751
पाकिस्तान में #हाउडी_मोदी किसी ने नहीं देखा होगा क्यूँकि वहां बिजली ही नहीं आ रही होगी।😄
752
#हाउडी_मोदी नहीं, ये पाकिस्तान पर भारत और अमेरिका की साझा सर्जिकल स्ट्राइक थी।😄
753
‘हाउडी मोदी’ की अपार सफलता के बाद अब मोदी और ट्रंप एक साथ मिलकर पेश करेंगे- ‘राउडी इमरान’।😄
754
755
जिनसे झगड़ा था उन्होंने भी मान लिया कि राम का जन्म वहीं हुआ था लेकिन जिनसे कोई झगड़ा नहीं था वो तो राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाते थे।
756
वो तो ग़नीमत है आपने इसे चंद्रमा की तस्वीर नहीं बताया। वैसे ये यूएस की नहीं मॉस्को की तस्वीर है और वो भी 1954 की नहीं बल्कि 1956 की।😄 twitter.com/ShashiTharoor/…
757
आदमी? अरे, आप आदमी और गधे में फ़र्क़ करने में कैसे चूक गए दोस्त जबकि आप तो फ़ैक्ट चैक के मामले में गूगल सर्टिफ़ाइड हैं।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
758
स्मार्ट सिटी की तो बात ही छोड़िए, अभी तो पटना में कई जगह वो होर्डिंग्स भी पानी में औंधे मुँह गिरे पड़े दिख रहे हैं जिन पर लिखा है- क्यों करें विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार।
759
जब शिकार बेज़ुबान हो तो जुर्म की गवाही सबूत देते हैं जैसे उस गाय पर हुए जुर्म की गवाही उसके पेट से निकली 93 किलो पॉलीथिन ने दी। हमें पता था कि ये स्टोरी गौरक्षकों और गौभक्षकों दोनों पर बराबर असर डालेगी। #GhantiBajao देखने के लिए आपका धन्यवाद।🙏🏼 twitter.com/rohini_sgh/sta…
760
‘गाय की गवाही’ वाला #GhantiBajao का प्रोमो मात्र देख कर ही #Cow_Phobia से ग्रसित कुछ लोगों को ‘करंट’ शायद इस डर से भी लगा होगा कि गाय अपनी गवाही में कहीं उनका नाम ना ले दे.😄
761
मनगढ़ंत कहानी लगती है। लड़के ने लड़की से सिर्फ़ अपने देश चले जाने को कहा लेकिन उसने किसी देश का नाम नहीं लिया, फिर लड़की ने पाकिस्तान का नाम कैसे ले लिया? और हाँ, समाज के लिए कोई उम्मीद की भी कैसे जाए @rohini_sgh जब आप ये स्वीकार कर लें कि आपके ही अंदर कुछ मर चुका है?
762
विडंबना तो ये भी है कि आज़ादी के 70 साल बाद कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद की ट्रेनिंग दे रही है और राहुल गांधी बैंकॉक में हैं।😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
763
सोचिए, जिसकी पूजा मात्र से ही ना जाने कितनों की जान निकल गई, वो राफ़ेल कितना अचूक और मारक होगा।😄
764
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ देखकर पता चल रहा है कि विजयदशमी पर पूरे देश में इतने तो रावण जलाए भी नहीं गए जितने राफ़ेल की पूजा देखकर अपने आप ही जल गए।😄
765
दरअसल राहुल गांधी के ज़िम्मेदारी से भाग जाने को कांग्रेस की समस्या बताकर सलमान ख़ुर्शीद ने ना केवल राहुल को ठिकाने लगाने की कोशिश की है बल्कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता पर सवाल भी उठा दिया है और तो और ‘प्रियंका लाओ, देश बचाओ’ में आस्था रखने वालों की भावनाओं को भी ठेस पहुँचाई है।😉 twitter.com/akhileshanandd…
766
हिन्दुस्तान में मर्सडीज़ ने दशहरा पर 200 कारें बेच दीं, यही नहीं अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने 6 दिनों में 19000 करोड़ का सामान बेच दिया।
हैलो..! कहाँ हो मंदी वालों ?😄
767
मॉब लिंचिंग की घटनाओं से घबराकर पीएम को चिट्ठी लिखने वाले और सोशल मीडिया में कैंपेन चलाने वाले सैलेब्रटीज़ ने गुरुग्राम में गौ-तस्करों द्वारा पुलिस पर फ़ायरिंग किए जाने को लेकर कहीं एक शब्द तक नहीं लिखा। सच में बहुत ‘प्रोफ़ेशनल’ होते हैं ये सैलेब्रटीज़।😄
768
जिनपिंग के भारत आने को लेकर एक मित्र सशंकित था कि चीन फिर 62 से पहले वाली बदमाशी ना करे।मैंने उसे समझाया कि ‘भाई समय बदल चुका है, अब उत्तर भारत में चाऊमीन समोसा और दक्षिण भारत में सांभर चाऊमीन खाया जाता है, सोच कि जिस देश ने चाऊमीन का ये हाल किया है वो चीन का क्या हाल करेगा।’😄
769
लगता है आपको मोदी सरकार वाला ‘विकास’ समझकर खुंदक निकाली गई है।😄
मैं इसके लिए @Twitter की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। twitter.com/vikasbha/statu…
770
पहले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कूटनीतिक और राजनैतिक गतिविधियों में केवल लाल क़िला और ताजमहल ही ज़्यादा दिखाई देते थे। चलो, अब कम से कम देश की बाक़ी ऐतिहासिक धरोहरें भी दिखाई देने लगी हैं।🇮🇳
771
हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, निर्भर करता है कि आपको कौन सा दिखा। जिन्हें पॉलीथिन के ख़तरे पता होने के बावजूद कभी अपने आस-पास बिखरी पॉलीथिन नहीं दिखती थी और जो आज भी रोज़ पॉलीपैक वाला दूध पी रहे हैं उन्हें ये दिख गया कि पीएम के हाथ में और बीच पर लगी लाइट्स में पॉलीथिन लगी है।😄
772
प्याज़ और टमाटर के दामों में आग़ लगी पड़ी है, ऑटो सेक्टर में मंदी छाई है, पैट्रोल और डीज़ल के रेट बढ़ते जा रहे हैं, रोज़गार हैं नहीं, जीडीपी औंधे मुँह गिर रही है और इस सबसे के बावजूद भी लोग मल्टीप्लेक्स में दबा के फ़िल्में देख रहे हैं। ये तो सच में तौबा-तौबा का मक़ाम है।
773
मुझे क्या पता था कि स्कूल और कॉलेज बंक करके ट्यूशन की फ़ीस के पैसों से मैंने जितनी भी फ़िल्में देखी हैं उतना ही इस देश की इकॉनॉमी को मज़बूत किया है। आज मैं उस अपराधबोध से मुक्त हो गया हूँ और देश के प्रति अपने बहुमूल्य योगदान को याद करके मेरा सीना छप्पन इंच का हो गया है।😄
774
अगर आपको लगता है कि हिन्दुस्तान का मीडिया बेवजह हिन्दुस्तान-पाकिस्तान करता रहता है तो ये वीडियो आपके लिये है।👇🏼
775
लगता है पाकिस्तान ने हिन्दुस्तान में अपने जिहादियों को इस मिशन पर लगा भी दिया है। विश्वास ना हो तो इस वीडियो के जवाब में आ रहे कुछ कमेंट्स पढ़ लीजिए।