Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1401
पाकिस्तान इसलिए भी हार गया क्यूंकि टीम इंडिया में कोई सिद्धू नहीं था.😄
1402
मोदी नोटबंदी करते हैं तो किसी के कुर्ते की ख़ाली जेब भी फट जाती है और मोदी कितना भी पैसा जेब में डाल देते हैं तो भी किसी के शर्ट की जेब नहीं फटती. जानते हैं क्यूं? अरे सिंपल है भाई, महात्मा गांधी की ख़ादी से ज़्यादा मज़बूत है धीरूभाई अंबानी का पॉलिस्टर.😄
1403
शादी से पहले किसी से संबंध अपराध नहीं हैं और शादी के बाद भी किसी से संबंध अपराध नहीं है, तो इसका मतलब सबसे बड़ा अपराध शादी ही है. 😄
1404
फैज़ की ‘हम देखेंगे’ के दीवानों को मुनीर नियाज़ी की नज़्म की चंद लाईनें समर्पित कर रहा हूँ कि- ‘हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में... किसी को मौत से पहले किसी ग़म से बचाना हो हक़ीक़त और थी कुछ उस को जा के ये बताना हो हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में...!’
1405
जब मैगज़ीन कवर, लेख, कार्टून और सोशल/मीडिया में सवाल पूछने वाले गिरफ़्तार नहीं किए गए, गाली देने वाले गिरफ़्तार नहीं किए गए, कितने ही एजेंडा चलाने वाले गिरफ्तार नहीं किए गए तो सड़क पर सवाल का पोस्टर लगाने वाले गिरफ्तार क्यूँ किए जा रहे हैं? कोई इमरजेंसी तो लगी नहीं है। फिर क्यूँ?
1406
प्रियंका पूरे रोड़ शो में भी कुछ नहीं बोली और ना ही लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर कुछ बोलीं. वहां मौजूद उनके कुछ प्रशंसक और कार्यकर्ता टीवी पर कह रहे हैं की उन्होने पहले ही दिन मायूस कर दिया.
1407
Dear ‘Napakistan’ ke Dear Napak mantri Mawad Bhai mujhe abhi tak lagta tha ki apke naam ke aagey lage ‘Ch’ ka matlab Chaudhary hai lekin apne aaj khud hi bata diya ki apke naam me lagey ‘Ch’ ka Asli matlab kya hai.😄 twitter.com/fawadchaudhry/…
1408
कौन जानता था कि तीर-कमान से ‘सांड की आँख’ समझकर जिस पर निशाना साधा जा रहा है वो दरअसल सांड की आँख नहीं बल्कि कुछ और है।😄
1409
सर, गुस्ताख़ी माफ़ लेकिन मोदी सरकार भी 2014 में आ गई थी। पर विपक्षियों के एकजुट होने की सारी तेज़ी 2019 में ही दिखाई दे रही है। बिलकुल वैसे ही जैसे अभी कुछ दिन पहले महागठबंधन और तीसरे मोर्चे में दिखाई दी। है ना ग़ज़ब ? twitter.com/vinodkapri/sta…
1410
इस समय ज़रूरत ये है कि #CoronaWarriors पर ना फूल फेंके जाएँ और ना पत्थर बल्कि सोशल डिसटेंसिंग का ख़्याल रखा जाए, जो इस वीडियो में बिलकुल नज़र नहीं आ रहा।🙏🏼 twitter.com/SanjayAzadSln/…
1411
सिर्फ़ चाय नहीं, कुल्हड़ वाली चाय।😄 twitter.com/IMinakshiJoshi…
1412
पहले लोग दूसरों के कंधे पर रखकर बंदूक़ चलाते थे, अब ट्विट पर रखकर चलाते हैं.😄
1413
बेगानी शादी में @HamidMirPAK दीवाना.😄 twitter.com/HamidMirPAK/st…
1414
‘बेशर्म रंग’ के आलोचक संस्कृति डूबने से बचा पाएंगे या नहीं ये तो तय नहीं है लेकिन ये तय है की उन्होंने ‘पठान’ को डूबने से बचा लिया है। 😄
1415
जब शिकार बेज़ुबान हो तो जुर्म की गवाही सबूत देते हैं जैसे उस गाय पर हुए जुर्म की गवाही उसके पेट से निकली 93 किलो पॉलीथिन ने दी। हमें पता था कि ये स्टोरी गौरक्षकों और गौभक्षकों दोनों पर बराबर असर डालेगी। #GhantiBajao देखने के लिए आपका धन्यवाद।🙏🏼 twitter.com/rohini_sgh/sta…
1416
सुरक्षा तो केवल पांच अलगाववादी नेताओं की हटाई गई है लेकिन शर्त लगा लीजिए की असुरक्षित कम से कम पांच लाख़ से ज़्यादा हो गए होंगे.
1417
अगर पटाखों के प्रदूषण से आपको खांसी की समस्या हो रही है तो फौरन मोदी को बिना रुके गाली देना शुरू कर दीजिए, पुरानी से पुरानी खांसी को ठीक करने का ये आज़माया हुआ अचूक नुस्ख़ा है.😄
1418
अपने गोडसे वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा का माफ़ी माँग लेना बिलकुल वैसा ही है जैसे गोडसे पहले महात्मा गांधी की हत्या करे और फिर माफ़ी मांग ले.
1419
मेरे ख़्याल से सुपर ओवर की बजाए दोनों ही टीमों को विजेता घोषित किया जाना चाहिए. #WorldCupfinal
1420
सही फैसला है, अरे केवल देश के विभिन्न शहरों में मोबाइल की फैक्ट्रियां लगाने से ही काम थोड़े ही चलेगा बल्कि मोबाइल की सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड और कवर बनाने की फैक्ट्रियां लगाने के लिए भी तो कोई होना चाहिए ना.😄
1421
If you want to understand the situation in Pakistan just switch off your Electric Power Supply for 35 minutes and sit in Dark.😄 twitter.com/HamidMirPAK/st…
1422
इस विज्ञापन को मच्छर के दृष्टिकोण से देखना होगा, फिर अजीब नहीं दिखेगा.😄 twitter.com/ParitoshChoube…
1423
वो ज़्यादा समझदार हैं जिन्होने लिस्ट आने से पहले ही चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर दिया है क्यूंकि उन्हे पता है की इस बार टिकट वैसे भी नहीं मिलने वाली और अगर मिल भी गई तो सीट नहीं निकलने वाली.😄
1424
आधे दाएं जाओ, आधे बाएं जाओ, बाक़ी सब मेरे पीछे आओ.😄 twitter.com/manakgupta/sta…
1425
विडंबना देखिए की कर्नाटक में कांग्रेस अपने पांच साल के कामकाज के आधार पर वोट मांगने की बजाए मोदी विरोध के नाम पर वोट मांग रही है.😄