Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

76
ताली बजाने का, थाली पीटने का, शंख बजाने का या घंटी बजाने का ये मतलब नहीं है जाहिलों की उसकी आवाज़ से कोरोना मर जाएगा बल्कि इसका ये मतलब है कि संकट के समय पूरा हिन्दुस्तान एक था, एक है और एक रहेगा। तुम जलते थे, जलते हो और जलते रहोगे।
77
देश कोरोना से लड़ रहा है ऐसे में राममंदिर बनाने का क्या मतलब ?, ये पूछने वाले अब कहीं ये ना पूछ बैठें कि देश कोरोना से लड़ रहा है ऐसे में देश में राफ़ेल लाने का क्या मतलब ? 😄
78
कहाँ तो रिया चक्रवर्ती गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर सुशांत मौत मामले की सीबीआई जाँच की माँग कर रही थीं और कहाँ अब रिया के वकील कह रहे हैं कि अभी इस मामले की सीबीआई जाँच नहीं करानी चाहिए। गोलमाल है भई सब गोलमाल है।
79
पायलट उड़ते जाहज़ में से पैराशूट लेकर कूद गया है और विमान का मालिक कह रहा है चिंता की कोई बात नहीं है जाहज़ को कुछ नहीं होगा क्यूँकि इसमें अभी भी 90 यात्री हैं।😄
80
हवा में तलवार चलाने वाले रवींद्र जडेजा तो दिखते हैं लेकिन पुलिस और डॉक्टर्स पर पत्थर चलाने वाले नहीं दिखते। कौन ना मर मिटे बुद्धूजीवी लिबरल्स की इस क़ातिल अदा पर।😄
81
रिया चक्रवर्ती के साथ खड़े होने वाले क्या (@iampayalghosh)पायल घोष के साथ खड़े होंगे ?
82
पीएम से अपनी तारीफ़ सुनकर ग़ुलाम नबी आज़ाद भी सोच में पड़ गए होंगे कि यार, इससे पहले अपनी इतनी तारीफ़ कब सुनी थी मैंने ? 😄
83
राम मंदिर के मिले हैं प्राचीन अवशेष, क्या अब भी कुछ रहा है कहने को शेष?
84
अगर टीएमसी को जिताने वाली जनता समझदार है तो बीजेपी को 3 सीट से 75 सीट तक पहुँचाने वाली जनता क्या है ? और अगर ई श्रीधरन को हराने वाली जनता समझदार है तो कमल हसन को हराने वाली जनता क्या है ?
85
सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग़ प्रदर्शन को ग़लत बताया है।ये प्रदर्शन 101 दिन चला था और इसकी वजह से देश को लगभग 321 करोड़ का नुक़सान हुआ। प्रदर्शनकारी तो भोले होते हैं लेकिन क्या ये नुक़सान उन नेताओं और सेलेब्रिटीज़ से नहीं वसूला जाना चाहिए जो समर्थन में शाहीन बाग़ के मंच पर आते रहे?
86
बात जब ‘वोट’ की हो तो अवैध बस्तियां भी वैध करवा देते हैं और बात जब ईगो पर ‘चोट’ की हो तो कथित अवैध घरों पर भी बुलडोज़र चलवा देते हैं। नॉटी कहीं के।😄
87
लोग पूछते हैं कि तुम कभी महंगाई की बात क्यूँ नहीं करते ? सच कहूँ तो मैंने तो उसी दिन से महंगाई को लेकर कुछ भी सोचना छोड़ दिया था जिस दिन महंगाई के सवाल पर तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। 😄
88
ज़रा सोचिए, जो पत्रकार और एंकर टीवी चैनलों से निकाले जाने के बाद अपना यूट्यूब चैनल चलाकर ईमानदार पत्रकारिता के नाम पर ग्राउंड ज़ीरो से अपना एजेंडा चलाकर सच दिखाने का दम भर रहे थे उन्होंने टीवी चैनल्स में रह कर अपने प्रभाव का कितना दुरुपयोग किया होगा।
89
चीतों के आते ही सियार, लकड़बग्घों और जंगली कुत्तों में खलबली मच गई है। 😄
90
छोटे-मोटे बंद और जनता कर्फ़्यू से बेहतर है पूरे देश को 15 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया जाए क्यूँकि कनिका कपूर जैसों की कमी नहीं है। @narendramodi
91
लोग कह रहे हैं कि एक के ऊपर एक तीन मास्क लगाकर और दो गज के बजाए आठ गज की दूरी से भी राधे फ़िल्म देखने का रिस्क नहीं लिया जा सकता।😄 इतनी बुरी फ़िल्म है क्या ?
92
‘हम काग़ज़ (सबूत) नहीं दिखाएंगे’ कहने वाले ज़्यादातर लोग वही हैं जो कहते थे कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत दिखाओ।😄
93
मैं तो कहता हूँ शपथग्रहण भी यूट्यूब पर होने चाहिए। 😜
94
अवॉर्ड वापस करने का एक जो सबसे बड़ा फ़ायदा है वो ये है कि सबको पता चल जाता है कि आपको कभी अवॉर्ड मिला भी था।😄
95
अब तो जालंधर और सहारनपुर से हिमालय तक दिखने लगा लेकिन कुछ जाहिलों को डॉक्टरों में भगवान अब भी नहीं दिख रहे।
96
- हमारे पास वाजपेई है, आडवाणी है, जोशी है, ठाकरे है, नायडू है, सिंह है, गड़करी है, शाह है, क्या है तुम्हारे पास... हंय? - हमारे पास माँ है. 😄
97
रवीश कुमार ने कहा कि ‘कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और कश्मीर को लेकर पाक का रवैया गैरजिम़्मेदाराना हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति है लेकिन पाकिस्तान वहां हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है’. कंफ्यूज़ मत होइए ये सब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है.😄
98
मुझे नहीं पता था कि एजेंडा चलाने के बदले इतने पैसे मिलते हैं कि इनकम टैक्स वाले रेड कर दें। 😄
99
सुबह दूध लेने जा रहा था तो मॉर्निंग वॉक करती हुई चार-पाँच आंटियों को बात करते सुना, कह रही थीं, ‘सीबीआई को जाने क्यूँ परेशान किया, उन्हें तो वैसे भी कुछ ना बताएगी वो, हमें दे दो पूछताछ का ज़िम्मा, दो घंटा में सब कुछ उगवा लेंगे हम तो।’😄
100
ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब किसी PM ने किसी फ़िल्म को तथ्यात्मक सत्यता का हवाला देकर प्रमाणित किया और साथ ही पार्टीशन और इमरजेंसी पर फ़िल्म बनाकर सही तथ्यों को सामने लाने की बात कही। इसका मतलब अब फ़िल्में केवल समाज का ही नहीं बल्कि देश और इतिहास का भी आईना होंगी।#TheKashmirFiles