26
कमाल है, 35 से 40 रुपए किलो टमाटर में से एक टमाटर का बना पिज़्ज़ा 500 रुपए में ख़रीद कर ख़ुशी-ख़ुशी खाने वालों को भी 5 रुपए का एक नींबू महँगा लग रहा है।
😜
27
अभी-अभी गाड़ी का पंचर बनवाकर लौटा हूँ। सबसे ज़्यादा महंगाई तो इन पंचर बनाने वालों ने बढ़ा दी है। 2012 में जो पंचर 10/- का बनता था अब 50/- का बनता है। दस सालों में घरेलू चीजों पर महंगाई औसतन 50% से 80% बढ़ी है जबकि पंचर बनवाना 400% से 500% महँगा हो गया है।
28
इटली और भारत में कोरोना का पहला मामला लगभग एक साथ आया था। इटली स्वास्थ्य सेवाओं में दुनिया में नं-2 पर है और भारत 112 पर। इटली में पीड़ितों और मृतकों की संख्या देखें, भारत से उसकी तुलना करें, उम्मीद है आँकड़े देखकर बुद्धूजीवियों के ज्ञान की उल्टियाँ रुकेंगी और उन्हें आराम मिलेगा।
29
ड्रैगन डरा कि नहीं ये तो नहीं पता लेकिन हां, लेह में मोदी की दहाड़ सुनकर अपने यहाँ ज़रूर कुछ लोग मिमियाने लगे हैं।😄
30
18 साल की हो जाए तो वोट डाल सकती है क्यूंकि समझदार हो गई है, ड्राइविंग कर सकती है क्यूँकि ज़िम्मेदारी समझती है, शादी भी कर सकती है क्यूंकि बड़ी हो गई है लेकिन देश के ख़िलाफ़ साज़िश रचने का आरोप लगा तो कह रह हैं कि 21 साल की बच्ची है।
😄
31
रिया ने कहा था कि उसका भाई स्टूडेंट है लेकिन वो तो हेडमास्टर निकला।😄
32
मैंने पूरी दुनिया में ऐसा नेता नहीं देखा जिसका जन्मदिन सिर्फ़ उसे चाहने वाले ही नहीं मनाते बल्कि उससे नफ़रत करने वाले भी मनाते हों। आप दीर्घायु हो @narendramodi जी।💐
33
बेटियाँ कमज़ोर नहीं हैं, क़ानून कमज़ोर है।😞
#हाथरस
34
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टुच्चा स्टेंडअप कॉमेडियन भगवान श्री गणेश का उपहास कर रहा है और उसके साथ बैठा दूसरा टुच्चा स्टैंडअप कॉमेडियन उसके घटिया जोक पर हँस रहा है। सवाल ये है कि देवी-देवताओं का अपमान करना या होते देखना धर्मनिरपेक्षता है, उदारता है या फिर बेशर्मांधता❓
35
महंगाई तो सिर्फ़ 75 साल पुरानी समस्या है, अभी 500-1000 साल पुरानी समस्याओं का हल निकाला जा रहा है, चिंता मत कीजिये महंगाई का नंबर भी आएगा।
😄
36
पहली बात तो ये कि यूपी-बिहार के लिए बांद्रा स्टेशन से कोई ट्रेन नहीं चलती बल्कि बांद्रा टर्मिनस से चलती है और दूसरी बात ये कि हज़ारों की तादाद में ट्रेन पकड़कर यूपी-बिहार जाने के लिए जुटी भीड़ में किसी के पास कोई सामान नहीं था।
इसलिए दिखावे पर मत जाओ, अपनी अकल लगाओ और #घंटीबजाओ
37
क्या अदालतें जुर्माना भी औक़ात देखकर लगाने लगी हैं?😄
38
एक सैनिक भी शहीद नहीं होता लेकिन चीनी सैनिकों ने रात के अंधेरे में धोखे से हमारे निहत्थे सैनिकों पर हमला किया, फिर भी हमारे जवानों ने 20 का बदला 43 से लिया, बावजूद इसके यहाँ कुछ ‘बुद्धू’जीवी सेना की पीठ थपथपाने की बजाए मोदी का सीना नाप रहे हैं। लानत है।
39
आधे से ज़्यादा बॉलीवुड वाले बहुत परेशान हैं, उनकी पहली परेशानी तो ये है कि उनका नशा उतर रहा है और दूसरी परेशानी ये कि उन्हें ये भी नहीं पता कि अब नशा मिलेगा कहाँ से।
😄
40
चीन आज उसी ज़मीन पर ‘गुल’ खिला रहा है जिस ज़मीन को ‘बंजर’ कहकर चीन को उस पर क़ब्ज़ा करने दिया गया था। इसी को कहते हैं, ‘लम्हों ने ख़ता की थी, सदियों ने सज़ा पाई’।
41
विरोध बता रहा है कि नागरिकता क़ानून कितना ज़रूरी था और विरोध का तरीक़ा बता रहा है कि इसके बाद एनआरसी कितना ज़रूरी है।
42
अभी एक ऑटो रिक्शा वाले को खचाखच सवारियाँ भरकर ले जाते देखा तो मैंने कहा, भाई आपको पता नहीं है क्या आप ऑटो रिक्शा में एक ज़्यादा सवारी नहीं बिठा सकते? वो बोला, किसने कहा ये ऑटो रिक्शा है, ये तो ‘बस’ है साहब।
😄
43
टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से आमिर खान की मुलाक़ात के काउंटर में जो लोग नवाज़ शरीफ़ से हुई नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात का हवाला दे रहे हैं वो ये नहीं बता रहे कि आमिर किस देश के प्रधानमंत्री हैं और किस कूटनीतिक रणनीति के चलते वो टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिले।😄
44
अच्छा... तो CAA और NRC का विरोध करने के लिए पैसे मिल रहे हैं, तभी मैं कहूँ कि अचानक महंगाई का विरोध क्यूँ बंद हो गया।😄
45
एक तो ब्यूटी पार्लर पहले से ही बंद हैं और ऐसे में ब्यूटी प्लस भी बंद कर दिया सरकार ने।
बहुत नाइंसाफ़ी है।😄
46
अमेरिका में अब तक 17 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है जबकि भारत में अब तक 23 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है इसके बावजूद अगर कुछ लोगों को लगता है कि भारत की कोई वैक्सीन नीति नहीं है तो वो अमेरिका जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
😄
47
ओवैसी साहब की बातों का बुरा मत मानिए, उन्हें दरअसल चार मीनार की चिंता हो रही है।
😄
48
कपिल शर्मा शो में हो सकती है सिद्धू की वापसी- सूत्र
😜
49
देख लो पत्थर बरसाने वालों, पूरे देश में आसमान से कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाए जा रहे हैं।
जय हिन्द।🇮🇳
50
समझ नहीं आ रहा कि पीड़ित परिवार का दर्द बाँटने जा रहे हैं या नामांकन भरने।