1376
लेकिन आज लग रहा है की वो यहाँ की हर शय में मौजूद हैं. खैर, आज बरेली वालों ने ये जाने बिना की मेरी जड़े इस शहर से जुड़ी हैं, मुझे जो प्यार दिया वो इससे पहले और कहीं नहीं मिला. उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. इसी को ख़ून का रिश्ता कहते होंगे शायद.🙏🏼
1377
आज बहुत भावुक हूँ. लाइव शो के लिए बरेली आया हूँ. ये मेरे पापा का शहर है. पापा के साथ बहुत छोटे में कभी बरेली आया था मगर कुछ याद नहीं है. यहाँ की सड़कों पर चलते हुए सोच रहाँ हूँ की इन सड़कों पर कभी मेरे पापा भी चले होंगे. पापा तो कई सालों पहले मुझे छोड़कर भगवान के पास जा चुके हैं
1378
लगभग का भगलग हो गया ये तो.😄 twitter.com/RahulGandhi/st…
1379
पहला चुनावी नतीजा 40 दिन पहले ही आ गया है. रामपुर से आज़म ख़ान चुनाव हार गए हैं.😄
1380
मैं जहां रहता हूँ वो सोसायटी पांच साल पहले ही बसी है. पहले वहां घना जंगल था जो सोसायटी बनने से साफ़ हो गया लेकिन यहां के बाग़-बग़ीचों में अब भी बौख़लाए हुए ज़हरीले साँप और जीव-जंतु निकल आते हैं. दरअसल, मुझसे पहले यहां उन बेचारों का घर था ना, जिसपर विकास का बुलडोज़र चल गया है.😄
1381
’रहना है तो फूल की ख़ुशबू की तरह मुस्कुराते रहो,
गरमी की चिंता ना करो क़ुल्फ़ी खाते रहो’.😄
1382
कई दिनों से बिहार में हूँ और यहां लोगों के मुंह से लालू जी के लिए लाड़ और प्यार से अक्सर ये संबोधन सुना. मैंने लाइव डिबेट में इस संबोधन पर आपत्ति जताए जाने के बाद अपने स्पष्टिकरण में भी यही कहा लेकिन फिर भी अगर इस शब्द से किसी की भावनाओं को ठेस पंहुची हो तो मुझे बेहद खेद है.🙏🏼 twitter.com/RJDforIndia/st…
1383
वैसे आज ‘राम नवमी’ भी है भईया.😄 twitter.com/RahulGandhi/st…
1384
बेगूसराय वाले बता रहे हैं की कन्हैया कुमार के घर में भले ही गैस का चूल्हा ना हो और भले ही वो बेरोज़गार हों लेकिन वो चुनाव प्रचार में इतना पैसा ख़र्च कर रहे हैं कि यहां ना केवल कई लोगों के घर गैस का चूल्हा जलने लगा है बल्कि कई युवाओं को अच्छा रोज़गार भी मिल गया है.😄
1385
फिर झूठ.😄 twitter.com/RajeevRai/stat…
1386
एक चैनल पर बीजेपी के प्रवक्ता महोदय कह रहे हैं की अगर ‘नमो रेस्टोरेंट’ आचार संहिता का उल्लंघन है तो फिर ‘पप्पू का ढ़ाबा’ भी आचार संहिता का उल्लंघन माना जाना चाहिए.😄
1387
सब आपसे कहेंगे की ‘मत डालो-मत डालो’ लेकिन आप बहुत सोचकर ‘मत’ डालना.😄
#VoteKar
1388
राफ़ेल पर दोबारा सुनवाई के फ़ैसले और नरेंद्र मोदी फ़िल्म पर रोक के बाद कल तक सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को सरकारी पिट्ठू बताने वाले अब ‘न्याय अभी ज़िंदा है’ कहने लगे हैं और मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव के बाद ईवीएम तो पहले ही हैक होने के दोष से मुक्त हो चुकी है.😄
1389
हनुमान जी के अलावा संजीवनी किसी को नहीं मिली. बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पहाड़ों और जंगलों में उसे आज तक ढ़ूंढ रहे हैं लेकिन कुछ लोगों का दावा है की राफ़ेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस को संजीवनी मिल गई है.😄
1390
कोई मेरा ट्विटर अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा है. मेरे मोबाइल पर बार-बार एक कंफर्मेशन कोड आ रहा है जो मैंने नहीं माँगा. @TwitterSupport @TwitterIndia
1391
बिहार बेमिसाल है. यहां नदियां, नहरें, ढ़ेरों जलाशय, खेत-खलिहान और हरियाली है, हर घर में गाय, बकरी और मुर्ग़ियां हैं, ज़्यादातर लोग ग्रामीण परिवेश वाले सहज और साधारण हैं. ये सब देखना खांटी भारतीयता का सुखद अहसास कराता है लेकिन ऐसा इसलिए भी है क्यूंकि बिहार का विकास ही नहीं हुआ है.
