Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(新しい順)

1576
प्रियंका पूरे रोड़ शो में भी कुछ नहीं बोली और ना ही लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर कुछ बोलीं. वहां मौजूद उनके कुछ प्रशंसक और कार्यकर्ता टीवी पर कह रहे हैं की उन्होने पहले ही दिन मायूस कर दिया.
1577
जिस बस में प्रियंका और राहुल रोड शो करेंगे उस बस को दिखाते हुए एक चैनल की रिपोर्टर अति उत्साह में बता रही है की देखिए इस बस में छत ऊपर बनाई गई है.😄
1578
नोट- ‘चरसवती पूजा’ छोड़कर ‘सरस्वती पूजा’ करने से सदबुद्धि आती है. इसी संदेश के साथ सभी को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं.💐
1579
एक मित्र खुश हैं कि उनके बेटे ने बोर्डिंग स्कूल का Tough Entrance Exam पास कर लिया है. वो उसे बोर्डिंग में सिर्फ इसलिए डालना चाहते हैं क्यूंकि वो बहुत शरारती है और बिलकुल पढ़ाई नहीं करता. मैंने सोचा शरारत तो हर बच्चे का स्वाभाव है और अगर वो पढ़ाई नहीं करता था तो पास कैसे हो गया?
1580
आज कल दो ही तरह की राजनीति हिट है, एक ‘आप’ वाली दूसरी ‘तू’ वाली.😄
1581
कोलकाता पुलिस कमिश्नर और रॉबर्ट वाड्रा मामले में सरकार के कार्यकाल के अंतिम साल में ही एक्शन क्यूं हो रहा है ये सोचकर चिंतित नहीं होना चाहिए क्यूंकि अगर दोनों को जांच में क्लीन चिट मिली तो किरकिरी सरकार की ही होगी जैसे मोदी और शाह को क्लीन चिट मिलने के बाद तब की सरकार की हुई थी.
1582
मुझ पर एक एहसान करना की मुझ पर कोई एहसान मत करना.🙏🏼😄 twitter.com/AamAadmiParty/…
1583
‘हौमको मौलूम होय हौम उन्नीश में हौरेगा लेकिन, दील के खूश रौखने को ‘मौराल बीक्ट्री’ का ख़्याल औच्छा होय!’ (महागठबंधन के लिए ममता दीदी का ताज़ा शेर)😄
1584
‘मौरल विक्ट्री’ ना हुई दो शब्दों का चुटकुला हो गया क़सम से, हंसी ही नहीं रुक रही मेरी तो.😂
1585
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को ममता ने अपनी नैतिक जीत बताया है क्यूंकि धरना ख़त्म करने का कोई बहाना भी तो चाहिए ना.😄
1586
हां, जब भारत में उस जैसों के बचाव में धरना देने वाली दीदी मौजूद थीं तो उसे बेकार में अपने यूके वाले दादा के पास जाना ही नहीं चाहिए था.😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
1587
लोकतंत्र ख़तरे में पड़ ही नहीं सकता, उसकी तो 2014 से पहले ही हत्या हो चुकी है.😄
1588
ग़लती सरासर मोदी की ही है, अरे पश्चिम बंगाल भेज जाने वाली सीबीआई की टीम का हेड अगर किसी रोहिंग्या को बना देते तो ना वहां की पुलिस उसे हिरासत में लेती, ना ममता दीदी धरने पर बैठतीं और ना ही बेवजह लोकतंत्र ख़तरे में पड़ता.😄
1589
सर, गुस्ताख़ी माफ़ लेकिन मोदी सरकार भी 2014 में आ गई थी। पर विपक्षियों के एकजुट होने की सारी तेज़ी 2019 में ही दिखाई दे रही है। बिलकुल वैसे ही जैसे अभी कुछ दिन पहले महागठबंधन और तीसरे मोर्चे में दिखाई दी। है ना ग़ज़ब ? twitter.com/vinodkapri/sta…
1590
आम जनता की कार पुलिस शक़ के आधार रोकती है लेकिन उसमें कुछ नहीं निकलता, आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलती लेकिन सड़क से संसद तक और मॉल से एयरपोर्ट तक सबकी तलाशी ली जाती है लेकिन जब यही तलाशी आम जनता के नुमांइदे नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की ली जाती है, लोकतंत्र ख़तरे में आ जाता है.🤔
1591
महाठगबंधन के सारे ठग इस समय ममता बनर्जी के अनशन को इसलिए भी समर्थन दे रहे हैं क्यूंकि वो जानते हैं की ‘अगर’ महाठगबंधन की सरकार बन गई तो कम से कम सीबीआई का रेड किसी पर नहीं पड़ा करेगी.😄
1592
गुप्ता जी तो हो गए सत्यहिंदी के निदेशक । कभी कोई दलित होगी सत्यहिंदी का निदेशक ? twitter.com/ashutosh83B/st…
1593
पंद्रह दिन पहले पश्चिम बंगाल में बीस दलों के महागठबंधन की महारैली में पहुंची भीड़ को जो लोग मोदी के ख़िलाफ़ जनादेश बता रहे थे वो पश्चिम बंगाल में मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर कह रहे हैं की भीड़ वोटों का पैमाना नहीं होती.😄
1594
जो ये कह रहे हैं की इस बजट में चुनाव को देखते हुए रेवड़ियां बांटी गई हैं, उन्होने तो ख़ुद कभी चुनाव को देखते हुए मूंगफलियां भी नहीं बांटी थीं.😄
1595
बजट की ख़ामियां गिनाने की बजाए EVM और राफेल डील में खामी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस मतलब, जाना था जापान पहुंच गए चीन... समझ गए ना.😄
1596
ये अंतरिम बजट नहीं बल्कि विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक था.😄
1597
‘आम आदमी को कुछ नहीं मिला’ विषय पर तैयारी करके आए बजट विशेषज्ञों की हालत अब बिलकुल वैसी ही हो रही है जैसे परीक्षा हॉल में ‘आउट ऑफ़ सिलेबस’ प्रश्नपत्र देखकर किसी परीक्षार्थी की होती है.😄
1598
इनकम टैक्स देने वालों की संख्या में 80 फ़ीसदी इज़ाफ़ा हुआ है और ज़ाहिर सी बात है की यही इन 80 फ़ीसदी लोगों के लिए मोदी से नफ़रत करने की एक ख़ास वजह होगी.😄
1599
इतना तो शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा नुकसान नहीं पहुंचा पाते जितना मणिशंकर अय्यर और शशि थरूर फ़ायदा पहुंचा देते हैं.😄
1600
गंगा में डुबकी लगाने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के विवादित बयान पर प्रियंका गांधी को गंगा की बेटी बताने वाली कांग्रेस और ख़ुद को जनेऊधारी हिन्दू बताने वाले राहुल गांधी चुप क्यूं हैं? देखिए, #घंटीबजाओ में रात 10:30 पर सिर्फ़ @abpnewshindi @ABPNewsTV पर.