Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

651
रोहित शर्मा, विराट कोहली और के एल राहुल से अच्छा बल्ला तो अपना आकाश विजयवर्गीय चला लेता यार.😄 #IndVsNew
652
#TeamIndia  18 रन से सेमी फ़ाइनल हार गई मतलब ये कि रोहित, विराट और राहुल एक-एक रन के बजाए अगर सात-सात रन भी बना लेते तो हम वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में होते.😄 #IndVsNZ
653
ये सही है कि पढ़ेंगे बच्चे तभी तो आगे बढ़ेंगे बच्चे लेकिन अपने वज़न से भी ज़्यादा भारी बस्ते लेकर बस और स्कूल की सीढ़ियाँ कैसे चढ़ेंगे बच्चे ? @DrRPNishank @PMOIndia
654
मेरी भविष्यवाणी- न्यूज़ीलैंड जीतेगा वर्ल्ड कप. #WorldCup2019
655
मेरे ख़्याल से सुपर ओवर की बजाए दोनों ही टीमों को विजेता घोषित किया जाना चाहिए. #WorldCupfinal
656
अंतर्राष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव पर भारत को मिली बड़ी जीत को पाकिस्तान के तारिक़ पीरज़ादा पाकिस्तान की जीत बता रहे हैं. उनकी बेहयाई देख कर मेरा मन कर रहा है कि उनका नाम पीरज़ादा से बदलकर कुछ और कर दूँ.😄
657
कुमारस्वामी 99 पर आउट.😄
658
रावण ने भी मरने से पहले ‘जय श्री राम’ बोला था. मतलब ‘जय श्री राम’ में असहनशीलता देखने वाले रावण से भी गए बीते हैं.😄
659
आज़म संसद में महिला सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं और अखिलेश भैया संसद में आज़म का बचाव कर रहे हैं. चलो अच्छा है जो ये दिन देखने के लिए डिंपल भाभी संसद में हैं ही नहीं.😉
660
मूर्तियां दूध पी रही हैं या नहीं इसका तो पता नहीं लेकिन इतना ज़रूर पता है कि ग़रीबी में भूख़ से बिलखते बच्चे ज़रूर दूध पी लेंगे. यक़ीन नहीं आता तो पिलाकर देख लीजिए.🙏🏼
661
तड़ाक तड़ाक तड़ाक.😄 #TripleTalaqKaTheEnd
662
पंडित जी आपने ज़ोमैटो से खाना ऑर्डर ही क्यूं किया, आपका काम तो घास खाकर ही चल जाता.😄 twitter.com/Amit_shukla999…
663
बेगानी शादी में @HamidMirPAK दीवाना.😄 twitter.com/HamidMirPAK/st…
664
सूजी है क्या? अगर है तो हलवा बनाकर खाइए ना.😄 #KashmirHamaraHai
665
एक रेमन मैगसेसे ग़ुलाम नबी आज़ाद को भी दे दिया जाना चाहिए अब.😄
666
जिन्हे आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन दिखाई दे रहा है वो दरअसल आईने में अपना ही चेहरा देख रहे हैं.😄 #Kashmir
667
बारिश में ग्रेटर नौएडा की पैरामाउंट गोल्फ़ोरेस्ट सोसायटी जलजमाव से नर्क बन जाती है. सिल्ट, गंदगी और तमाम बीमारियाँ बहकर घरों तक आती हैं. बिल्डर से लेकर कस्टमर केयर तक कोई सुनने वाला नहीं. वॉटर हार्वेस्टिंग तो छोड़िए जलनिकासी तक का कोई ठोस इंतज़ाम नहीं है.@PMOIndia @MoHUA_India
668
जो भारत से युद्ध में शहीद हुए अपने जवानों की डेड बॉडी तक लेने से इंकार कर देता है उस पाकिस्तान की सेना का चीफ़ जनरल बाजवा कह रहा है कि कश्मीर के लोगों की मदद करने के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे.😄
669
क्या कश्मीर में सिर्फ़ मुसलमान रहते हैं, नहीं, वहां जैन भी हैं, सिख भी है और बाक़ी अल्पसंख्यक समुदाय भी रहते हैं फिर अल्पसंख्यकों को दबाने की दुहाई देकर केवल मुसलमानों का ही नाम क्यूँ लिया जा रहा है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है- @AmitShah
670
जिस सेना ने अपने ऊपर पत्थर बरसा रहे पत्थरबाज़ों को अपने वाहनों से कभी ख़रोंच तक नहीं आने दी. जिस सेना ने कश्मीर की बाढ़ में एक कश्मीरी तक को नहीं बहने दिया. उस सेना से अचानक कश्मीर, कश्मीरी और कश्मीरियत को ख़तरा कैसे हो सकता है? कौन देगा जवाब? है कोई?
671
कल तब जो कहते थे कि कश्मीर में पत्थरबाज़ पैसे लेकर पत्थर नहीं फेंकते बल्कि वो आज़ादी की लड़ाई लड़ते हैं, वो आज कह रहे हैं कि कश्मीर में पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हैं.😄
672
आज रात 8 बजे देश के नाम मोदी के संबोधन के लेकर हिन्दुस्तान से ज़्यादा पाकिस्तान में खलबली है कि मोदी आज कहीं ये ना कह दें कि आज रात 12 बजे के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट ‘पाकिस्तान’ में प्रचलन में नहीं रहेंगे.😄
673
कुछ आम लोग कह रहे हैं कि कुछ ख़ास लोगों ने कभी अपने सबसे ख़ास रहे प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न मिलने पर बधाई नहीं दी. अरे भाई, प्रणव दा को भारत रत्न मिला है कोई रेमन मैगसेसे थोड़े ही मिला है जो बधाई दें.😄
674
मेरे एक मित्र आज कश्मीर से लौटे हैं. बता रहे हैं कि अब अफ़ज़ल वहां हर घर से तो नहीं निकल पा रहा लेकिन हाँ, अपने घर से निकल भी रहा है और शाम को सुरक्षित अपने घर लौट भी रहा है. बाक़ी सब फ़र्स्ट क्लास है.😄
675
मुझे भरोसा है कि लगातार पांच दिन राम मंदिर मामले की सुनवाई के लिये तैयार ना होने के पीछे मुस्लिम पक्ष की कोई ग़लत मंशा नहीं रही होगी, दरअसल तीन तलाक़ और 370 का मामला बैक-टू-बैक निपट जाने के बाद शायद वो ये कहना चाह रहे होंगे कि ‘अबे, बच्चे की जान लेगा क्या?’😄