Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

626
सोनिया गांधी की झारखंड में एक भी रैली नहीं हुई लेकिन कांग्रेस इसे सोनिया जी की जीत बता रही है, वहीं नरेंद्र मोदी की झारखंड में 9 रैलियाँ हुईं लेकिन बीजेपी इसे मोदी जी की हार मानने को तैयार नहीं है।😄
627
कृषि बिल के विरोध में पंजाब के हज़ारों किसान अपने हितों की रक्षा के नाम पर जिस तरह कोरोना कैपिटल बन रही दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं उससे ये सवाल उठना लाज़मी है कि क्या ये किसान वाक़ई अपने हितों को लेकर गंभीर हैं या किसी बहकावे में अपने साथ दूसरों की जान भी ख़तरे में डाल रहे हैं?
628
हर्षा की निर्मम हत्या हो गई लेकिन ना अब किसी को इस देश में डर लग रहा है और ना ही असहिष्णुता गैंग तख़्तियाँ लिए सोशल मीडिया पर नज़र आ रहा है, इधर पाँच राज्यों में चुनाव की व्यस्तता भी है और फिर कर्नाटक दूर भी पड़ता है शायद इसलिए कोई राजनेता भी अफ़सोस ज़ाहिर करने वहाँ नहीं पहुँचा।
629
‘यहाँ भी कईयों की रूह शामिल उसमें, किसी के बाप का तालीबान थोड़ी है।’ 😄
630
मध्यप्रदेश के कटनी में मौसूद अहमद को जब कहीं से मदद नहीं मिली तो वो जुगाड़ गाड़ी लेकर अपने खर्च पर पूरे शहर को सैनेटाइज़ कर रहे हैं। सुन रहे हो ना मौलाना साद, सुन रहे हो ना पुलिस और डॉक्टर्स पर पत्थर फेंकने वालों।
631
किसी भी धर्म के उन लोगों का सम्मान है जो किसी भी दूसरे धर्म के किसी भी आयोजन में अपना योगदान देते हैं लेकिन कृपया पत्थर फेंकने वालों के वीडियो के जवाब में शरबत पिलाने वालों के वीडियो पोस्ट करके पत्थरबाज़ी के अपराध की गंभीरता को कम करने की कोशिश ना करें। 🙏🏼
632
समझे में नहीं आ रहा कि आप, जिनका अवैध घर सब गिराया जा रहा है उन लोग का तुलना बापू और नेहरू से कर रहे हैं या ई कहना चाह रहे हैं कि बापू का कुटिया और नेहरू का आनंद भवनवा अवैध था जी। ई…साला, टाइटिलवा में ही इतना कनफ़्युजिया दिये हैं आप मालिक कि भिडियो तो क्या ही देखा जाए अब। 😄 twitter.com/ppbajpai/statu…
633
वैसे चाहता तो मैं भी यही हूं की प्रियंका गांधी वाराणसी से नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ें क्यूंकि ग़लतफ़हमी ज़्यादा दिन किसी की भी नहीं रहनी चाहिए.😉
634
चिदंबरम ने कहा है कि कश्मीर अगर हिन्दु बाहुल्य होता तो सरकार वहां से 370 कभी नहीं हटाती. ये तो बिलकुल वही बात हो गई कि अगर मेरी चाची को मूँछ होती तो वो मेरा चाचा होती.😄
635
लूडो, सांप-सीढ़ी, तंबोला, कैरम, तीन पत्ती, टेंपल रन, पबजी, थूकमथाकी और पत्थरबाज़ी खेल-खेलकर बोर हो गए हों तो ‘विक्टिम कार्ड’ खेल लीजिए।😄
636
देवेंद्र फड़नवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं लेकिन पिक्चर अभी बाक़ी है क्यूँकि पिक्चर का नाम है- ‘मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा।’😄
637
कभी-कभी तो मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के असली और प्रबल दावेदार ‘संजय राउत’ हैं... लेकिन शिवसेना की तरफ़ से नहीं बल्कि बीजेपी की तरफ़ से।😄
638
सुना है यूपी में कई लोग मतदान केंद्र तक जाकर भी बिना वोट डाले वापस लौट रहे हैं क्यूँकि उन्हें ईवीएम में कहीं ‘बुलडोज़र’ का निशान नहीं दिख रहा। 😜
639
काश! पत्थर बोल पाते…
640
अयोध्या मामले की सुनवाई के अंतिम दिन मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का नक़्शा फाड़कर जो ड्रामा किया है उसके बाद लोग पूछ रहे हैं कि कहीं वो डेविड धवन के भाई तो नहीं हैं ?😄
641
जहाज़ की इमरजेंसी लैंडिंग तो कई बार देखी है लेकिन किसी ‘पायलट’ की इमरजेंसी लैंडिंग पहली बार देख रहे हैं। 😄
642
सही कहा आपने, जिनके पास पैसे नहीं हैं, जो हज़ारों किलोमीटर भूखे-प्यासे चल रहे हैं लेकिन इतनी परेशानी के बावजूद भी किसी को पत्थर नहीं मार रहे, मोदी जी को उन लाखों मज़दूरों को लिए भी दो शब्द ज़रूर बोलने चाहिए थे। नॉट डन। twitter.com/Javedakhtarjad…
643
आता माझी सटकली… …कुर्सी। 😄
644
आत्मविश्वास का इससे बड़ा उदाहरण नहीं देखा होगा की मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की अगली मन की बात मई महीने में यानि चुनाव के बाद होगी.
645
कोई भी राजनैतिक पार्टी उस दिन ख़ुद ब ख़ुद हार जाएगी जिस दिन उससे बेहतर कोई विकल्प मौजूद होगा लेकिन सिर्फ़ उस पार्टी को हराने के लिए मैं आँख बंद करके गुंडों को कभी वोट नहीं दूँगा.
646
तीसरा विश्वयुद्ध न्यूज़ चैनल्स के बीच होगा, TRP को लेकर। 😄
647
मोदी के होनहार खिलाड़ियों से मिलने पर कुछ ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘खिलाड़ी नं- १’ और ‘सबसे बड़े खिलाड़ी’ दर्द के मारे ग़ज़ब कराह रहे हैं। दिक़्क़त ये है कि ना बरनौल काम कर रही है और ना ही अर्शकल्प से आराम मिल रहा है। 😄
648
कम से कम कांग्रेस के लोगों को तो ये कहने से बचना चाहिए कि सिंधिया ग़द्दार हैं।😄
649
दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है लेकिन नोएडा में नहीं हो रही, ये सुनकर एक दिल्लीवाला बोला तुम भी योगी जी से कहो कि यूपी वालों को पानी फ़्री मे दें। 😄
650
पहले जैव्लिन थ्रो के एक खिलाड़ी तक का नाम किसी को नहीं पता था लेकिन अब ये सब बता रहे हैं कि नीरज चोपड़ा को ट्रेनिंग के दौरान ठीक से खाना तक नहीं मिलता था।