1501
सूत्रों के हवाले से मीडिया- 350-400 आतंकी मारे गए.
पाक- एक कौवे के अलावा कोई नहीं मरा.
येदियुरप्पा- हमले से BJP की सीटें बढ़ेंगीं.
अहलूवालिया- हमले का मक़सद डराना था, जान लेना नहीं.
अमित शाह- हमले में 250 आतंकी मारे गए.
एयर चीफ़ मार्शल- कितने मरे ये गिनना हमारा काम नहीं.
😳
1502
ये तो अच्छी ख़बर है की मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का पाकिस्तान विरोध नहीं करेगा लेकिन डर तो इस बात का है की इमरान खान के लिए शांति का नोबल चाहने वाले पाकिस्तान परस्त अब कहीं मसूद को ‘भारत रत्न’ देने की मांग ना करने लगें.😄
1503
‘ईश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है, शिव ही सुंदर हैं’.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.🙏🏼
1504
सोचिए, जिस ‘मेड इन अमेठी’ AK-203 राइफल ने केवल अपने ऐलान मात्र से कईयों का सीना छलनी कर दिया, वो आतंकियों और नक्सलियों पर कितनी मारक रहेगी.
1505
भारत की राजनीति में छोटा नहीं बल्कि पाकिस्तान से भी ज़्यादा बड़ा पाकिस्तान है और इस सत्य को किसी प्रमाण की आवश्यकता भी नहीं है. twitter.com/RakeshSinha01/…
1506
मसूद अज़हर के मारे जाने की ख़बर में सच्चाई इसलिए भी हो सकती है क्यूंकि पहली बार पाक सरकार ने उसको लेकर आधिकारिक बयान दिया की वो इतना बीमार है की घर से बाहर तक नहीं निकल सकता, जिससे बाद में ये कहा जा सके की उसकी मौत भारतीय हमले से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है.
#MasoodAzharDEAD
1507
बताइए, इस देश में हालात इतने बिगड़ चुके हैं की अब अपने सगे-संबंधियों के हताहत होने का सबूत मांगना भी गुनाह हो गया है.😉
1508
अगर 50 साल पहले 120 किमी/घंटी की स्पीड से दौड़ने वाला कोई आदमी बुढ़ापे में 130 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ने लगे तो इसे बड़ी उपलब्धि तो माना ही जाएगा ना.😄 twitter.com/MANJULtoons/st…
1509
क्या ओसामा बिन लादेन के मारे जाने का सबूत कभी किसी को सौंपा गया या अजमल आमिर कसाब और अफ़ज़ल गुरू को फ़ासी दिए जाने का कोई सबूत कभी किसी से मांगा गया या कभी किसी ने पेश किया?
1510
मैं भी इमरान खान के लिए ‘नो-बेल’ की मांग करता हूं.😄
1511
I think you were more desirable in ISIS instead of IAS. twitter.com/shahfaesal/sta…
1512
मोदी नोटबंदी करते हैं तो किसी के कुर्ते की ख़ाली जेब भी फट जाती है और मोदी कितना भी पैसा जेब में डाल देते हैं तो भी किसी के शर्ट की जेब नहीं फटती. जानते हैं क्यूं? अरे सिंपल है भाई, महात्मा गांधी की ख़ादी से ज़्यादा मज़बूत है धीरूभाई अंबानी का पॉलिस्टर.😄
1513
‘औक़ात नहीं है जिनकी फायरमैन की भर्ती परीक्षा में एक नंबर भी लाने की.
वही लोग तरक़ीबें सुझा रहे हैं दोनों मुल्कों में लगी को आग को बुझाने की.’
😄
1514
1 मिनट 25 सेकंड के 17 कट वाले वीडियो में विंग कमांडर अभिनंदन से ये कहलवाकर की भारत का मीडिया ‘आग’ लगाता है पाकिस्तान ने अपना ये ख़ौफ़ ज़ाहिर कर दिया की उसे ख़ाक करने के लिए भारत का मीडिया ही काफ़ी है.😄
1515
भारत में रह रहे पाकिस्तान परस्तों को पाकिस्तान चले जाने की नसीहत देने वालों से मैं थोड़ा संयम बरतने की अपील करूंगा क्यूंकि इस समय दोनों देशों के बीच कोई भी बस सेवा बहाल नहीं है, पाकिस्तान के सारे एयरपोर्ट भी बंद हैं और उसने समझौता एक्सप्रेस भी रद्द की हुई है.😄
1516
पाकिस्तान ने अभिनंदन को लौटाने का जो वीडियो बनाया है उसके लिए हमें पाकिस्तान को थैंक यू बोलना चाहिए क्यूंकि अगर वो वीडियो ना होता तो हिन्दुस्तान में कुछ दिलजले अभिनंदन की वतन वापसी का भी सबूत मांगने लगते.😄
1517
अब तो मोबाइल की तरह न्यूज़ एंकर्स के लिए भी कोई पावर बैंक बनना चाहिए.😄
1518
आधे दाएं जाओ, आधे बाएं जाओ, बाक़ी सब मेरे पीछे आओ.😄 twitter.com/manakgupta/sta…
1519
आप जिस शालीनता के साथ ‘मुक़ाबला’ करते थे वो अब किसी में नज़र नहीं आती. twitter.com/ashutosh83B/st…
1520
🇮🇳अभिनंनद लौट रहे हैं उनका स्वागत कीजिए लेकिन उन्हे मत भूल जाइएगा जो अब कभी नहीं लौटेंगे.🇮🇳
1521
कोई कह रहा है एयर स्ट्राइक से बीजेपी को चुनाव में फ़ायदा होगा, कोई कह रहा है एयर स्ट्राइक के सबूत दिखाओ, मतलब आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ी जा रही इस महाभारत में कौरवों के महागठबंधन के अलावा शिखंड़ियों और शकुनियों की भी कमी नहीं है.😄
1522
मसूद अज़हर या हाफ़िज़ सईद को भारत के हवाले करके इमरान खान चाहकर भी ‘Peace Gesture’ नहीं दिखा सकते क्यूंकि वो जानते हैं की ऐसा करने पर ISI और पाकिस्तान की सेना उन्हे ‘Piece Gesture’ दिखा देगी.😄
1523
इमरान खान को ‘स्टेट्समैन’ मानने वाले देख भी लें और सुन भी लें की इमरान खान का स्टेट्समैन कौन है.😄
1524
ट्रंप बोले ‘कुछ बड़ा होने वाला है’ और भारत ने पाक के आतंकी कैंपों पर हमला कर दिया. ट्रंप बोले ‘अच्छी ख़बर आने वाली है’ और पाक ने हमारे पायलट को छोड़ने का ऐलान कर दिया. मोदी ने कुछ नहीं किया सब ट्रंप के दखल से हुआ है. अच्छा, और ट्रंप ने दखल किसके कहने पर दिया होगा, महागठबंधन के?😄
1525
बीते पांच सालों में आतंकवाद को लेकर जो सबसे बड़ा डेवलपमेंट हुआ है वो ये की पहले पता ही नहीं चलता था की ‘स्लीपर सेल’ कौन-कौन हैं.😄