1376
मोदी- मैंने कभी नहीं सोचा था की मैं पीएम बनूँगा.
अक्षय- मैंने भी कभी नहीं सोचा था की मैं एक्टर बनूँगा.
#ModiWithAkshay
1377
शो के सिलसिले में हम पहले यूपी और अब बिहार के तमाम शहरों में जाने के लिए सैकड़ों गांवों से होकर गुज़र चुके हैं लेकिन हमें अब तक वो लड़की नहीं मिली जो ना जाने कितनी ही हिन्दी फ़िल्मों में ‘बाबूजी-बाबूजी’ चिल्लाते हुए किसी भी कार के पीछे भागती थी.😄
1378
यही लाइन आपको देवेंद्र फड़नवीस के शपथ लेने से पहले याद आ जाती तो आज आप ‘हाथ’ ना मल रहे होते। twitter.com/JhaSanjay/stat…
1379
दिल्ली में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने कहा था की हम राजनीति करना अरविंद केजरीवाल से सीखेंगे, और आजकल राहुल जी के भाषण सुनकर ये साफ़ हो रहा है की ये बात उन्होने मज़ाक में नहीं कही थी.😄
1380
वो दिन में दस बार बोल रहे हैं की वो एक बार भी ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे.😄
1381
ग्राउंड ज़ीरो से मेरा #औचकभौचक ,ख़बर और आंकलन देखकर जो लोग मुझ पर थूक रहे थे उन्हे अहसास हो गया होगा कि वो दरअसल मुझपर नहीं बल्कि आसमान की तरफ़ मूंह करके थूक रहे थे.😄
1382
कुछ लोगों ने 2002 गुजरात दंगा मामले में ना नरेंद्र मोदी को SIT से मिली क्लीन चिट को माना, ना क्लीनचिट को बरकरार रखने के निचली अदालत के फैसले और हाईकोर्ट की उसपर सहमति को माना और अल्पेश ठाकोर चाहते हैं की ताज़ा गुजरात हिंसा पर वो कहें की मेरा कोई हाथ नहीं है, और बस लोग मान लें.😄
1383
क्या ओसामा बिन लादेन के मारे जाने का सबूत कभी किसी को सौंपा गया या अजमल आमिर कसाब और अफ़ज़ल गुरू को फ़ासी दिए जाने का कोई सबूत कभी किसी से मांगा गया या कभी किसी ने पेश किया?
1384
मुंबई के होटल हयात में @ShivSena के विधायकों ने आज झूठी क़सम खाई है।
कैसे?
जानने के लिए देखिए #GhantiBajao रात 10 बजे सिर्फ @ABPNews पर।
1386
राज ठाकरे ने अपने बेटे की शादी में राहुल गांधी को तो बुलाया है लेकिन मोदी को नहीं बुलाया. समझ में नहीं आ रहा की ऐसा करके उन्होने राहुल गांधी के साथ मज़ाक किया है या मोदी के साथ?😄
1387
जो पत्नी को पीटने वाले अपने विधायक से कभी इस्तीफ़ा लेने की हिम्मत नहीं कर पाए वो 1984 के सिख दंगा मामले में राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने चले थे.😄
1388
कुमारस्वामी के शपथग्रहण में जैसे ही सोनिया गांधी ने मायावती को गले लगाया वैसे ही मुझे नीतीश कुमार के शपथग्रहण में लालू का केजरीवाल को गले लगाने वाला सीन याद आ गया.😄
1389
हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, निर्भर करता है कि आपको कौन सा दिखा। जिन्हें पॉलीथिन के ख़तरे पता होने के बावजूद कभी अपने आस-पास बिखरी पॉलीथिन नहीं दिखती थी और जो आज भी रोज़ पॉलीपैक वाला दूध पी रहे हैं उन्हें ये दिख गया कि पीएम के हाथ में और बीच पर लगी लाइट्स में पॉलीथिन लगी है।😄
1390
@anamikamber आपने (सपा) लिखकर अच्छा किया नहीं तो मुझे पता ही नहीं चलता ये हैं कौन।
😄
1391
मैं भी इमरान खान के लिए ‘नो-बेल’ की मांग करता हूं.😄
1392
वो फ़ैशन ही क्या जो समय के साथ ना चले। अंतर्राष्ट्रीय फ़ैशन ब्रांड ‘PRADA’ ने ये अपना नया प्रोडक्ट लाँच किया है। आप भी देखकर कहेंगे कि बस यही देखना बाक़ी रह गया था।😄
1393
एक बात समझ में नहीं आती की पटाखों की आवाज़ से कुत्तों और पक्षियों के डरने को लेकर अति संवेदनशील हो जाने वाले लोग अक्सर मुर्गों और बकरों का ज़िक्र आते ही अति संवेदनहीन क्यूं हो जाते हैं?🤔
1394
चार राज्यों में बीजेपी की जीत की सबसे बड़ी पार्टी तो आज पंजाब में होगी।
😜
1395
‘गांधी जी ने अहिंसा का आईडिया प्राचीन भारतीय दर्शन से लिया, इस्लाम से लिया, ईसाईयत से लिया, यहूदियों से लिया...’, ये कहते हुए राहुल गांधी शायद ये भूल गए की गांधी जी के अंतिम शब्द ‘हे राम!’ थे.
1396
राम दुआरे तुम रखवारे
होत न आज्ञा बिनु पैसारे
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रच्छक काहू को डर ना
आपन तेज सम्हारो आपै
तीनों लोक हाँक तें काँपै
भूत पिसाच निकट नहिं आवै
महाबीर जब नाम सुनावै
जय हनुमान 🙏🏼
1397
इतिहास गवाह है कि किसी भी सरकार में ज़रूरतमंदों को रोज़गार भले ही ना मिला हो लेकिन बेरोज़गारी का मुद्दा और सवाल उठाने वाले कई अवसरवादियों को अच्छा-ख़ासा रोज़गार मिल जाता है.😄
1399
कोलकाता पुलिस कमिश्नर और रॉबर्ट वाड्रा मामले में सरकार के कार्यकाल के अंतिम साल में ही एक्शन क्यूं हो रहा है ये सोचकर चिंतित नहीं होना चाहिए क्यूंकि अगर दोनों को जांच में क्लीन चिट मिली तो किरकिरी सरकार की ही होगी जैसे मोदी और शाह को क्लीन चिट मिलने के बाद तब की सरकार की हुई थी.
1400
महाराष्ट्र की राजनीति में इतना भाऊ-भाऊ हो गया है कि अब भाऊ-भाऊ… भाऊ-भाऊ… भाऊ-भाऊ-भाऊऽऽऽऽऽऽ… सुनाई देने लगा है।
😄