551
2016 से पहले और बाद में हुई सर्जिकल स्ट्राइक में बस इतना ही फर्क है की 2016 के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सेना को छोड़कर सब मांग रहे हैं और 2016 से पहले हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सब के साथ सेना भी मांग रही है.😄
552
-‘हम आर्मी का इस्तेमाल नहीं करते’.
-तो क्या दुश्मन पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए डॉ डैंग, शाकाल, लँगड़ा त्यागी, छप्पन टिकली और गैंडास्वामी गए थे?
😄
553
मेरी सोसायटी में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. दिन-रात झुंड बनाकर बस भौंकते रहते हैं. जानवरों की संस्था से मदद माँगो तो कहते हैं आपकी सोसायटी के डॉग लवर्स ने ही इन्हें सिर पर चढ़ा रखा है हम क्या करें. इस समस्या का कोई इलाज नहीं है सिवाए कान में रुई डालकर सोने के.😄
554
ये सवाल भी आईएएस के इंटरव्यू में पूछा जाना चाहिए कि बड़ी बहन लता मंगेशकर को लोग लता दीदी और छोटी बहन आशा भोंसले को आशा ताई क्यूँ कहते हैं.😄
555
आतंकियों को सम्मानसूचक संबोधन देने की ग़लती हमेशा नेताओं से ही क्यूँ होती है? कभी किसी आम आदमी से तो ऐसी ग़लती भूल कर भी नहीं हुई.🤔
556
पारिवारिक झगड़े राजनीति में फ़ायदा कम और नुकसान ज़्यादा पहुँचाते हैं. इतिहास गवाह है. twitter.com/UtkarshSingh_/…
557
पहले लोग दूसरों के कंधे पर रखकर बंदूक़ चलाते थे, अब ट्विट पर रखकर चलाते हैं.😄
558
नर्सरीवाले ने ये कहते हुए आम का पौधा दिया था कि इसपर दो साल में आम आ जाएंगे लेकिन पहले ही साल पत्तों में कीड़े लग गए और तीसरे साल जड़ों में दीमक और इस बार पाँचवे साल उसपर फूल आए भी तो बंदरों ने तोड़ दिए. फलदार पेड़ों को दीमक, कीड़ों और बंदरों से बचाना भी एक बड़ी चुनौती है. है ना?
559
हाहाहाहा... और तथाकथित लिबरल और सैक्यूलर गैंग इन्हें प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ फ़ौजियों की बग़ावत का झंडाबरदार बताकर हाय-हाय करते नहीं थक रही थी.😄 twitter.com/vikasbha/statu…
560
दोस्तों के साथ हूँ, स्कूली यादें ताज़ा हो रही हैं कि जब किसी ग़लती पर टीचर थप्पड़ मार देता था और हम घर में आकर शिकायत करते थे तो पापा एक और थप्पड़ लगाते हुए कहते थे कि टीचर में कमी निकालने की बजाए अपनी कमी दूर करो. बच्चे तो वही हैं लेकिन अब ना वो टीचर रहे और ना ही वो पापा लोग.😄
561
हाँ लेकिन लोगों को कोई बहुत ज़्यादा शिकायत नहीं है. अरे जब ये देश किसी मौसम की परवाह किए बिना जियो का फ़्री सिम पाने के लिए घंटों लाइन में खड़ा हो सकता है तो ये तो देश के भविष्य का फैसला करने के लिए लाइन लगाने का मामला है.😄 twitter.com/chitraaum/stat…
562
EVM से कोई छेड़छाड़ नहीं होती दरअसल वोट मांगने जिस भी पार्टी का नेता आता है जनता सबसे यही कहती है कि हमारा वोट तो बस आप ही को जाएगा और नेताजी को लगता है की वाह, अब तो मेरी जीत पक्की है लेकिन जनता वोट किसी एक को ही देती है और बाक़ियों को लगता है कि EVM के साथ छेड़छाड़ हो गई.😄
563
राममनोहर लोहिया जी को कितनी जल्दी भूल गईं आप. twitter.com/pankhuripathak…
564
मोदी जी मेरे प्यार से बच नहीं सकते- राहुल गांधी
#RahulOnABP
565
पहले की और अब की महाभारत में बस इतना सा फर्क है कि पहले वाली में दुर्योधन और दुशासन के अलावा उनके बाकी अठ्ठानवे भाईयों के नाम कोई नहीं बता सकता था और अब वाली में अर्जुन के अलावा कोई उसके बाकी चार भाईयों के नाम नहीं बता सकता.😄
566
एक तरफ़ राहुल गांधी कह रहे हैं कि मोदी जितनी नफ़रत देंगे हम उन्हे उतना ही प्यार देंगे और दूसरी तरफ़ प्रियंका मोदी की तुलना दुर्योधन से कर रही हैं और संजय निरूपम ने मोदी को औरंगज़ेब और अमित शाह के साथ मोदी की जोड़ी को रंगा-बिल्ला की जोड़ी कहा है.
567
यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन पर बोलते हुए @nitin_gadkari ने गीत का मुखड़ा सुनाया कि ‘जब भी जी चाहे नई दुनिया बसा लेते हैं लोग, एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं लोग’.
#ShikharSammelan2019
568
हिप्पोक्रेसी बीमारी की लास्ट स्टेज पर ना दवा काम आती है और ना ‘दुआ’.😄 twitter.com/iAnkurSingh/st…
569
Roohafza can not be found at the liquor shop Sir. Go and find a grocery shop or the Daily Needs store, there you will get Roohafza for sure.😄 twitter.com/ShekharGupta/s…
570
बड़े-बुज़ुर्ग सही कहा करते थे की आप जैसे ख़ुद होते हैं आपको सब वैसे ही दिखाई देते हैं. कहावत भी है कि ‘जग कैसा, कि मुझसा’. समझ तो गए ही होंगे आप ?😄
571
इस बार के चुनाव में एक बात और बेहद दिलचस्प है कि जो कथित महारथी पिछली बार बुरी तरह चुनाव हार गए थे वो इस बार चुनाव लड़ रहे कथित महारथियों के स्टार प्रचारक बनकर उन्हे चने के झाड़ पर चढ़ा रहे हैं.😄
573
आधे घंटे तक जब मैं ये सुन-सुन कर पक गया कि इन पांच सालों में ये हुआ, इन पांच सालों में वो हुआ तो अपनी राय माँगे जाने पर मैंने बस तीन शब्द कहकर बहस ख़त्म कर दी कि ‘हुआ तो हुआ’.😄
574
तो लगभग तय हो चुका है कि तेईस मई को अगर बीजेपी हारी तो मोदी ज़िम्मेदार होंगे और कांग्रेस हारी तो ‘ख़राब हिन्दी’.😄