Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(新しい順)

1401
सही कह रही हैं महबूबा मुफ़्ती की एयर स्ट्राइक में सिर्फ़ एक कौवा मरा और उन्नीस पेड़ गिरे क्यूंकि उसी कौवे की छटपटाती आत्मा अब उन्ही गिरे हुए पेड़ों पर उलटी लटककर कश्मीर के लिए अलग पीएम की मांग कर रही है.😄
1402
‘Nehrua’ is standing from Azamgarh against Akhilesh Yadav for your kind information @ReallySwara 😄 twitter.com/ReallySwara/st…
1403
महत्वपूर्ण जानकारी- वायनाड में ब्रम्हागिरी पहाड़ी पर थिरुनेल्ली मंदिर स्थित है. हिन्दू आस्था का यह बहुत प्राचीन और प्रख्यात मंदिर है जो भगवान विष्णु को समर्पित और सबसे अहम बात ये की इस मंदिर को लेकर कोई मामला सबजूडिस भी नहीं है.😉
1404
पहली तस्वीर अगर दूसरी तस्वीर की तरह असली है तो ये इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है की इतने सालों में राजनीति की चाल बिलकुल भी नहीं बदली.😉
1405
कटिहार की लाइव डिबेट में जब मैंने एक युवक से बहत्तर हज़ार वाली योजना पर सवाल पूछा तो वो बोला, ‘हम इस देश के युवा हैं और इस देश का युवा आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता’.😄
1406
देशद्रोह क़ानून हटा तो सबसे बड़ा नुकसान अक्षय कुमार को होगा क्यूंकि उनकी फ़िल्में फ़्लॉप होने लगेंगी और वो ग़रीब हो जाएंगे लेकिन उन्हे घबराने की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि फिर उन्हे साल के बहत्तर करोड़ भले ना मिले बहत्तर हज़ार तो मिला ही करेंगे.😄
1407
इतनी बार तो सैट मैक्स पर सूर्यवंशम नहीं चली है जितनी बार न्यूज़ चैनलों पर दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन की ख़बर चल चुकी है.😄
1408
तेजप्रताप यादव के ‘लालू राबड़ी मोर्चा’ नाम से नई पार्टी बना लेने के बाद हालत ये हो गई है की अब राष्ट्रीय जनता दल के मुख्यालय पर लगे बोर्ड पर लिखना पड़ेगा की ‘हमारी अन्य कोई ब्रांच नहीं है’.😄
1409
आज भागलपुर के नाथनगर में जाना हुआ जहां गली के लगभग हर घर से रेशम और लिनिन की बुनाई मशीनों का शोर सुनाई देता है और इन मशीनों के शोर में जो एक आवाज़ हमेशा दब जाती है उसे मैंने अपने मोबाइल कैमरे में क़ैद किया है. आप भी सुनिए वो आवाज़-
1410
JDU ने भागलपुर से अजय मंडल को उतारा है जो अब तक बिना कोई काम किए बस जाति आधार पर जीतते रहे हैं और इस बार उनका हारना तय है. लोग कह रहे हैं की @ShahnawazBJP को अगर टिकट मिलता तो वो बंपर मतों से जीतते, वो निर्दलीय लड़ते तो भी जीत जाते लेकिन अब फ़ायदा RJD के बूलो मंडल को मिलना तय है.
1411
#औचकभौचक ‘8’ #कौनबनेगाप्रधानमंत्री सवाल पर भागलपुर से कटिहार जा रही बस की छत पर बैठे एक वोटर की राय.
1412
राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लडेंगे, इससे एक बात तो साबित हो गई की ईवीएम हैक नहीं की जा सकती.😄
1413
भागलपुर में घंटाघर की पटलबाबू रोड़ पर सड़क किनारे आलू की सब्ज़ी और हरी मिर्च के साथ मकई के सत्तू का भोजन कर रहे मज़दूरों की राय. #औचकभौचक ‘7’ #कौनबनेगाप्रधानमंत्री
1414
जब छोटे थे तो ऐसा #घंटीबजाओ कुल्फ़ीवाला रोज़ दोपहर की नींद से जगाता था. अपने शहर से तो वो सालों पहले ग़ायब हो चुका है लेकिन आज बिहार के भागलपुर में मिल गया.😄
1415
इतनी तकलीफ़ तो आडवाणी जी को टिकट कटने से नहीं हुई होगी जितनी टीवी पर अमित शाह के नामंकन की महाकवरेज देखकर हो रही होगी.😄
1416
दुधमुंहे बच्चे सबसे ज़्यादा नादान और मासूम होते हैं लेकिन उनसे भी ज़्यादा नादान और मासूम वो हैं जो पूछ रहे हैं कि ‘...और, क्या लग रहा है इस बार?’ 😄
1417
शो के सिलसिले में हम पहले यूपी और अब बिहार के तमाम शहरों में जाने के लिए सैकड़ों गांवों से होकर गुज़र चुके हैं लेकिन हमें अब तक वो लड़की नहीं मिली जो ना जाने कितनी ही हिन्दी फ़िल्मों में ‘बाबूजी-बाबूजी’ चिल्लाते हुए किसी भी कार के पीछे भागती थी.😄
1418
लेकिन लगता है इसमें तो राजस्थान मार्का लाल मिर्च पड़ी है. जुबान ही जल गई मेरे भाई की.😄 twitter.com/chitraaum/stat…
1419
परीक्षा से पहले सबसे ज़्यादा भगवान उसी को याद आते हैं जिसको अपने फेल होने का डर होता है.😄
1420
ये आपने एक और सैटेलाइट मार गिराया.😄 twitter.com/AmitShah/statu…
1421
प्रधानमंत्री @narendramodi अपने निर्धारित समय से अनिशिचितकाल के लिए देरी से चल रहे हैं.😄
1422
अभी-अभी #TashkentFiles का ट्रेलर देखा. शानदान लगा. हालांकि पिक्चर अभी बाक़ी है. लोग ये तो जानते हैं की महात्मा गांधी को गोडसे ने मारा लेकिन ये नहीं जानते की शास्त्री जी को किसने मारा? लिस्ट लंबी है लेकिन उम्मीद है कि @vivekagnihotri की ये पहल सार्थक सिनेमा की एक मिसाल होगी.
1423
हैलो, मैं अण्णा हज़ारे बोल रहा हूं, फ़ोन मत काटना.😄 twitter.com/ArvindKejriwal…
1424
ऐसे तो भगवान राम भी गुस्सा सकते थे की जिसे हराना है अयोध्या में हराऊंगा, मैं ना जा रहा रावण को मारने लंका. क्यूं @girirajsinghbjp जी ? नोट- राम और रावण का उल्लेख केवल उदाहरण है, तुलना नहीं.😄
1425
कांग्रेस की पीसी में न्यूनतम आय योजना को ग़रीबों के प्रति न्याय बताने के अलावा @rssurjewala ने 2014 से लेकर अब तक मोदी सरकार की तमाम नाकामियां सिलसिलेवार गिनाईं लेकिन वो राफेल का ज़िक्र करना भूल गए. आश्चर्य है की वो मोदी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा तथाकथित घोटाला भूल कैसे गए?