Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

726
झंडे पर चाँद होने से कुछ नहीं होता, चाँद पर झंडा होना चाहिए.😄 #Chandrayan2 #ChandPerJaiHo
727
सपने भले ही सोते हुए देखे जाएं लेकिन वो पूरे तभी होते हैं जब आप जागते हैं और आज रात एक बहुत बड़ा सपना पूरा होने वाला है तो जागिएगा पूरी रात स्टूडियो से मेरे, @isro से @awasthis , @Madrassan_Pinky , @ReporterAnkitG और तमाम एक्सपर्ट्स के साथ सिर्फ़ @ABPNews पर रात 10 बजे से लगातार.
728
हज़ारों किलोमीटर का सफ़र तय करके मैं अपनी गाड़ी से गंतव्य तक तो पहुँचा लेकिन मुझे पार्किंग नहीं मिली तो क्या मेरा सफ़र अधूरा रह गया? तो क्या मैं गंतव्य तक नहीं पहुँचा ? तो क्या मैं फ़ेल हो गया? नहीं, बिलकुल नहीं. बधाई @isro 💐 #ChandPerJaiHo #Chandrayan2
729
जो विज्ञान के पेपर में या तो फ़ेल हुए हैं या हमेशा ग्रेस मार्क्स से पास होते आए हैं वो #Chandrayaan2 मिशन की कॉपियाँ जांच रहे हैं.😄
730
अगर आप ज़िंदगी में जीतने से पहले कभी नहीं हारे, केवल तभी आप #Chandrayan2 पर कोई नकारात्मक टिप्पणी करने के हक़दार हैं.
731
37 फ़ीसदी नंबर लाने की बात कहकर कोई छात्र 99.99 फ़ीसदी नंबर ले आए तो उसकी पीठ ऐसे ही थपथपाई जानी चाहिए. #isropargarvhai
732
Dear ‘Napakistan’ ke Dear Napak mantri Mawad Bhai mujhe abhi tak lagta tha ki apke naam ke aagey lage ‘Ch’ ka matlab Chaudhary hai lekin apne aaj khud hi bata diya ki apke naam me lagey ‘Ch’ ka Asli matlab kya hai.😄 twitter.com/fawadchaudhry/…
733
Apne Cricketer Abdul Qadir ke Janaze me jane ki bajay Tum aadhi raat ko #Chandrayaan2Live dekh rahe they. Hamare mission ki Kamayabi ka issey bada saboot aur kya hoga Mawad Miyan.😄 twitter.com/fawadchaudhry/…
734
आप जैसे ‘डॉक्टरों’ का कोई इलाज नहीं है. twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
735
पहली बात तो ये कि चंद्रयान कोई सँभल या लखनऊ से चुनाव लड़ने के लिए नहीं छोड़ा गया था जो ‘असफल’ हो गया और दूसरी बात रहने ही देता हूँ क्यूँकि वो आपकी समझ में आएगी नहीं.😄 twitter.com/AcharyaPramodk…
736
If you want to understand the situation in Pakistan just switch off your Electric Power Supply for 35 minutes and sit in Dark.😄 twitter.com/HamidMirPAK/st…
737
आप कितनी ही लानतें भेज लें लेकिन देश के वैज्ञानिकों का अपमान करने वाले पत्रकार महोदय का बॉयोडेटा अब तक ना जाने कितने अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन के लिए भेजा जा चुका होगा.😄 twitter.com/nikhildubei/st…
738
चंद्रयान के जवाब में पाकिस्तान ने किया ‘चांदयान’ लॉन्च. सफल लॉन्चिंग के बाद पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री @fawadchaudhry जमकर नाचे. वीडियो जारी.😄
739
उधर चाँद पर विक्रम का पता चल गया है और इधर धरती पर कितने ही ‘बेतालों’ का.😄
740
शुक्रिया शाह महमूद क़ुरैशी.😄 @SMQureshiPTI @ImranKhanPTI @fawadchaudhry @HamidMirPAK
741
जय हिन्द, जय हिन्दी. 🇮🇳
742
प्रिय शशि, तुमसे न हो पाएगा. -तुम्हारी हिंदी. 😄 twitter.com/ShashiTharoor/…
743
जिस देश में आठवीं पास की योग्यता वाली सरकारी नौकरी के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पास वालों की कतारें लग जाती हो उस देश में ये कैसे मान लिया जाए @santoshgangwar जी कि नौकरी की नहीं योग्यता की कमी है ?
744
बेहतर होता कि @Malala संयुक्त राष्ट्र से पाकिस्तान में शांति लाकर ऐसा माहौल बनाए जाने की अपील करतीं जिससे वो वहां अपने घर लौट सकें।
745
तो क्या इस बार दीवाली 8 अक्टूबर को दशहरा के बीस दिन बाद 27 अक्टूबर से दस दिन पहले यानि 18 अक्टूबर को भी है ?😉
746
क़ानून को ठेंगा दिखाने की ऐसी आदत पड़ गई है कि पहले मीटर से नहीं चलते थे अब नियम और कायदे से नहीं चलेंगे। पता है कि नियम और कायदे से चलने पर कोई चालान नहीं है लेकिन क़ानून मंज़ूर नहीं है, हड़ताल करके अपना और दूसरों का नुकसान मंज़ूर है.👎🏼
747
इन तस्वीरों में दीदी के चेहरे पर हर्षातिरेक के भावों को देखकर ये अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है कि वो मोदी और शाह के सामने अपनी पार्टी की बात रख रही हैं या उनकी पार्टी ज्वॉइन कर रही हैं।😄
748
चुनाव आयोग ने कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के दौरान उम्मीदवार प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें लेकिन ये संभव ही नहीं है क्यूँकि ‘प्लास्टिक स्माइल’ और ‘प्लास्टिक फ़ेसेस’ के बिना कोई चुनाव हो ही नहीं सकता।😄
749
‘बेकार भाषण था ट्रंप का। लिंचिंग के बारे में एक शब्द भी नहीं बोले।’ (ट्रंप का भाषण सुनने के बाद एक दिलजले ने फ़ोन करके कहा)😄 #हाउडी_मोदी
750
सुना है पाकिस्तान में इस समय चौधरी फ़वाद इमरान खान के शरीर पर बरनौल लगा रहा है, शेख़ रशीद फ़वाद के शरीर पर बर्फ़ मल रहा है, जनरल बाजवा रशीद पर पानी डाल रहा है, हाफ़िज़ सईद बाजवा पर कंबल डाल रहा है और मसूद अज़हर ख़ुद डायपर पहनने के बाद हाफ़िज़ को डायपर पहना रहा है।😄 #हाउडी_मोदी