Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

501
टूटी शादी परेशान हैं दूल्हा से लेकर साढ़ू, हनीमून से पहले कैसे हाथ में ले लें झाड़ू ? जोगीरा सारा... रा... रा...! 😄
502
राम दुआरे तुम रखवारे होत न आज्ञा बिनु पैसारे सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रच्छक काहू को डर ना आपन तेज सम्हारो आपै तीनों लोक हाँक तें काँपै भूत पिसाच निकट नहिं आवै महाबीर जब नाम सुनावै जय हनुमान 🙏🏼
503
सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते और आप तो दोपहर को ही लौट आईं हैं @priyankac19 जी. 😄 नए राजनैतिक सफ़र के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएँ.💐
504
अगर राहुल गांधी ‘शिव भक्त’ हो सकते हैं तो क्या प्रियंका चतुर्वेदी ‘शिव सैनिक’ भी नहीं हो सकतीं हैं ?😄
505
ये सच है की पिछले पांच सालों में देश के आर्थिक हालात बहुत ज़्यादा ख़राब हो गए हैं, वरना इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ की एक भिखारी ने दूसरे भिखारी से भीख माँगी हो.😄
506
काश! प्रार्थना में लीन श्रद्धालुओं को निशाना बनाने वालों का भी कोई धर्म होता.😔
507
सही आंकलन है आपका. मधेपुरा में मैं दो दिन रुका था और इस दौरान वहां के लोगों ने बताया पप्पू यादव ने अपने दिल्ली वाले घर को भले ही शरणार्शी कैंप और अस्पताल बना रखा हो लेकिन मधेपुरा में वो ऐसी कोई भी सुविधा विकसित कर पाने में विफल रहे हैं. इस बार लोग उनके झाँसे में नहीं आने वाले. twitter.com/manojkumarmuku…
508
आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का ही ख़ौफ़ हैं शायद जो श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों की अभी तक किसी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
509
ये फ़िल्मों में नहीं चल पा रहीं तो सोच रही हैं किसी तरह ट्विटर पर ही चल जाएं.😄 twitter.com/maliniawasthi/…
510
@airvistara ने @GeneralBakshi का ये फ़ोटो ट्विट करके उन्हे उतना सम्मान नहीं दिया जितना बाद में उसे डिलीट करके उन्हे अपमानित कर दिया. क्या नफ़रत का ज़हर ज़मीन से पैंतीस हज़ार किलोमीटर ऊपर तक फैल चुका है? या फिर इसकी कोई और वजह है? कौन बताएगा? बेहद शर्मनाक.👎🏼
511
माँ जब झलनी से आटा झानती थी तो जो छन जाता था उसकी रोटी बन जाती थी और जो बच जाता था वो भी गाय-भैंसों के काम आ जाता था लेकिन अब तो ज़िंदगी पॉलीपैक बंद आटा जैसी हो चुकी है. #अनुभवसेमिलाज्ञान
512
राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से अपने बयान पर माफ़ी माँगते हुए कहा की मैंने चुनाव की गर्मी में ग़लती से ऐसा बयान दे दिया. राहुल गांधी को ‘चुनाव की गर्मी’ से बचने का तरीक़ा अपने पुराने दोस्त अखिलेश यादव से सीखना चाहिए.😄
513
इतने लोगों की ‘हजामत’ तो जावेद हबीब ने आज तक अपने सैलून में नहीं की होगी जितनों की आज बीजेपी ज्वॉइन करके एक बार में कर दी है.😄
514
मास्साब- बच्चों बताओ ‘ईवीएम में गड़बड़ी हो रही है’, इस पंक्ति में कवि क्या कहना चाह रहा है? बच्चे (सम्वेत स्वर में)- मास्साब, इस पंक्ति के माध्यम से कवि ये कहना चाह रहा है कि ‘आएगा तो मोदी ही’. 😄
515
देखिए @narendramodi जी आपकी सबसे छोटी फ़ैन.👇🏼 twitter.com/manojkumarmuku…
516
बेरोज़गारी का रोना रोने वाले जान लें की मोदी जी को कहीं नौकरी नहीं मिली थी लेकिन आज वो देश के प्रधानमंत्री हैं.😄 #ModiWithAkshay
517
मोदी- मैंने कभी नहीं सोचा था की मैं पीएम बनूँगा. अक्षय- मैंने भी कभी नहीं सोचा था की मैं एक्टर बनूँगा. #ModiWithAkshay
518
ये ग़लत बात है, मोदी जी ने तो कहा था की अब अगली ‘मन की बात’ जून में होगी.😄 #ModiWithAkshay
519
कल तक ‘मैं भी चौकीदार’ कहने वाले उदित राज आज से कहेंगे ‘चौकीदार ही चोर है’.😄
520
लगभग एक महीना बिहार में रहा. विकास की ओर ले जाने वाली सड़कें बननी शुरू हो गई हैं लेकिन विकास की बाट जोह रहे वहां के लोगों से जब-जब पूछा की अभी तक बिहार का उतना विकास क्यूं नहीं हो सका जितना होना चाहिए था, तो हर बार यही जवाब मिला कि ‘यहां त जात के आधार पर न ओट पड़ता है’.🤔 twitter.com/akhileshanandd…
521
लखनऊ वाक़ई में बड़े तहज़ीब का शहर है, यहाँ सड़कों पर जाम भी ‘पहले आप-पहले आप’ के चक्कर में लगता है.😄
522
उन्नाव में आज #कौनबनेगाप्रधानमंत्री की लाइव डिबेट में कांग्रेस ने पूछा की साक्षी महाराज जिस विकास की बात कर रहे हैं वो दिखाई क्यूँ नहीं दे रहा तो साक्षी महाराज ने जवाब दिया की जब सूरज रोशनी देता है तो उल्लू को दिखाई नहीं देता इसमें सूरज का क्या दोष? 🤔
523
मैं समझ गया की प्रियंका गांधी मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी से चुनाव क्यूँ नहीं लड़ रहीं, अरे क्यूँकि राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि हम प्यार से जीतेंगे, नफ़रत से नहीं और लड़ना नफ़रत का ही एक रूप है.😄
524
बहन- ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, भैया मेरे छोटी बहन को ना रुलाना...!’ भैया- ठीक है, तो फिर वादा कर कि तू ‘लड़ेगी’ नहीं. 😄
525
किसी के रोड़ शो में लाखों ख़र्च हो जाएं तो वो लोगों के पैसों की बर्बादी की कहानी है, और कोई शंहशाह शौक़-शौक़ में ताजमहल भी बनवा दे तो वो मोहब्बत की निशानी है! 😄