Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1351
किसी भी पार्टी का आईटी सेल जनता की आवाज़ नहीं होता क्यूँकि 90 फ़ीसदी वोटर तो ट्विटर पर हैं ही नहीं। 😄
1352
तेज प्रताप यादव राजनीति में हैं ये मुझे तब पता चला जब उन्होने फ़ेसबुक पर राजनीति छोड़ने के संकेत दिए.😄
1353
ये विपक्ष का #भारतबंद है या देश भर की सड़कों पर ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर-3’ की शूटिंग चल रही है..?
1354
वोट डालने के बाद पता ही नहीं चलता की लोग किसे उँगली दिखा रहे हैं, आने वाली सरकार को या जाने वाली सरकार को.😄
1355
2014 के आम चुनाव से पहले देश में कांग्रेस की सरकार थी, बावजूद इसके अगर बीजेपी ने EVM हैक करवाई थी और 2015 में देश में बीजेपी की सरकार थी, बावजूद इसके अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने EVM हैक करवाई थी तो इस बार यानि 2019 में कांग्रेस EVM हैक करवा ले ना. दिक्कत क्या है?😄
1356
आज भी 8 नवंबर है। twitter.com/narendramodi/s…
1357
बलात्कारी को जुर्म साबित होते ही नपुंसक बनाने या मृत्युदंड देने का क़ानून बनाने में इतना सोच-विचार, इतनी देर और इतना असमंजस क्यूं @narendramodi जी? जबकि ये तय है कि कुछ दोषियों को सज़ा मिलते ही फिर कोई बलात्कार नहीं होगा जैसे कुछ देशों में ऐसे क़ानून के ख़ौफ़ से नहीं होता है।🙏🏼
1358
हां, जब भारत में उस जैसों के बचाव में धरना देने वाली दीदी मौजूद थीं तो उसे बेकार में अपने यूके वाले दादा के पास जाना ही नहीं चाहिए था.😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
1359
सब आपसे कहेंगे की ‘मत डालो-मत डालो’ लेकिन आप बहुत सोचकर ‘मत’ डालना.😄 #VoteKar
1360
आतंकियों को सम्मानसूचक संबोधन देने की ग़लती हमेशा नेताओं से ही क्यूँ होती है? कभी किसी आम आदमी से तो ऐसी ग़लती भूल कर भी नहीं हुई.🤔
1361
वैलंटाइन्स डे पर दिल्ली/एनसीआर में ओले पड़ रहे हैं, लगता है इंद्रदेव भी बजरंग दल में शामिल हो गए हैं.😄
1362
जब राम मंदिर तोड़कर बाबरी खड़ी की गई होगी तब नसीरुद्दीन शाह के पुरख़ों की कई पुश्तें पैदा भी नहीं हुई थीं और अब जनाब कह रहे हैं की ‘आज धर्म के नाम पर दीवार खड़ी की जा रही है, जो चिंताजनक है’.
1363
कांग्रेस के पास महाराष्ट्र में ना कुछ खोने को था और ना उसने कुछ खोया। उद्धव के शपथ में जाने को लेकर हिचकिचाहट दिखा कर वो ये मैसेज देने में कामयाब रही है कि साथ चुनाव लड़ने की वजह से वो NCP के दबाव में है और शिवसेना का साथ देकर उसने BJP को रोका है तो उसका वोटर भी नाराज़ नहीं होगा।
1364
कल तक एक जवान के सिर के बदले दस आतंकियो के सिर मांगने वाले ‘कुछ’ तथाकथित देशभक्तों को आज जवानों द्वारा एक आतंकी की लाश को रस्सी से बांधकर घसीटने मात्र में ही मानवाधिकार ख़तरे में नज़र आ रहा है.😄
1365
पता नहीं ये जीत के पूर्वानुमान का उन्माद है या हार के पूर्वानुमान की खिसियाहट. twitter.com/manakgupta/sta…
1366
मेरी छोटी बेटी Anaya ने अपनी बड़ी बहन Aadya की मदद से आज स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर अपने स्कूल के लिए ये ड्रॉइंग बनाई है। #स्वतंत्रता_दिवस_की_शुभकामनाएं 🇮🇳
1367
अकेले गावस्कर का विकेट लेने में जिसके पसीने छूट जाते थे वो पूरा कश्मीर लेने की बात कर रहा है.😄
1368
मॉल्स बंद हैं और नतीजा आपके सामने है। मॉल्स में दुकानें अगर खुल भी गईं तो बड़े पैमाने पर फैला ये फ़ंगस साँस के रोगियों के लिए एक नई मुसीबत का कारण बन सकता है। सावधान रहिएगा।🙏🏼
1369
ये ग़लत बात है, मोदी जी ने तो कहा था की अब अगली ‘मन की बात’ जून में होगी.😄 #ModiWithAkshay
1370
कल तक जो ये कह रह थे की देश में इतनी असहिष्णुता है की यहां रहना बहुत मुश्किल है वही लोग आज इस देश में रोहिंग्या मुसलमानों और 40 लाख संदिग्धों को रहने देने की वकालत कर रहे हैं.😄
1371
बिलकुल भरेंगे सर फिर चाहे किसी से उधार लेकर ही क्यूँ ना भरना पड़े।😄 twitter.com/23pradeepsingh…
1372
मोदी को चोर कहने के दो दिन बाद राहुल गांधी ने उन्हे कमांडर इन थीफ़ यानि चोरों का सरदार भी कह दिया, ये वही राहुल हैं जिन्होने संसद में कहा था की हम ‘नफ़रत से नहीं बल्कि प्यार से जीतेंगे’.😄
1373
मसूद अज़हर के मारे जाने की ख़बर में सच्चाई इसलिए भी हो सकती है क्यूंकि पहली बार पाक सरकार ने उसको लेकर आधिकारिक बयान दिया की वो इतना बीमार है की घर से बाहर तक नहीं निकल सकता, जिससे बाद में ये कहा जा सके की उसकी मौत भारतीय हमले से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है. #MasoodAzharDEAD
1374
टूटी शादी परेशान हैं दूल्हा से लेकर साढ़ू, हनीमून से पहले कैसे हाथ में ले लें झाड़ू ? जोगीरा सारा... रा... रा...! 😄
1375
सैफ़ुद्दीन सोज़ और ग़ुलाम नबी आज़ाद की तरह मैं भी कश्मीर की आज़ादी चाहता हूं, बस फ़र्क ये है कि वो कश्मीर की आज़ादी भारत से चाहते हैं और मैं पाकिस्तान से.