चक्की ही तो पीसता है, विश्वास ना हो तो सुशील मोदी जी से पूछ लीजिए।😄
835
ऐसे एसों को चाणक्य बताया जा रहा है कि अच्छा है जो चाणक्य ये दिन देखने से बहुत पहले ही परलोक सिधार चुके हैं।😄
836
अभी-अभी सोकर उठा हूँ... आज कौन बना महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री ? 😄
837
सोच लीजिए, ‘मौत का सौदागर’ कहने वाले आज तक भुगत रहे हैं।😄 twitter.com/rautsanjay61/s…
838
कल सुप्रिया सुले- परिवार और पार्टी टूट गई। आज संजय राउत- अजित पवार को मना लेंगे, परिवार में ऐसा होता रहता है। समझना मुश्किल है कि महाराष्ट्र में ये सरकार बनाने की कोशिश चल रही है या एकता कपूर का सीरियल। 😄
839
ये सोचकर नींद नहीं आ रही की मुख्यमंत्री शिवसेना का कैसे होगा?😄
840
यही लाइन आपको देवेंद्र फड़नवीस के शपथ लेने से पहले याद आ जाती तो आज आप ‘हाथ’ ना मल रहे होते। twitter.com/JhaSanjay/stat…
841
मैं तो कहता हूँ कि जिन बसों में विधायकों को परेड के लिए हयात होटल लाया जा रहा उन बसों के ड्राइवरों पर भी भरोसा नहीं किया जाना चाहिए था। एनसीपी विधायकों वाली बस शरद पवार, शिवसेना विधायकों वाली बस उद्धव ठाकरे और कांग्रेस विधायकों वाली बस अहमद पटेल को ख़ुद चलानी चाहिए थी।😄
842
बहुमत होटल में नहीं, सदन में साबित करना है।😄
843
‘महाराष्ट्र सरकार पर कोई संकट नहीं हैं’, बीजेपी के इस विश्वास की बस एक ही वजह हो सकती है कि वो ज़रूरी संख्या के बराबर शिवसेना के विधायकों को ये समझाकर तोड़ने में कामयाब हो जाए कि जनादेश बीजेपी-शिवसेना को ही मिला था और तुम्हें अपने क्षेत्र में लौटकर जनता को मुँह भी तो दिखाना है।
844
मुंबई के होटल हयात में @ShivSena के विधायकों ने आज झूठी क़सम खाई है। कैसे? जानने के लिए देखिए #GhantiBajao रात 10 बजे सिर्फ @ABPNews पर।
845
एक ने सत्तर साल में जनता का भरोसा तोड़ा, दूसरा सालों पहले उसका भरोसा तोड़कर बना, तीसरे ने पच्चीस साल पुरानी दोस्ती का भरोसा तोड़ दिया और इन तीनों ने मिलकर क़सम खाई की हम तीनों आपस में किसी का भरोसा नहीं तोड़ेंगे।😄
846
सोचने वाली बात तो ये है कि लगातार तीन दिनों से और अब फ़्लोर टेस्ट से पहले एक बार फिर अजित पवार को मनाने की ज़ोरदार कोशिश की ही क्यूं जा रही है जबकि उनके या उनका साथ देने वाले विधायकों के साथ ना रहने पर भी एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के पास बहुमत का आँकड़ा पूरा है ?
847
ईर कहिन चलो सरकार बनाए... बीर कहिन चलो सरकार बनाए... फत्ते कहिन चलो सरकार बनाए... फड़नवीस कहा चलो हमऊ सरकार बनाए...! तो ईर बनाए ईर सरकार... बीर बनाए बीर सरकार... फत्ते बनाए फत्ते सरकार... और फिर सबने मिलकर फड़नवीस को दिया ठेंगा दिखाए...। 😄
848
महाराष्ट्र के ड्रामे से अंत में ये सबक़ मिलता है कि राजनीति में आप बग़ल वाले से नक़ल टीप कर तो पास हो सकते हैं लेकिन अगर आपके पास पास होने लायक़ नंबर नहीं हैं तो आप बग़ल वाले के नंबर जोड़कर पास नहीं हो सकते।😄
849
जी हाँ, फड़नवीस हुए आउट और आपके विधयकों का होटल से हुआ चेक आउट।😄 twitter.com/nawabmalikncp/…
850
शरद पवार तो चाणक्य की प्रतियोगिता जीत ही गए लेकिन संजय राउत को भी कम नहीं आंका जा सकता जिन्होने आँधी-तूफ़ान में भी ‘मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा’ के दावे का दीया जलाए रखा।