701
अब जब फ़िल्मों में काम नहीं मिलेगा तो कुछ तो करेंगी ना भाई.😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
702
ज़मानत मिली= न्याय अभी ज़िंदा है.
ज़मानत ख़ारिज= लेकिन लोकतंत्र की हत्या हो गई है.
😄
703
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके मंदी और अर्थव्यवस्था पर स्थिति साफ़ करके सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं. उम्मीद है कि अब मुझे ये कहकर ट्रोल करना बंद किया जाएगा कि ‘मंदी पर भी कुछ बोल ना, अर्थव्यवस्था पर भी मुंह खोल ना.’😄
704
‘जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। तुम भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान चल रहा है।’
🙏🏼जय श्री कृष्णा🙏🏼
705
जो लोग कुछ क्रांतिकारी फ़ैसलों के लिए आपकी कड़ी आलोचना करते थे वो भी आज कह रहे हैं कि आपका जाना राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे अरुण जेटली जी.🙏🏼
706
समझ नहीं आ रहा कि 370 हटने के बाद से अब तक जो भी पत्रकार कश्मीर को कवर करने गए जब उनके साथ अभी तक पुलिस ने किसी भी तरह की बदसुलूकी नहीं की तो जो पत्रकार राहुल गांधी के साथ वहां पहुँचे उनके साथ पुलिस ने बदसुलूकी क्यूँ की ? 🤔
707
कश्मीर में शांति का सबूत मांगने वालों की तसल्ली के लिए अब सरकार को अख़बारों में ‘कश्मीर में शांति है’ शीर्षक से एक विज्ञापन छपवा देना चाहिए क्यूँकि वैसे भी आजकल लोग ख़बरों से ज़्यादा विज्ञापनों पर भरोसा कर रहे हैं.😄
708
मेरा ख़्याल है कि सिर्फ़ सामान लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल में आने वाली पॉलीथिन और प्लास्टिक बैग की रोकथाम के अलावा जब तक दूध के पॉलीपैक और पानी वाली प्लास्टिक की बोतलों का कोई विकल्प नहीं तलाशा जाता तब तक #SayNoToSingleUsePlastic मिशन अधूरा ही रहेगा @narendramodi जी.🙏🏼
709
मारा तो इतनी ज़ोर से है पीएम मोदी ने जैसे वो ट्रंप का हाथ ना हो, इमरान खान का गाल हो.😄
710
जब इमरान कह रहे थे कि बालाकोट में कोई हमला नहीं हुआ तो यहां कुछ लोग उनके बयान का हवाला देकर हमले के सबूत मांग रहे थे लेकिन आज जब वही इमरान दुनिया को बता रहे हैं कि भारत बालाकोट जैसा हमला दोबारा कर सकता है तो बालाकोट हमले के सबूत मांगने वाले कश्मीर में शांति के सबूत मांग रहे हैं.
711
वही हुआ जिसका डर था. अभी एक मित्र ने बदहवासी में फ़ोन किया और बोला, भाई पता करो शायद प्रयागराज में भी अराजकता का माहौल है. बमरौली सैनिक हवाईअड्डे पर उतरकर जैसे ही मैंने सेल्फ़ी लेने के लिए मोबाइल निकाला, सुरक्षाकर्मियों ने मुझे वहां से खदेड़ दिया. ये लोग पक्का कुछ छिपा रहे हैं.😄
712
इस विज्ञापन को मच्छर के दृष्टिकोण से देखना होगा, फिर अजीब नहीं दिखेगा.😄 twitter.com/ParitoshChoube…
713
विडंबना देखिए कि आज सरकार आरबीआई से 1 लाख़ 76 हज़ार करोड़ रुपए ले रही है और 2008 में टूजी स्पैक्ट्रम घोटाले से देश के राजस्व को 1 लाख़ 76 हज़ार करोड़ का ही नुकसान हुआ था.😉
714
आपकी पसंदीदा तो चाऊमीन फ़्लेवर चाय है ना जो आप अज़ीनोमोटो साल्ट डालकर बनाती हैं. वो बताना भूल गईं आप.😄 twitter.com/chitraaum/stat…
715
कश्मीर मामले पर राहुल गांधी ने यू-टर्न भी ऐसी जगह से लिया है जहाँ बोर्ड लगा होता है कि ‘आगे रास्ता बंद है’.😄
716
सुना है कल फ़वाद चौधरी का पेट ख़राब हो गया था और वो रात भर मिसाइलें छोड़ते रहे.😄
717
रवीश कुमार ने कहा कि ‘कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और कश्मीर को लेकर पाक का रवैया गैरजिम़्मेदाराना हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति है लेकिन पाकिस्तान वहां हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है’.
कंफ्यूज़ मत होइए ये सब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है.😄
718
GDP पिछले पांच सालों में अपने निचले स्तर 5 फ़ीसदी पर पहुंच गई है लेकिन इस बात से परेशान होने वालों से ज़्यादा संख्या इस बात से ख़ुश होने वालों की है.
719
सबसे पहले मीडिया ने ही बताया कि GDP कम हो गई लेकिन मीडिया को ही गाली दे रहे हैं कि देश में आर्थिक संकट है और तुम भारत-पाक दिखा रहे हो. अरे, पाक रोज़ एटमी हमले की धमकी दे रहा है. GDP तो ठीक हो ही जाएगी नहीं तो सरकार जाएगी लेकिन अगर पाक ने एटमी हमला कर दिया तो GDP का करोगे क्या ?😄
720
वो तो गनीमत रही कि रोशनदान की चौखट, दीवार की सन और दरवाज़े की ओट से छिपकर कश्मीरियों पर ज़ुल्म होता देखने के दौरान हिन्दी फ़िल्म के सीन की तरह इन मोहतरमा के हाथ या पैर से लगकर कोई फूलदान या शो पीस नहीं गिरा. वरना ये सब होता देखने के बाद ये ख़ुद सही-सलामत कैसे लौट पातीं.😄 twitter.com/RanaAyyub/stat…
721
बजरंग दल और बीजेपी ISI से पैसा लेते हैं ये बात दिग्गी राजा को बताई किसने होगी? बजरंग दल और बीजेपी ने या ISI ने?😄
722
‘पहले सुना था ज़िंदगी बस आने और जाने का नाम है,
मगर अब तो ये फ़क़त भुगतान और जुर्माने का नाम है!’
😄
723
‘गुरू गोविंद दोऊ खड़े अपना सिर खुजलाए,
चेला घंटों से खड़ा मोबाइल में सिर झुकाए!’
😄
#शिक्षक_दिवस
725
अरे कश्मीर के छोड़िए, पूरे देश में कितने बुरे हालात हैं वो देखिए. ड्राइविंग लाइसेंस बनावाने के लिए मारामारी मची है, पॉल्यूशन चैक के लिए नोटबंदी वाली एटीएम की लाइनों से ज़्यादा लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं और अपना सिर बचाने के लिए लोगों को हेलमेट पहनने पड़ रहे हैं.😄