Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1726
विडंबना देखिए की पाकिस्तान के इशारे पर उसके आतंकियों ने कल हमारे जिन CRPF के जवानों की जान ली आज उसी CRPF के जवान दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग की सुरक्षा में तैनात हैं.😔
1727
’रहना है तो फूल की ख़ुशबू की तरह मुस्कुराते रहो, गरमी की चिंता ना करो क़ुल्फ़ी खाते रहो’.😄
1728
लगभग का भगलग हो गया ये तो.😄 twitter.com/RahulGandhi/st…
1729
सुना है, शादी के लिए लड़की देखने जाने वाले लड़के अब ये सुनकर भी थर-थर कांप रहे हैं की ‘लड़की तो बिलकुल गाय है गाय’.😄
1730
जब भी कोई सरकार कहती है की दोषी बख़्शे नहीं जाएंगे तो उसके आगे ‘...अगर पकड़े गए तो’ साइलेंट होता है.
1731
ये सिर्फ़ उनके संज्ञान के लिए है जो मुझे ग़लत साबित करने पर तुले हैं।😄
1732
अपनी लाउंड्री में पहले अपना चाल, चरित्र और चेहरा तो साफ़ कर लो @newslaundry वालों। स्वास्थ्य मंत्रालय ने @ABPNews की ख़बर पर जो मोहर लगाई है वो मोहर आपकी विश्वस्नियता पर एक कभी ना मिटने वाला धब्बा साबित होगी। #DirtyNewsLaundry #NewsLaundryExposed
1733
कहते हैं ‘ऊपरवाला सब देख रहा है’ लेकिन इस बात पर मुझे तो कभी-कभी शक़ होता है. अरे जब कुछ हज़ार फ़ीट ऊपर उड़ रहे विमान की खिड़की में से ही नीचे कुछ दिखाई नहीं देता तो ऊपरवाले को इतने ऊपर से या ख़ाक दिखाई देता होगा.😄 दिल्ली से लखनऊ की फ़्लाइट में #अनुभवसेमिलाज्ञान
1734
देशभक्ति की भावना तो बे-भाव होनी चाहिए लेकिन सड़क पर तिरंगा बेचने वाले बच्चे से मर्सडीज़ में बैठी एक आंटी भाव-ताव कर रही हैं, कह रही हैं- बीस का तो बहुत महंगा है भैया दस का दोगे तो दो ले लूंगी.😳
1735
‘जैश-ए-शैतान’ सही नाम दिया ओवैसी ने. आश्चर्य तो इस बात का होता है की जो मोहम्मद के नाम पर कार्टून बर्दाश्त नहीं कर पाते वो एक आतंकी संगठन के नाम में मोहम्मद कैसे बर्दाश्त कर लेते हैं? twitter.com/ANI/status/109…
1736
इंसपेक्टर सुबोध को अख़लाक़ मामले की जांच सौंपे जाने पर जो लोग उनके हिन्दू होने की वजह से उनकी निष्पक्षता पर संदेह कर रहे थे अब वही ये कह रहे हैं की उनकी हत्या इसलिए कर दी गई क्यूंकि वो अख़लाक़ मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे थे.
1737
इमरान ख़ान ने कहा है की पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंनदन को कल भारत को लौटाएगा. जय हिन्द 🇮🇳
1738
सबसे बड़ा दुर्भाग्य तो ये है की सत्तर सालों से इस देश में राजनैतिक पार्टियां किसानों का कर्ज़ माफ़ करने के नाम पर वोट मांगती रही हैं लेकिन किसी पार्टी ने आज तक ये नहीं कहा की वो सत्ता में आने पर किसानों को समर्द्ध बनाने के लिए ऐसी योजना लाएंगे जिससे किसान कर्ज़ देने लायक बन सके.
1739
क्या जेपीसी सुप्रीम कोर्ट से भी ‘सुप्रीम’ है?
1740
तीन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये भले ही नतीजों के 48 घंटे बाद भी तय ना हो पा रहा हो लेकिन 2019 में अगर जीते तो प्रधानमंत्री राहुल गांधी ही बनेंगे ये तय है.😄
1741
ये तस्वीर व्हॉट्सएप पर अभी-अभी मिली है और साथ में लिखा है- आज मेरे पंद्रह लाख मेरे बैंक में आ गए सुबह साढ़े तीन बजे, आपके आए की नहीं?😄
1742
ग्रेटर नौएडा की पैरामाउंट गोल्फोरेस्ट सोसाइटी में 42 घंटे से लाइट नहीं है। जबकि NPCL अबाध्य सप्लाई दे रहा है। ऐसा पिछले वर्ष भी हुआ था। इस विषय में जब इस सोसाइटी को मेंटेन करने वाली कंपनी @JLLIndia के लोगों से बात करो तो वो अभद्रता पर उतर आते हैं। @ptshrikant @jagograhakjago
1743
बेहतर होता कि @Malala संयुक्त राष्ट्र से पाकिस्तान में शांति लाकर ऐसा माहौल बनाए जाने की अपील करतीं जिससे वो वहां अपने घर लौट सकें।
1744
दिल्ली कांग्रेस की कमान एक बार फिर शीला दीक्षित को सौंपी गई है. मतलब निकालने वाले कह रहे हैं की कांग्रेस इतने सालों में दिल्ली को शीला दीक्षित का विकल्प तो नहीं दे पाई और शौक़ 2019 में देश को प्रधानमंत्री देने का है.
1745
ये बताने के लिए पूरी फ़िल्म दखने की क्या ज़रूरत थी, मैंने तो ये बात ट्रेलर देखकर ही बता दी थी.😄 twitter.com/nishantchat/st…
1746
ख़ुशी की बात ये है की कारोबार करने की सहूलियत के मामले में भारत दो साल में 130वें पायदान से उछलकर 77वें पायदान पर आ गया लेकिन अफ़सोस की बात ये है की इस सहूलियत का फ़ायदा सबसे ज़्यादा ‘नफ़रत का कारोबार’ करने वालों ने उठाया.
1747
His Friend Mawali... Thoko Taali.😄 twitter.com/vivekagnihotri…
1748
दिल्ली में प्रदूषण था तो थोड़ा दुबई चले गए थे, लौट आए हैं लेकिन अभी हरियाणा में फंसे हुए हैं, बस पहुंचने ही वाले हैं.😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
1749
आम आदमी को अपनी आँखों पर यक़ीन नहीं हो रहा इसलिए सब बार-बार देख रहे हैं। 😄 twitter.com/vikasbha/statu…
1750
हंसी आ रही है उन बुद्दूजीवियों पर जो लगातार ये सवाल उठा रहे हैं की, ‘क्या सदन में ‘हग’ देना संसदीय गरिमा के ख़िलाफ़ है?’😄