1451
1452
कैसे अधूरी कर्ज़माफ़ी करके किसानों को कन्फ्यूज़ कर रही है कांग्रेस ?
किसान कर्ज़माफ़ी के प्रियंका के दावे की पोल खोलेगी @brajeshabpnews की पड़ताल पर @nripendra1784 की रिपोर्ट.
आज रात 10 बजे #घंटीबजाओ में,
देखिएगा ज़रूर, सिर्फ़ @abpnewshindi @ABPNewsTV पर.
@ParitoshChoubey
1453
“बहती गंगा में ‘हाथ’ धोना”, ये कहावत अब तक सुनी ही थी आज चरितार्थ होते देख भी ली.😄
1454
जानकार बता रहे हैं की प्रियंका गांधी वाड्रा ने मां गंगा का आचमन करके मोदी सरकार के इस दावे पर मुहर लगा दी है की गंगा निर्मल और अविरल हो गई है.😄
1455
चुनाव में फ़ायदा हो या ना हो लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा को लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करते देखना, उनकी आरती करते देखना, मां गंगा का आचमन और दुग्धाभिषेक करते देखना मन को सुकून देने वाला ज़रूर है.
1456
मनोहर पर्रिकर सही मायनों में एक सच्चे और पक्के चौकीदार थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें🙏🏼
1457
आज @abpnewshindi @ABPNewsTV के #यूपीशिखरसम्मेलन में
दोपहर 12 बजे- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री @drdineshbjp और
दोपहर 12:30 बजे- @kpmaurya1 होंगे मेरे सवालों के सामने.
अगर आप भी पूछना चाहते हैं कुछ तो लिख भेजिए अपने सवाल. आपके सवाल आपके नाम से पूछे जाएंगे.
1458
जब भी कोई सरकार कहती है की दोषी बख़्शे नहीं जाएंगे तो उसके आगे ‘...अगर पकड़े गए तो’ साइलेंट होता है.
1459
उसे आई ना जग से लाज...
वो इतनी ज़ोर से नाचा आज...
कि घुंघरू टूट गया!
😄
1460
किसी भी हादसे के लिए ज़िम्मेदार प्रशासनिक या सरकारी लापरवाही का मामला सुनियोजित हत्या का मामला माना जाना चाहिए.
#मुंबई_ब्रिज_दुर्घटना
1461
जीजाजी को अब बिना देर किए सक्रिय राजनीति में आ जाना चाहिए क्यूंकि पार्टी में ‘ज़मीन’ से जुड़े नेता लगातार कम होते जा रहे हैं.😄
1462
पाकिस्तान से आतंकवाद का बदला तो हम फ़िल्मों में आतंक के आकाओं को मार कर ले ही लेते हैं. अब चलिए, मसूद अज़हर को बचाने वाले चीन के ‘मेड इन चाइना’ होली के रंग और ग़ुब्बारों का दो-चार दिन सिर्फ़ बहिष्कार कैंपेन चलाकर चीन का भी ख़ात्मा कर ही देते हैं.😄
1463
सवाल- क्या चीन को दिखाई नहीं देता की मसूद अज़हर एक आतंकवादी है?
जवाब- नहीं, क्यूंकि चीनियों की आंखें बाई डिफ़ाल्ट आधी ही खुली होती हैं.
