Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1426
पहले की और अब की महाभारत में बस इतना सा फर्क है कि पहले वाली में दुर्योधन और दुशासन के अलावा उनके बाकी अठ्ठानवे भाईयों के नाम कोई नहीं बता सकता था और अब वाली में अर्जुन के अलावा कोई उसके बाकी चार भाईयों के नाम नहीं बता सकता.😄
1427
1428
किसी भी हादसे के लिए ज़िम्मेदार प्रशासनिक या सरकारी लापरवाही का मामला सुनियोजित हत्या का मामला माना जाना चाहिए. #मुंबई_ब्रिज_दुर्घटना
1429
कितना फ़र्क है निदा ख़ान और सैफ़ अली ख़ान में, निदा ने जान की परवाह किए बिना अपने हक़ के लिए अपने धर्म की कथित कुव्यवस्था के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई और सैफ़ को सरकार के ख़िलाफ़ बोलने पर भी जान जाने का डर है.
1430
सरजू-बिरजू की TOOLKIT😄 #LooseTalkIndia #SarjuBirju #Shorts
1431
पाकिस्तान ने अभिनंदन को लौटाने का जो वीडियो बनाया है उसके लिए हमें पाकिस्तान को थैंक यू बोलना चाहिए क्यूंकि अगर वो वीडियो ना होता तो हिन्दुस्तान में कुछ दिलजले अभिनंदन की वतन वापसी का भी सबूत मांगने लगते.😄
1432
कॉलेज में अचानक एक दिन जिससे मुहब्बत हो जाती थी, पता चलता था कि वो तो किसी और से प्यार करती है और दिल टूट जाता था। ऐसा एक बार भी होता था और कई बार भी। वो कॉलेज वाले दिन भी क्या दिन थे। मेरी इस ग़ज़ल में एक बार फिर जी लीजिए पहली मोहब्बत का वो कॉलेज वाला दौर।youtu.be/GLkbhe0ZoM0
1433
सुना है बीजेपी के विधायक को बीजेपी के सांसद ने जूते से इसलिए मारा क्यूंकि वो एयर स्ट्राइक और आतंकियों के मारे जाने के सबूत मांग रहा था.😄
1434
चलिए कम से कम राफ़ेल मुद्दे पर बीजेपी के प्रवक्ताओं से लेकर रविशंकर प्रसाद, अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण और ख़ुद प्रधानमंत्री तक हर सवाल का जवाब तो दे रहे हैं, किसी ने ये तो नहीं कहा ना की 'हज़ारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी, न जाने कितने सवालों की आबरू रखी’.
1435
मास्साब- बताओ, पिचत्तर में छत्तीस जोड़े तो नतीजा क्या निकलेगा? पप्पू- मास्साब, पिचत्तीस. मास्साब बेहोश!😄
1436
ये तो अच्छी ख़बर है की मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का पाकिस्तान विरोध नहीं करेगा लेकिन डर तो इस बात का है की इमरान खान के लिए शांति का नोबल चाहने वाले पाकिस्तान परस्त अब कहीं मसूद को ‘भारत रत्न’ देने की मांग ना करने लगें.😄
1437
लोकतंत्र ख़तरे में पड़ ही नहीं सकता, उसकी तो 2014 से पहले ही हत्या हो चुकी है.😄
1438
लगता है स्वामी प्रसाद मौर्य ने पठान देख ली। 😄
1439
मेरा एक दोस्त बहुत परेशान है कि अब कहीं ‘मुग़लई कबाब’ का नाम भी बदलकर ‘अमृत टिक्की’ ना कर दिया जाए। 😄
1440
अगर इस सरकार में देश का किसान परेशान है, जवान हैरान है, ग़रीब भूखा है, पिछड़ा हताश है, नौजवान बेरोज़गार है, महिलाएं असुरक्षित हैं, महंगाई, सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार का ग्राफ़ बढ़ता जा रहा है तो फिर मोदी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों को महागठबंधन बनाने की क्या ज़रूरत है? 🤔
1441
बिहार में चमकी बुखार की वजह से डेढ़ सौ से ज़्यादा बच्चों की जान अगर चुनाव से पहले गई होती तब भी क्या पीएम और सीएम इस मामले पर चुप रहते ?
1442
संतोष और ख़ुशी तो इस बात है की आज भी देश में अवार्ड और मेडल वापस करने वालों से ज़्यादा संख्या देश के लिए अवॉर्ड और मेडल जीतने वालों की है. #AsianGames2018
1443
मारुति का, महिंद्रा का, टोयोटा का, मर्सडीज़ का, ऑडी का, बीएमडब्लू का, सबका बदला लेगा रे ये नींबू। 😜
1444
सपने भले ही सोते हुए देखे जाएं लेकिन वो पूरे तभी होते हैं जब आप जागते हैं और आज रात एक बहुत बड़ा सपना पूरा होने वाला है तो जागिएगा पूरी रात स्टूडियो से मेरे, @isro से @awasthis , @Madrassan_Pinky , @ReporterAnkitG और तमाम एक्सपर्ट्स के साथ सिर्फ़ @ABPNews पर रात 10 बजे से लगातार.
1445
असंतुष्ट होते हुए भी वाह-वाह करना पक्ष की मजबूरी होती है और संतुष्ट होते हुए भी हाय-हाय करना विपक्ष की। 😄
1446
जो विज्ञान के पेपर में या तो फ़ेल हुए हैं या हमेशा ग्रेस मार्क्स से पास होते आए हैं वो #Chandrayaan2 मिशन की कॉपियाँ जांच रहे हैं.😄
1447
‘सालों रहकर सत्ता में जो फूंक ना पाए मंतर, वो किसान को हक़ दिलाने पहुंचे जंतर-मंतर!’ #किसान_मुक्ति_मार्च
1448
जानकार सुझाव दे रहे हैं कि मोबाइल फ़ोन को अगर लैंडलाइन फ़ोन की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया जाए तो काफ़ी समस्याएँ अपने आप ख़त्म हो जाएँगी। पता नहीं ये कितना सच है ?
1449
सूत्रों के हवाले से मीडिया- 350-400 आतंकी मारे गए. पाक- एक कौवे के अलावा कोई नहीं मरा. येदियुरप्पा- हमले से BJP की सीटें बढ़ेंगीं. अहलूवालिया- हमले का मक़सद डराना था, जान लेना नहीं. अमित शाह- हमले में 250 आतंकी मारे गए. एयर चीफ़ मार्शल- कितने मरे ये गिनना हमारा काम नहीं. 😳
1450
कल तक कहते थे की ये प्रधानमंत्री हिजाब में रहता है, अब कह रहे हैं, देख लेना एक दिन हिजाब में रहने वाला प्रधानमंत्री बनेगा। 😜