Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

526
सर आप मोदी को हराने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को दिल्ली बुला रहे हैं लेकिन आप ख़ुद इस बार वाराणसी नहीं गए जबकि पिछली बार आप दूसरे नंबर पर रहे थे. पहले प्रयास में असफ़लता मिलने का मलतब ये नहीं है की आप अगली बार सफल नहीं हो सकते. ये आपसे बेहतर कौन जानता है. ऐसे कैसे हारेगा मोदी? twitter.com/ArvindKejriwal…
527
अभी तक ये सोचकर कि प्रियंका तो लड़ना चाहती थीं लेकिन राहुल ने मना कर दिया, लग रहा था कि इसमें भी पार्टी की कोई रणनीति या दूर की सोच होगी लेकिन सैम पित्रोदा ने ये कह कर की ना लड़ने का फैसला प्रियंका का था, रही सही इज़्ज़त का भी फ़ालूदा कर दिया है.😄
528
मैं तो ये सोच कर हैरान हूँ की अगर आपको भाजपा में टिकट मिल जाता तो ये बात हमें कौन बताता कि भाजपा भगाओ देश बचाओ और फिर देश का ना जाने क्या होता.😄 twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
529
दो मैसेज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हैं कि 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा के मुद्दे पर IPL को साउथ अफ्रीका और यूएई में कराना पड़ा था मगर 2019 में दोनों अपने ही देश में सुचारू रूप से चल रहे हैं और दूसरा ये कि 2014 का सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई अब नहीं रही.
530
जिन्हे बीजेपी, कांग्रेस या किसी और पार्टी की टिकट नहीं मिल रही वो @vivekagnihotri की #TheTashkentFiles की टिकट के लिए कोशिश करके देख सकते हैं. वैसे उसकी भी कोई गारंटी नहीं है क्यूँकि फ़िल्म हाऊसफ़ुल जा रही है.😄
531
फ़िल्मों में भी यही होता था. पूरी फ़िल्म में लगता था शत्रुघ्न सिन्हा हीरो हैं और अंत में वही मेन विलेन निकलते थे.😄
532
कुछ समय पहले राजनीति के एक वरिष्ठ जानकार ने बताया था हार का पूर्वाभास होने पर उल्टे-सीधे बयान जानबूझकर कर दिए जाने लगते हैं जिससे बाद में अपनी हार के लिए, जीतने वाले की क़ाबलियत से ज़्यादा अपने ही बयानों को ज़िम्मेदार ठहराया जा सके.😄
533
आवारा पशुओं को भी वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए.😄
534
आवारा पशुओं की समस्या को ये कहकर नहीं टाला जा सकता की अवैध बूचड़खानों को संरक्षण देने वालों को नंदी ने रौद्र रूप दिखाया है क्यूँकि ये आप चुनावी रैली में साँड़ के घुसने पर कह कर तो बच सकते हैं लेकिन खेतों में घुसने वाले साँड़ों और आवारा पशुओं पर ये लागू नहीं होता.
535
वीडियो देखकर तो लग रहा है की आचार्य जी ने आशीर्वाद दे भी दिया है.😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
536
कोई भी राजनैतिक पार्टी उस दिन ख़ुद ब ख़ुद हार जाएगी जिस दिन उससे बेहतर कोई विकल्प मौजूद होगा लेकिन सिर्फ़ उस पार्टी को हराने के लिए मैं आँख बंद करके गुंडों को कभी वोट नहीं दूँगा.
537
नेताओं का अगड़ा पिछड़ा होना तो राजनीति का चुनावी ड्रामा है, असली पिक्चर तो ये है कि सही मायनों में सबसे अति पिछड़ा तो हमेशा से वोटर ही रहा है.
538
घर से निकलिए और आँखें खोल कर अपना वोट दीजिए नहीं तो कोई आँख बंद करके किसी गुंडे को वोट दे देगा.😄
539
नवजोत सिंह सिद्धू भी बना सकता है पाजी.😄 twitter.com/sherryontopp/s…
540
हाहाहा हैप्पी एंडिंग.😄 twitter.com/chitraaum/stat…
541
वोट डालने के बाद पता ही नहीं चलता की लोग किसे उँगली दिखा रहे हैं, आने वाली सरकार को या जाने वाली सरकार को.😄
542
आपकी ही फ़िल्में देख-देख कर तो गाली देना सीखें हैं सब.😄 twitter.com/anuragkashyap7…
543
ज़िंदा नहीं, इंसान को ज़िंदादिल होना चाहिए क्यूँकि ज़िंदा तो बग़दादी भी है.😄
544
ये कोई येती वेती नहीं है. पक्का बीजेपी वालों ने प्रचार के लिए खली को हिमालय पर भेजा होगा.😄
545
मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने का क्रेडिट मोदी को नहीं जाता, ये कहने वाले अगली ही लाइन में ये भी कह रहे हैं की मोदी ने पंद्रह लाख़, रोज़गार, विकास और तमाम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मसूद को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाया है.😄
546
कमाल है, अभी तक किसी ने यूएन द्वारा आतंकी मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने को आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बता कर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज नहीं कराई.😄
547
एक के बदले दस सिर लाने के वादे का क्या हुआ? आँख दिखाने वाले की आँख कब निकालेंगे? 56 इंच के सीने का क्या हुआ? ये सवाल सेना से नहीं बल्कि सरकार से पूछे जा रहे थे और सर्जिकल और एयर स्ट्राइक और मसूद अज़हर के ग्लोबल आतंकी घोषित होने के बाद कहा जा रहा है की सरकार क्रेडिट ले रही है.😄
548
बात-बात पर सेना के सम्मान का दावा करने वालों से पूछा जाना चाहिए कि ये जानते हुए भी कि अनुशासन का दूसरा नाम ही सेना है, सेना की अनुशासनात्मक कार्यवाही में बर्खास्त हुए एक जवान के पक्ष में खड़े होकर उन्होने क्या किया है, सेना का सम्मान या सेना का अपमान❓
549
माइनर पत्रकार बंधुओं को ‘वर्ल्ड प्रेस फ़्रीडम डे’ की बहुत-बहुत बधाई और डिज़ाइनर पत्रकार बंधुओं को ‘वर्ल्ड प्रेस फ़्री-डम डम डीगा डीगा डे’ की बहुत-बहुत बधाई.😄 #WorldPressFreedomDay
550
If British can teach us how to ‘Divide and Rule’ then why not a Canadian teach us Nationalism Bro.😄 twitter.com/yasser_aks/sta…