1326
कमाल है, अभी तक किसी ने यूएन द्वारा आतंकी मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने को आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बता कर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज नहीं कराई.😄
1327
मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने का क्रेडिट मोदी को नहीं जाता, ये कहने वाले अगली ही लाइन में ये भी कह रहे हैं की मोदी ने पंद्रह लाख़, रोज़गार, विकास और तमाम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मसूद को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाया है.😄
1328
ये कोई येती वेती नहीं है. पक्का बीजेपी वालों ने प्रचार के लिए खली को हिमालय पर भेजा होगा.😄
1329
ज़िंदा नहीं, इंसान को ज़िंदादिल होना चाहिए क्यूँकि ज़िंदा तो बग़दादी भी है.😄
1330
आपकी ही फ़िल्में देख-देख कर तो गाली देना सीखें हैं सब.😄 twitter.com/anuragkashyap7…
1331
वोट डालने के बाद पता ही नहीं चलता की लोग किसे उँगली दिखा रहे हैं, आने वाली सरकार को या जाने वाली सरकार को.😄
1332
हाहाहा हैप्पी एंडिंग.😄 twitter.com/chitraaum/stat…
1333
नवजोत सिंह सिद्धू भी बना सकता है पाजी.😄 twitter.com/sherryontopp/s…
1334
घर से निकलिए और आँखें खोल कर अपना वोट दीजिए नहीं तो कोई आँख बंद करके किसी गुंडे को वोट दे देगा.😄
1335
नेताओं का अगड़ा पिछड़ा होना तो राजनीति का चुनावी ड्रामा है, असली पिक्चर तो ये है कि सही मायनों में सबसे अति पिछड़ा तो हमेशा से वोटर ही रहा है.
1336
कोई भी राजनैतिक पार्टी उस दिन ख़ुद ब ख़ुद हार जाएगी जिस दिन उससे बेहतर कोई विकल्प मौजूद होगा लेकिन सिर्फ़ उस पार्टी को हराने के लिए मैं आँख बंद करके गुंडों को कभी वोट नहीं दूँगा.
1337
वीडियो देखकर तो लग रहा है की आचार्य जी ने आशीर्वाद दे भी दिया है.😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
1338
आवारा पशुओं की समस्या को ये कहकर नहीं टाला जा सकता की अवैध बूचड़खानों को संरक्षण देने वालों को नंदी ने रौद्र रूप दिखाया है क्यूँकि ये आप चुनावी रैली में साँड़ के घुसने पर कह कर तो बच सकते हैं लेकिन खेतों में घुसने वाले साँड़ों और आवारा पशुओं पर ये लागू नहीं होता.
1339
आवारा पशुओं को भी वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए.😄
1340
कुछ समय पहले राजनीति के एक वरिष्ठ जानकार ने बताया था हार का पूर्वाभास होने पर उल्टे-सीधे बयान जानबूझकर कर दिए जाने लगते हैं जिससे बाद में अपनी हार के लिए, जीतने वाले की क़ाबलियत से ज़्यादा अपने ही बयानों को ज़िम्मेदार ठहराया जा सके.😄
1341
फ़िल्मों में भी यही होता था. पूरी फ़िल्म में लगता था शत्रुघ्न सिन्हा हीरो हैं और अंत में वही मेन विलेन निकलते थे.😄
1342
जिन्हे बीजेपी, कांग्रेस या किसी और पार्टी की टिकट नहीं मिल रही वो @vivekagnihotri की #TheTashkentFiles की टिकट के लिए कोशिश करके देख सकते हैं. वैसे उसकी भी कोई गारंटी नहीं है क्यूँकि फ़िल्म हाऊसफ़ुल जा रही है.😄
1343
दो मैसेज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हैं कि 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा के मुद्दे पर IPL को साउथ अफ्रीका और यूएई में कराना पड़ा था मगर 2019 में दोनों अपने ही देश में सुचारू रूप से चल रहे हैं और दूसरा ये कि 2014 का सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई अब नहीं रही.
1344
मैं तो ये सोच कर हैरान हूँ की अगर आपको भाजपा में टिकट मिल जाता तो ये बात हमें कौन बताता कि भाजपा भगाओ देश बचाओ और फिर देश का ना जाने क्या होता.😄 twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
1345
अभी तक ये सोचकर कि प्रियंका तो लड़ना चाहती थीं लेकिन राहुल ने मना कर दिया, लग रहा था कि इसमें भी पार्टी की कोई रणनीति या दूर की सोच होगी लेकिन सैम पित्रोदा ने ये कह कर की ना लड़ने का फैसला प्रियंका का था, रही सही इज़्ज़त का भी फ़ालूदा कर दिया है.😄
1346
सर आप मोदी को हराने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को दिल्ली बुला रहे हैं लेकिन आप ख़ुद इस बार वाराणसी नहीं गए जबकि पिछली बार आप दूसरे नंबर पर रहे थे. पहले प्रयास में असफ़लता मिलने का मलतब ये नहीं है की आप अगली बार सफल नहीं हो सकते. ये आपसे बेहतर कौन जानता है. ऐसे कैसे हारेगा मोदी? twitter.com/ArvindKejriwal…
1347
किसी के रोड़ शो में लाखों ख़र्च हो जाएं तो वो लोगों के पैसों की बर्बादी की कहानी है,
और कोई शंहशाह शौक़-शौक़ में ताजमहल भी बनवा दे तो वो मोहब्बत की निशानी है!
😄
1348
बहन- ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, भैया मेरे छोटी बहन को ना रुलाना...!’
भैया- ठीक है, तो फिर वादा कर कि तू ‘लड़ेगी’ नहीं.
😄
1349
मैं समझ गया की प्रियंका गांधी मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी से चुनाव क्यूँ नहीं लड़ रहीं, अरे क्यूँकि राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि हम प्यार से जीतेंगे, नफ़रत से नहीं और लड़ना नफ़रत का ही एक रूप है.😄
1350
उन्नाव में आज #कौनबनेगाप्रधानमंत्री की लाइव डिबेट में कांग्रेस ने पूछा की साक्षी महाराज जिस विकास की बात कर रहे हैं वो दिखाई क्यूँ नहीं दे रहा तो साक्षी महाराज ने जवाब दिया की जब सूरज रोशनी देता है तो उल्लू को दिखाई नहीं देता इसमें सूरज का क्या दोष? 🤔