1551
How is the JAISH ?
Destroyed Sir.👍🏼 twitter.com/ANI/status/110…
1552
कश्मीर भारत का सिर है और महबूबा मुफ़्ती सिरदर्द.😉
1553
‘देशहित में की गई आलोचना का स्वागत है लेकिन आलोचना केवल अपना चैनल या अपनी राजनीति चलाने के लिए नहीं होना चाहिए’.
@abpnewshindi के #शिखरसम्मेलन2019 में बोले @AmitShah
1554
अगर रोज़ पूजा-पाठ और समाजसेवा करना मेरे नित्यकर्म और स्वाभाव में शामिल है तो क्या किसी बड़ी परीक्षा से पहले की गई मेरी पूजा या समाजसेवा को इस नज़र से देखना ठीक है की मैं परीक्षा में पहले से ज़्यादा अंक लाने के लिए पूजा और समाजसेवा कर रहा हूं?
1555
कोरबो लोरबो मोरबो. twitter.com/awasthis/statu…
1556
‘जैश-ए-शैतान’ सही नाम दिया ओवैसी ने. आश्चर्य तो इस बात का होता है की जो मोहम्मद के नाम पर कार्टून बर्दाश्त नहीं कर पाते वो एक आतंकी संगठन के नाम में मोहम्मद कैसे बर्दाश्त कर लेते हैं? twitter.com/ANI/status/109…
1557
कल ही ट्रंप ने कहा की भारत में ‘कुछ बड़ा होने वाला है’, और आज ख़बर आ गई की रॉबर्ट वाड्रा जल्द ही सक्रिय राजनीति में आ सकते हैं.😄
1558
आत्मविश्वास का इससे बड़ा उदाहरण नहीं देखा होगा की मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की अगली मन की बात मई महीने में यानि चुनाव के बाद होगी.
1559
पाकिस्तान की ग़लतफ़हमी का इससे बड़ा उदाहरण नहीं मिलेगा की हर बार युद्ध में वो भारत से हारा और भारत के अलावा किसी और देश से उसने युद्ध भी नहीं लड़ा लेकिन फिर भी पाकिस्तानी फौज के अधिकारी अपनी वर्दी पर दस-दस मेडल लगाते हैं.😁
1560
जो जैश-ए-मोहम्मद जिहाद के लिए पाकिस्तान की सड़कों पर खुलेआम चंदा मांगता है उसने ख़ुद पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी ली है और इमरान ख़ान को इस हमले के पाकिस्तानी कनेक्शन के सबूत चाहिए, मतलब सिद्धू के दोस्त के हाथ में भीख का कटोरा आ गया लेकिन अक्ल नहीं आई.
1561
कश्मीर की बाढ़ में डूब रहे लोगों की जान बचाने के लिए भारतीय सेना के जवानों और समाज सेवियों ने कोई जनमत संग्रह नहीं कराया था, अगर कराया होता तो ना जाने वहां के कितने ही लोग उस बाढ़ में बह गए होते या भूख उन्हे निगल गई होती.
1562
कायदे से तो पुलवामा के जिस घर में छिपकर आतंकवादी सेना पर गोलियां बरसा रहे थे उसे उड़ाकर उन आतंकियों को ढ़ेर करने से पहले सेना को उन आतंकियों से बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की कोशिश करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को उस घर में भेजना चाहिए था. आपकी क्या राय है?
1563
CRPF और उत्तराखंड सरकार ने पुष्टि कर दी है की कश्मीरी छात्रों की पिटाई की ख़बर ग़लत थी. अब ज़रा सोचिए, ख़बर का सच जाने बिना कश्मीरी छात्रों के तो सैंकड़ों हिमायती निकल आए लेकिन अपने जवानों पर पत्थर मारने वालों का सच जानने के बावजूद उनके ख़िलाफ़ कभी कोई एक शब्द भी नहीं बोलता.
1564
पुलवामा का आत्मघाती आदिल अहमद डार अपने वीडियो में जन्नत के मज़े लूटने की बात कर रहा है. काश! उसने आतंक के आकाओं से एक बार ये पूछ लिया होता की वो ख़ुद जन्नत के मज़े लूटने का मौक़ा गंवाकर उसे वहां क्यूं भेजना चाहते हैं, तो उसकी कई ग़लतफ़हमियां दूर हो जातीं.
1565
सुरक्षा तो केवल पांच अलगाववादी नेताओं की हटाई गई है लेकिन शर्त लगा लीजिए की असुरक्षित कम से कम पांच लाख़ से ज़्यादा हो गए होंगे.
1566
सोचने वाली बात तो ये है की जो पार्टी को मां कहने के बाद अपनी उसी मां का सगा ना हो पाये हो तो वो अपने देश का क्या सगा होगा.
1567
आतंकी हमले पर संसद में सर्वदलीय बैठक करने की क्या ज़रूरत थी, इससे अच्छा तो सभी दल के नुमाइंदे नवजोत सिंह सिद्धू से जाकर पूछ लेते की, ‘दसो ‘पाजी’ हुण की करणा है?’
1568
1569
विडंबना देखिए की पाकिस्तान के इशारे पर उसके आतंकियों ने कल हमारे जिन CRPF के जवानों की जान ली आज उसी CRPF के जवान दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग की सुरक्षा में तैनात हैं.😔
1570
राहुल गांधी ने कहा की हम दुख की इस घड़ी में जवानों, शहीदों के परिवार और सरकार के साथ खड़े हैं. ये प्रशंसनीय है क्यूंकि जब सवाल देश का हो तो हर भारतवासी का यही रवैया होना चाहिए.👍🏼
1571
कांग्रेस की विशेष प्रेस कॉन्फ़्रेस में ग़ुलाम नबी आज़ाद ने ये नहीं कहा की आतंकी हमले में हमारे 37 जवान शहीद हो गए बल्कि उन्होने कहा की हमारे 37 जवान हमले में ‘मारे’ गए. शर्मनाक.
1572
कंठ अवरुद्ध है, आंखें नम हैं, होंठ कांप रहे हैं, मुट्ठियां भिंच रही हैं, बाज़ू फड़क रहे हैं और चेहरा तमतमाया हुआ है.
#पुलवामा_अटैक
1573
वैलंटाइन्स डे पर दिल्ली/एनसीआर में ओले पड़ रहे हैं, लगता है इंद्रदेव भी बजरंग दल में शामिल हो गए हैं.😄
1574
मुलायम सिंह के बारे में तो ये भी नहीं कहा जा सकता की, ‘लड़के हैं, लड़कों से ग़लती हो जाती है’.😄
1575
सड़क चलते कोई किसी को अगर ‘चोर-चोर’ कहकर लगातार चिल्लाए तो ये जाने बिना की उसने चोरी की भी है या नहीं, तथाकथित चोर को मारने के लिए भीड़ इकट्ठा हो जाती है. मौजूदा राजनैतिक हालात को देखकर यही लगता है की राजनीति पर लोकतंत्र से ज़्यादा वही भीड़तंत्र हावी है.