1392
वाक़ई कई लोगों से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के बारे में सुन चुका हूं @ArvindKejriwal और @msisodia इसके लिए बधाई के पात्र हैं लेकिन प्राइवेट और कॉन्वेंट स्कूलों की मनमानी पर किसी का ज़ोर नहीं चल पा रहा है. twitter.com/AnkitLal/statu…
1393
बस्तों का बोझ पहले ही क्या कम था जो अब दोगुने ऐनुवल चार्ज का भी बोझ डाल रहे हैं स्कूल. पिछले साल तक एक बार में लिया जाने वाला आठ हज़ार ऐनुवल चार्ज अब सोलह हज़ार करके साल में चार बार वसूला जाएगा. ग्रेटर नौएडा के एक स्कूल की फ़ी स्लिप. @narendramodi @PrakashJavdekar @drdineshbjp
1394
6000 महीना से कम आय वाले को ग़रीब मानते हुए उसे 72000 साल दिया जाएगा लेकिन पहले साल 72000 पाने वाला अगले साल ग़रीब माना जाएगा या नहीं? अगर नहीं माना जाएगा तो ऐसी योजना का क्या फ़ायदा और अगर उसे ग़रीब मानकर पैसे दिेए जाते रहे तो फिर ग़रीबी कैसे मिटेगी? ये कौन बताएगा?😄
1395
पता नहीं ये जीत के पूर्वानुमान का उन्माद है या हार के पूर्वानुमान की खिसियाहट. twitter.com/manakgupta/sta…
1396
इतना ही नहीं एक कांग्रेस प्रवक्ता का लाइव डिबेट के दौरान एक चैनल के एंकर के सामने पानी से भरा ग्लास टेबल पर मारकर तोड़ने का वीडियो भी वायरल है.😳 twitter.com/Madrassan_Pink…
1397
ईवीएम का तो पता नहीं लेकिन इस बार तो लग रहा है जैसे वोटर ही हैक हो गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट से नौएडा के रास्ते में कैब ड्राइवर की बिना जानकारी के मोबाइल में रिकॉर्ड की गई उससे हुई बातचीत का एक अंश.
यक़ीन मानिए ये पिछले औचकभौचक से कुछ अलग है.
#औचकभौचक ‘9’
1398
बाग़-बाग़ जो ना हो सके सियासत में तो वो बाग़ी हो गए.
जब शहीद ना हो सके अपने शत्रु भईया तो जिहादी हो गए.
#शायरअनुरागमुस्कान 😄
1399
वो जो कहते थे मुझे देख कर तेरे चेहरे का रंग उड़ जाता है,
करीब से जब देखा तो उन्ही की आँख में कीचड़ निकला!
#शायरअनुरागमुस्कान 😄
1400
पीएम @narendramodi का इंटरव्यू वैसे तो बहुत शानदार रहा @awasthis @RubikaLiyaquat लेकिन अफ़सोस है की आपने उनसे, खाना ख़ुद बनाते हैं या कुक?, माँ के हाथ का पका कब से नहीं खाया?, परिवार में किससे ज़्यादा बनती है? और आपका व्यक्तित्व इतना करिश्माई कैसे है? जैसे कठिन सवाल नहीं पूछे.😄