Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(新しい順)

1426
जानी... जिनके कुर्ते की जेब फटी हो, वो दूसरों को पैसे नहीं बांटा करते.😄
1427
पांच करोड़ परिवारों को न्यूनतम 6000 हज़ार रुपए महीना देना मतलब साढ़े तीन लाख़ करोड़ का हर साल इंतज़ाम, एक तरफ़ से आलू डालकर दूसरी तरफ़ से सोना निकालने वाली मशीन के बिना मुमकिन नहीं है.😄
1428
मैंने सपना चौधरी को अब तक सिर्फ़ डांस करते हुए देखा था, डांस कराते हुए पहली बार देख रहा हूं.😄
1429
#औचकभौचक ‘5’ कुछ लोगों ने कहा की असलियत जाननी है तो यूपी की बजाए बिहार में जाकर पूछो की #कौन_बनेगा_प्रधानमंत्री ? तो लीजिए हम आ गए बिहार. पिछले इकसठ सालों से पटना की बेली रोड़ पर पान की गुमटी लगा रहे मो. जमील की राय.
1430
बड़ा मज़ेदार है ये ओला ड्राइवर. मैंने पूछा किसकी सरकार में विकास ज़्यादा हुआ? तो बोला देखो सर, पिछली सरकार में ज़्यादा हुआ था क्यूंकि 2004 में जिसकी संपत्ति केवल 55 लाख थी उसकी 2014 तक 9 करोड़ हो गई लेकिन इस सरकार में तो पांच साल में एक चायवाला बस चौकीदार ही बन पाया है.😄
1431
Twitter पर गाली देने वालों की तादाद देखकर बड़ा सुकून मिलता है की चलो कम से कम इस मामले में तो दो करोड़ से ज़्यादा लोगों को रोज़गार मिल ही चुका है.😄
1432
सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गईं. बेशक़ उनके करियर की शुरुआत मेले-तमाशों में डांस करने से हुई लेकिन सिर्फ़ इसे ही उनकी काबलियत का पैमाना समझने की भूल मत कीजिएगा. मैं कई बार अपने चैनल के लिए शो के दौरान उनसे मिला हूं वो बेहद सुलझी हुई, समझदार, बेबाक और काम को लेकर ईमानदार हैं.
1433
वो ज़्यादा समझदार हैं जिन्होने लिस्ट आने से पहले ही चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर दिया है क्यूंकि उन्हे पता है की इस बार टिकट वैसे भी नहीं मिलने वाली और अगर मिल भी गई तो सीट नहीं निकलने वाली.😄
1434
अब कन्हैया कुमार को भी अपने नाम के आगे ‘बेरोज़गार’ लगा लेना चाहिए.😄
1435
जिन्हे कोई भाव नहीं दे रहा था वो कम से कम महागठबंधन में तो चले गए. बेचारे कन्हैया कुमार जैसों के बारे में सोचिए जिन्हे महागठबंधन भी भाव नहीं दे रहा.😄
1436
- ये सैम पित्रोदा किस पार्टी में है? - अपनी ही पार्टी में है बाबा. - ओह, अच्छा. 😄
1437
आप अगर अच्छे हैं तो आपको सब में सिर्फ़ अच्छाई दिखाई देती है और इसी लिए आप धोखा खाते हैं. आप अगर बुरे हैं तो आपको सब में सिर्फ़ बुराई ही दिखाई देती है और इसी लिए आप धोखा देते हैं. #अनुभवसेमिलाज्ञान
1438
चलिए टिकट कटा भी तो 92 साल की उम्र में जाकर वरना किसी और पार्टी में होते तो टिकट पाने के लिए 92 साल की उम्र तक इंतज़ार करना पड़ता.😄
1439
एक अपने मुन्नवर राणा हैं, और एक इस मुन्नवर आलम को देखो.😄 twitter.com/TajinderBagga/…
1440
पिछले दिनों अमेठी गया तो वहां के लोगों ने बताया कि उनकी अर्ज़ी के कागज़ों से मौजूदा सांसद की कार के शीशे साफ़ किए जाते हैं. उन्ही लोगों ने ये आशंका भी जताई थी की अगर @smritiirani को फिर अमेठी से टिकट मिला तो यहां की EVM हैक होने के पूरे चांस हैं इस बार.😄
1441
सुना है, इस बार होली पर पानी से ज़्यादा Sickulars और Librascals के आंसू बहे हैं. मतलब ये की अगली बार होली पर Save Water की जगह I Hate Tears मुहिम चलानी पड़ेगी.😄
1442
सभी राष्ट्रभक्तों को ‘होली है...’ और बाक़ियों को ‘बुरा ना मानो होली है...’😄
1443
मेरी ओर से सरकारी नौकरी वालों को 'चक दे होली', प्राइवेट नौकरी वालों को 'शुभ होली' और मीडिया वालों को 'कैसी होली, काहे की होली'.😄
1444
जैसे शर्म औरतों का गहना होती है वैसे ही गाली पुरुषों का गहना है.😄 #MainBhiChaukidar
1445
नीरव मोदी लंदन में गिरफ़्तार हो गया है. लगता है, बाबा काशी विश्वनाथ ने गंगा की बेटी की प्रार्थना स्वीकार कर ली.😄
1446
#औचकभौचक 4 #कौनबनेगाप्रधानमंत्री लखनऊ-आगरा के रास्ते कानपुर देहात के एक टोल प्लाज़ा बूथ के एक कर्मचारी की राय.
1447
#औचकभौचक 3 #कौनबनेगाप्रधानमंत्री लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे शुरू होने से पहले कानपुर के पनकी और भवती के बीच में ‘सागर ढाबा’ के रसोइयों की राय.
1448
अगर सत्तर साल की एक्सपायरी डेट अब आई है तो इस हिसाब से पांच साल की कब आनी चाहिए? नई बस, मने बस ऐसे ही पूछ रिए हैं.😜
1449
आज से देखिए #औचकभौचक हम जहां जाएंगे वहां हर तबके के लोगों से पूछेंगे बस एक सवाल- #कौनबनेगाप्रधानमंत्री ? आज फतेहपुर से बांदा के रास्ते पर मिले एक किसान का जवाब सुनिए. @narendramodi @RahulGandhi @priyankagandhi @yadavakhilesh @Mayawati @ABPNewsTV @abpnewshindi
1450
कांग्रेस वाले- ‘मोदी ने पिछले पांच सालों में कुछ नहीं किया, जो कुछ भी हुआ है वो तो सिर्फ़ पिछली कांग्रेस की सरकार में हुआ है’. बीजेपी वाले- ‘हम भी तो यही कह रहे हैं’. 😄