601
लो हो गया न्याय.😄
602
ग्राउंड ज़ीरो से मेरा #औचकभौचक ,ख़बर और आंकलन देखकर जो लोग मुझ पर थूक रहे थे उन्हे अहसास हो गया होगा कि वो दरअसल मुझपर नहीं बल्कि आसमान की तरफ़ मूंह करके थूक रहे थे.😄
603
जिन पत्रकारों को मोदी की सुनामी दिख रही थी वो तो पत्तलकार और दलाल थे लेकिन जो पत्रकार ग्राउंड ज़ीरो से मोदी के ख़िलाफ़ जनादेश की आशंका के दस्तावेज़ लेकर लौटे थे, वो कौन थे अब ये भी तय होना चाहिए. होना चाहिये कि नहीं होना चाहिए ?😄
604
उन्होने चश्मा खोजने और लगाने में बहुत देर कर दी.😄 twitter.com/sardanarohit/s…
605
वैसे जिनके लिए रात क़त्ल की होती है उनका सुबह साँस ले पाना मुमकिन ही नहीं है.😄 twitter.com/ppbajpai/statu…
606
‘गोपियाँ भी लगा नहीं पाईं बेड़ा पार,
बहुत बुरी पड़ी है रे कन्हैया कु मार !’
😄
607
तब मेरे इस ट्विट का कुछ लोगों ने मज़ाक उठाया था और इस समय ख़बर ये है कि @smritiirani पंद्रह हज़ार वोटों से आगे चल रही हैं.
608
देशी शराब का ठेका, ठंडी बियर की दुकान, इंग्लिश वाइन शॉप, दारू का अड्डा, डाँस बार और पांच सितारा होटल का मयख़ाना ‘ग्राउंड ज़ीरो’ नहीं होते.😄
609
अमित शाह- मोटा भाई ये देखो ‘मेड इन मंदसौर’ मोबाइल.
मोदी- हाहाहाहाहा.
😄 twitter.com/MajorPoonia/st…
610
मैं अपने शो की लगभग हर डिबेट में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं से कहा करता था कि साइकिल पर दो सवारी बैठ जाएं तो उसकी रफ़्तार वैसे ही कम हो जाती है और आपने तो साइकिल पर हाथी को बिठा लिया है.😄
611
-इससे पहले किसी के चाहने से कुछ नहीं हुआ.
-हुआ वही जो राहुल ने चाहा.
-फिर हार के बाद राहुल ने इस्तीफ़ा देना चाहा.
-सबने कहा हम नहीं चाहते राहुल इस्तीफ़ा दें.
-राहुल ने कहा- ठीक हैं, जैसा आप सब चाहें.
😄
612
कुल मिलाकर सीडब्ल्यूसी की बैठक में हार की समीक्षा की गई और नतीजा ये निकाला गया कि ‘हुआ तो हुआ’.😄
613
इंसान ज़हरीले साँपों को कभी नहीं काटता लेकिन ज़हरीले साँप हमेशा इंसानों को काट लेते हैं. पता है क्यूं ? क्यूँकि जहरीले साँपों को लगता है कि कहीं इंसान उन्हे पहले ना काट ले. अब जिसमें जितना अक्ल होगी उतना ही सोचेगा ना. क्यूँ ?😄 twitter.com/waglenikhil/st…
614
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में असंतुलन तो कई बार देखा है लेकिन राजनैतिक विक्षोभ के चलते टीवी डिबेट्स में असंतुलन पहली बार देख रहा हूँ क्यूँकि सपा, बसपा और कांग्रेस तो अपने प्रवक्ता दे नहीं रहे और संबित पात्रा हर चैनल के लिए हर समय उपलब्ध हैं.😄
615
कुछ लोगों की जलन चार दिन बाद भी कम नहीं हो रही क्यूँकि उनका इलाज ही ग़लत हुआ है, दरअसल उनकी आग पूरी तरह बुझी नहीं और उसपर बरनौल लगाने की सलाह दी गई जबकि ज़रूरी ये था कि उनकी आग पूरी तरह बुझाने के लिए पहले उनपर कंबल डालकर ज़ोर-ज़ोर से उन्हे कूटा जाता फिर बरनौल लगाई जाती.😄
616
अगर असहिष्णुता का यही आलम रहा तो वो दिन दूर नहीं जब बकरे और मुर्ग़े भी हलाल होने पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराएँगे, आंदोलन करेंगे, राजनैतिक पार्टी बनाएंगे, गठबंधन करेंगे और फिर मोदी से इस्तीफ़ा माँगेंगे.😄
617
आज शपथ लेते हुए जब मोदी बोलेंगे कि ‘मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी शपथ लेता हूं’, तो कई लोगों को लगेगा वो उन्हे गाली दे रहे हैं. शर्त लगा लीजिए.😄
618
दिल्ली में पारा बहुत गर्म है. कहीं से अगर धुँआ उठता देखें या कहीं कुछ सुलगता देखें तो बिना किसी भी तरह की देर किए 101 डायल करें.😄
619
यार ये जो आवारा कुत्ते हर किसी गाड़ी के पीछे भौंकते हुए भागते हैं और फिर कुछ दूर जाकर ये सोचकर रुक जाते हैं कि उन्होने उस गाड़ी को खदेड़ दिया है उन्हे कौन और कैसे समझाए कि वो बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी में जी रहे हैं.😄
620
ये क्या हुआ?,
कैसे हुआ?,
कब हुआ?,
क्यूँ हुआ?,
कि जुदा हो गए बुआ और बबुआ.
हुआ तो हुआ.😄
621
सुना है ख़ान मार्केट में आजकल एके हंगल की आत्मा भटक रही है और चारों तरफ़ से वहां बस एक ही आवाज़ आ रही है कि ‘इतना सन्नाटा क्यूँ है भाई?’😄
622
बहनजी ने गेस्टहाउस कांड का बदला आज लिया है.😄 twitter.com/IMinakshiJoshi…
623
ट्विंकल शर्मा की हालत देखकर कलेजे नहीं फटे लेकिन धोनी के दस्ताने देखकर दस्त लग गए. शर्मनाक.
624
अब तक सिर्फ़ आतंकवाद का ही कोई धर्म नहीं था लेकिन अब तो बलात्कार का भी कोई धर्म नहीं रहा.
625
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे मैदान पर विराट कोहली और धोनी नहीं बल्कि अमित शाह और मोदी खेल रहे हों.😄