😄
1464
अगर देश के लोग वाक़ई अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं तो आपको तो परेशान होने की बजाए ख़ुश होना चाहिए.😄 twitter.com/ArvindKejriwal…
1465
इतिहास गवाह है कि किसी भी सरकार में ज़रूरतमंदों को रोज़गार भले ही ना मिला हो लेकिन बेरोज़गारी का मुद्दा और सवाल उठाने वाले कई अवसरवादियों को अच्छा-ख़ासा रोज़गार मिल जाता है.😄
1466
आज जैसे ही अपने भाषण में प्रियंका गांधी ने कहा की मैं 40 साल में पहली बार साबरमती आश्रम आई हूं तो पता नहीं क्यूं मुझे दीवार फ़िल्म का वो मशहूर डायलॉग याद आ गया की, ’जो आज तक तुम्हारे मंदिर की सीढ़ियां नहीं चढ़ा... देखो, वो आज हाथ फैलाए तुम्हारे सामने खड़ा है...!’😄
1467
कुछ ‘बुद्धूजीवियों’ ने मुझे लानतें भेजते हुए लिखा है की वो लड़का साईकिल के पीछे खड़ा होकर आया है. चलो, माना की खड़ा होकर आया है लेकिन वो सफ़ेद कुर्ता पहना है और साईकिल में कैरियर की तरह मडगार्ड भी नहीं है फिर भी उसके कुर्ते पर एक तक दाग़ नहीं जबकि ‘दाग़ अच्छे हैं’. अब बोलो रे.😄 twitter.com/anuraagmuskaan…
1468
भाड़ में गया इस विज्ञापन पर रंग और दाग़ का विवाद, लानत है इसे लेकर हिन्दू और मुसलमान पर चल रही बहस पर. मेरी चिँता और सवाल तो ये है की जब लड़की की साईकिल में पीछे कैरियर है ही नहीं है तो वो सफ़ेद कुर्ते-पायजामे वाला बालक साईकिल पर पीछे बैठकर आया कैसे?😄
1469
अगर इस धारणा को सच माना जाए की मुस्लिम वोट बीजेपी के लिए निर्णायक नहीं होता और बावजूद इसके 2014 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, तो फिर ये दलील मेरी समझ से बाहर है की रमज़ान की वजह से मुस्लिम अगर वोट नहीं डाल पाए तो 2019 में बीजेपी को फ़ायदा हो जाएगा.🤔
1470
कहते हैं ‘ऊपरवाला सब देख रहा है’ लेकिन इस बात पर मुझे तो कभी-कभी शक़ होता है. अरे जब कुछ हज़ार फ़ीट ऊपर उड़ रहे विमान की खिड़की में से ही नीचे कुछ दिखाई नहीं देता तो ऊपरवाले को इतने ऊपर से या ख़ाक दिखाई देता होगा.😄
दिल्ली से लखनऊ की फ़्लाइट में #अनुभवसेमिलाज्ञान
1471
मलतब आप ख़ुद मान रहे हैं की इस बार अल्लाह भी मोदी के साथ है.😄 twitter.com/KhanAmanatulla…
1472
सर्जिकल स्ट्राइक- 29 सितंबर 2016.
एयर स्ट्राइक- 26 फ़रवरी 2019.
और
इलैक्टोरल स्ट्राइक- 23 मई 2019.
😄
1473
देखिए भईया, किशोर कुमार, मुकेश और मो.रफ़ी ने गाना गा-गाकर गाने का ख़ूब क्रेडिट लिया. अरे, गाना तो हमने भी बहुत गाया लेकिन हमने हमेशा बाथरूम में गाया, उनकी तरह मंचों पर, रेडियो पर और फ़िल्मों में गा-गाकर क्रेडिट नहीं लिया और ना कभी लेंगे. अगर हम आए तो हमेशा बाथरूम में ही गाएंगे.😄
1474
लगभग आज, शाम को पांच बजे के लगभग, लगभग विज्ञान भवन में, 2019 के लगभग होने वाले चुनाव की तरीख़ों का लगभग ऐलान हो ही जाएगा.😄
1475
रेस्त्रां में खाईए, बस, ट्रेन, टैक्सी, रिक्शा में जाईए लेकिन पैसे किसी को मत दीजिए, राशनवाले, दूधवाले, अख़बारवाले को भी पैसे मत दीजिए और ये जब पैसे मांगे तो कहिए की जो पैसा आपको देना था वो मोदी ने अंबानी को दे दिया है. देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का अब यही एक तरीक़ा है.😄