1526
कल जब मैंने कहा था की जेनेवा संधि के चलते हमारा पायलट पाक के बाप को भी लौटाना होगा तो कुछ लोगों ने गालियां देते हुए लिखा की अबे, वो युद्धबंदी नहीं है जो उसपर जेनेवा संधि लागू हो, अब वही लोग कह रहे है पाक हमारे पायलट को भारत के दबाव की नहीं बल्कि जेनेवा संधि की वजह से लौटा रहा है.
1528
‘खेलोगे तुम खेल आतंक का बेटा पाकिस्तान अब जब तक,
हम तुम्हे पीटते रहेंगे तब तक, जल, थल से लेकर नभ तक’.
🇮🇳
1529
थोड़ी संवेदना उन लोगों के लिए भी जता दीजिए जो विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर कैंडल मार्च की तैयारियां पूरी करके मोमबत्तियां जलाने के लिए बस शाम होने का इंतज़ार कर रहे थे.😉
1530
कल अभिनंदन देश वापस लौट आएंगे अकमल मियां... अब घी कहीं और नहीं बल्कि दीए में डालकर जलाइएगा.🇮🇳 twitter.com/AkmalShaikh_/s…
1531
अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते हिन्दुस्तान लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन. जय हिन्द🇮🇳
1532
इमरान ख़ान ने कहा है की पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंनदन को कल भारत को लौटाएगा. जय हिन्द 🇮🇳
1533
मुझे लगता है की बैकड्रॉप पर तिरंगा नहीं होना चाहिए था क्यूंकि ये विशुद्ध रूप से एक राजनैतिक पार्टी का आयोजन है. twitter.com/akhileshanandd…
1534
आतंकियों का ख़ात्मा शांति के लिए ही तो उठाया गया एक निर्णायक कदम है. भारत से ज़्यादा पाक को आतंकवाद से पीड़ित बताने वाले इमरान को इसका स्वागत करना चाहिए था लेकिन उन्होने भारत पर ही हमला कर दिया और अब शांति की अपील का ड्रामा कर रहे है. बेवकूफ़ समझा है क्या पूरी दुनिया को अपनी तरह.
1535
इससे बड़ा दोगलापन नहीं देखा की कल तक #ZeroToleranceToTerror लगाकर ट्विट करने वाले ज़्यादातर लोग आज #PeaceNotWar लगाकर ट्विट कर रहे हैं.
1536
सावधान रहिएगा, ख़बर है की ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के सदस्य आजकल ‘शांति के मसीहा’ का मुखौटा लगा कर घूम रहे हैं.
1537
करगिल युद्ध में पायलट नचिकेता को पाकिस्तान ने 8 दिन बाद सकुशल लौटाया था. जेनेवा संधि के मुताबिक ऐसे ही पायलट अभिनंनदन को तो पाकिस्तान के बाप को भी लौटाना पड़ेगा और वैसे भी गीदड़ संख्या में कितने भी हों, बब्बर शेर को ज़्यादा समय तक घेर कर नहीं रख सकते.🇮🇳
1538
मुंह में शांति दिमाग, में शैतान.,..मेरा नाम है इमरान.
पाकिस्तान के दोमुंहे चरित्र का पर्दाफाश करने के लिए ही ‘कौन बनेगा प्रधानमंत्री’ का काफ़िला देश भक्तों की टोली के साथ मिर्जापुर में मौजूद है.
शाम 7 से 8 बजे देखिएगा Live
सिर्फ़ @abpnewshindi @ABPNewsTV पर.
1539
ग़लत कह रहे हैं आप. चंद्रप्रभावटी नहीं, इमरान खान को अर्शकल्प की ज़रूरत है.😄 twitter.com/DrKumarVishwas…
1540
औकात नहीं है टमाटर उगाने की और बातें विमान मार गिराने की.😄
1541
अगर भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में बालाकोट के सिर्फ़ चार पेड़ ही जलाए हैं तो मसूद अज़हर के दोनों भाई, उसका बहनोई और पाक सेना के वो 25 रिटायर्ड अधिकारी जो आतंकियों को ट्रेनिंग देते थे, वीडियो जारी करके ये क्यों नहीं बता देते की हम तो ज़िंदा हैं.😄
1542
1543
चोट गहरी लगी है.😄 twitter.com/ArvindKejriwal…
1544
1545
पाकिस्तान एक आतंकी मुल्क है इस सच्चाई का इससे बड़ा सबूत और कोई नहीं हो सकता की मारे तो आतंकवादी गए हैं लेकिन पाकिस्तान का विपक्ष इमरान खान की शेम-शेम कर रहा है, मारे तो आतंकवादी गए हैं लेकिन इमरान खान कह रहा है की समय आने पर भारत को इसका माकूल जवाब दिया जाएगा.
1546
अब भी इमरान खान ये क़तई नहीं कह सकते कि भारत ने शांति के लिए आख़िरी मौक़ा दिए जाने की उनकी अपील को ठुकरा दिया क्यूंकि भारतीय वायुसेना ने जैसे बालाकोट में बम गिराए हैं वैसे ही वो इस्लामाबाद में भी गिरा सकती थी.
1547
बस एक ग़लती कर दी भारतीय वायुसेना ने और वो ये की जिन्होने पहली सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे उन्हे भी इस बार साथ ले जाती और बम के साथ उन्हे भी पाकिस्तान में गिरा आती.😄
1548
कमाल देखिए की कुछ दिलजले सिर्फ़ भारतीय वायुसेना को सेल्यूट कर रहे हैं जबकि वो जानते हैं की भारतीय वायुसेना ने सरकार के आदेश पर ये कार्यवाही की है.
1549
एक बार फिर साबित हो गया की भारतीय सेना के बम इतने मारक होते हैं की उनके इस्तेमाल से ना केवल आतंकी और उनके ठिकाने ख़त्म हो जाते बल्कि कई किलोमीटर दूर बैठे उन आतंकियों के हिमायती भी मारे बिलबिलाहट के गूंगे और बहरे हो जाते हैं.😄
1550
उधार हम किसी का नहीं रखते बल्कि सूद सहित वापस लौटाते हैं. जैश-ए-मोहम्मद के 350 किलो विस्फोटक के बदले भारतीय वायु सेना ने पाक सीमा में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया और 1000 किलोग्राम के बम गिराए गए हैं. जैश के कई ठिकाने धवस्त होने की ख़बर.
जय हिन्द.