Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

626
मतलब जब हैकर जब मेरा अकाउंट हैक नहीं पाया तो उसने अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक लिया.😄 twitter.com/anuraagmuskaan…
627
वहां विमान का मलबा मिला है और यहां आपके दिमाग़ का कचरा. twitter.com/HardikPatel_/s…
628
अगर आप प्रचंड गर्मी से परेशान हैं तो ठंडक की तलाश में पहाड़ों पर बिलकुल मत जाइएगा क्यूँकि वहां तो लंबे-लंबे जाम लगे हुए हैं. आप तो पश्चिम बंगाल चले जाइए और वहां जाकर ज़ोर से बस ‘जय श्री राम’ बोल दीजिए. फिर देखिएगा, फ़ौरन वहां की पुलिस ख़ुद आकर आप पर पानी की बौछार करने लगेगी.😄
629
बेटे ने टॉस जीता, बाप मैच जीतेगा.😄 #HappyFarthersDay
630
बल्ला और बंदूक़ चलाने में फ़र्क होता है.😄
631
बोला था ना.😄 twitter.com/anuraagmuskaan…
632
कांग्रेस कह रही है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राहुल मोबाइल पर हिंदी के शब्दों का मतलब ढूँढ रहे थे लेकिन जब पुलवामा हमले के शहीदों को श्रृद्धांजलि दी जा रही थी राहुल तब भी मोबाइल में थे. पता नहीं वो पुलवामा, हमला, शहीद और श्रृद्धांजलि में से किस शब्द का मतलब ढूँढ रहे थे?🤔
633
वैसे जवानों के साथ कुत्तों के योग करने वाली आर्मी डॉग यूनिट की तस्वीर ‘New India’ की ही तस्वीर है जो ये बताती है कि देश के बाहरी दुश्मनों के लिए अगर इंडियन आर्मी है तो देश के अंदरूनी दुश्मनों के लिए आर्मी डॉग यूनिट के कुत्ते ही काफ़ी हैं.
634
बिहार में चमकी बुखार की वजह से डेढ़ सौ से ज़्यादा बच्चों की जान अगर चुनाव से पहले गई होती तब भी क्या पीएम और सीएम इस मामले पर चुप रहते ?
635
भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच चल तो वन डे रहा है लेकिन खेल किसी टेस्ट मैच की तरह चल रहा है और स्कोर ट्वेंटी-ट्वेंटी जैसा बन रहा है.😄
636
हिन्दुस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान का पाकिस्तान बना दिया.😄
637
‘परिजन समाज पार्टी’.😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
638
लोग सोचते थे की आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान के बाद कौन खान आएगा जो आते ही इनकी तरह हिट हो जाएगा और देखिए ‘आरिफ़ मोहम्मद खान’ आ गए.😄
639
कमज़ोर पर वार नहीं करना चाहिए. पहले तो विपक्ष को जनता से पिटवाया और अब ख़ुद भी पीट रहे हैं मोदी.😄
640
अफ़ग़ानिस्तान जैसी नौसिखिया टीम से जीत के बाद पाकिस्तान का ख़ुशी से पगला जाना बताता है कि पाकिस्तान कितनी कमज़ोर टीम है.😄
641
गेंदबाज़ों की पिटाई देखकर लग रहा है कि कल रात टीम इंडिया ने भी पिज़्ज़ा बर्गर खाया है.😄 #IndVsEng
642
भारत ने पाकिस्तान को 31 रन से हराया.😄 #IndVsEng
643
ज़ाहिरा वसीम को फ़िल्मों में भले ही अपना भविष्य नज़र ना आया हो लेकिन फ़िल्मी दुनिया से पलायन के उनके ऐलान ने उनके लिए तमाम राजनैतिक पार्टियों में सुनहरे भविष्य के दरवाज़े ज़रूर खोल दिए हैं.😉
644
हमारा है. twitter.com/RubikaLiyaquat…
645
दिल्ली में अभी तक एक बूँद भी बारिश नहीं हुई है. लगता है किसी ने इंद्रदेव के कान भर दिए हैं कि प्रभु दिल्ली में रहने दीजिए वहां तो पहले से ही पानी मुफ़्त है.😄
646
आज बजट है. विडंबना देखिए कि हम हर साल बजट से एक ही तरह की उम्मीद लगाते हैं. साल 2006 और 2007 में बजट पर ‘अमर उजाला’, ‘नवभारत टाइम्स’ और ‘हिन्दुस्तान’ में छपे मेरे व्यंग्य देखिए. ज़ूम करके पढ़िए अफ़सोस नहीं होगा.😄
647
‘सत्यहिँदी’ का संपादक होकर जब आप ये सवाल अंग्रेज़ी में पूछ सकते हैं तो किसी और को क्या दोष देना?😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
648
बेटियाँ मॉनसून की पहली बारिश का स्वागत कर रही हैं.🌨
649
टीम इंडिया आज सेमी फ़ाइनल खेल रही है. कोई बड़ी बात नहीं कि फ़ाइनल भी खेले और जीते भी लेकिन लीग मैच में मिली एक हार के लिए ‘भगवा’ जर्सी को ज़िम्मेदार बताने वाले ये भूल गए कि टीम इंडिया की जर्सी पर इंडिया के अलावा खिलाड़ी का नाम और नंबर ‘भगवा’ से ही लिखा होता है. #IndVsNewZealand
650
गिलानी खाए हिन्दुस्तान की और गाए पाकिस्तान की ये तो लाज़मी है, बाक़ी फ़ोन रखो बेटा क्यूँकि कॉल वेटिंग में आज़मी है.😄