1026
स्वामी प्रसाद मौर्या 'बड़े नेता' हैं तो पडरौना में अपनी सी सीट से दोबारा चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाए ?
1027
आज के दैनिक जागरण में सपा की सहयोगी सुभसपा पार्टी के महासचिव द्वारा मुझे धमकाने की खबर - twitter.com/dhananjay_Rptr…
1028
आज की सबसे बढ़िया खबर। पर इस टॉवर का नाम भी बदला जाए। भारत में न जिन्ना की जगह है न जिन्नावादी सोच की। twitter.com/Ambuj_IND/stat…
1029
ओमप्रकाश राजभर के बेटे के खिलाफ कराया पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने केस दर्ज, लगाई जान की गुहार पहले भी किया जा च... specialcoveragenews.in/uttar-pradesh/…
1030
ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को दी थी धमकी, शिकायत दर्ज, कहा- ‘सपा सहयोगी राजभर के मुख्तार अंसारी से सम्बन्ध’ hindi.opindia.com/?p=622675 via @OpIndia_in
1031
SP ally SBSP politician threatens journalist Ashok Shrivastav for condemning incident where Akhilesh Yadav bodyguard thrashed another journalist opindia.com/2022/01/sp-all… via @OpIndia_com
1032
सुभासपा के महासचिव अरुण राजभर ने कल मुझे पीटने की धमकी दी थी l जब हम ऐसी धमकियों को नज़रंदाज़ करते हैं तो ऐसी ताकतों का हौसला बढ़ता हैl फिर यूपी के चुनावों में पत्रकारों को कुछ ज्यादा ही निशाना बनाया जा रहा है, इसलिए @Uppolice @ghaziabadpolice को रिपोर्ट दर्ज करा दी है l
1033
धर्मान्तरण के दबाव में आत्महत्या करने के आरोपों की जांच करेगी CBI
उम्मीद है कि #Lavanya के साथ जो कुछ हुआ उसका सच सामने आएगा।
#Justiceforlavanaya
1034
प्रिय,
@IndEditorsGuild @PCITweets
मुझे नहीं मालूम कि #Pegasus से मेरे फ़ोन सुने गए या नहीं,सुप्रीम कोर्ट की कमेटी मामले की जांच कर रही है और मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है,सच सामने आएगा।
लेकिन मुझे धमकी तो खुले आम दी गई,क्या उम्मीद करूँ कि आप ये मामला उठाएंगे?
1035
@AmanChopra_ पत्रकारों को इस तरह खुली धमकी देना भी 'सेक्युलर' राजनीति का हिस्सा है। इसलिए कथित फोन टैपिंग पर @IndEditorsGuild सक्रिय हो जाता है पर पत्रकारों को धमकी पर खामोशी दिखती है।
1036
आज #Akhilesh_Yadav के सुरक्षाकर्मियों ने एक पत्रकार को पीटा, मैंने इसके विरोध में लिखा तो @oprajbhar जी के बेटे @ArunrajbharSbsp जी ने मुझे पीटने की धमकी दी। @HMOIndia @Uppolice @ECISVEEP कृपया इस मामले में कार्यवाही करें। ये पत्रकारों पर मीडिया पर हमला है।
1037
जब सपा सरकार थी तब पत्रकार जगेंद्र को एक मंत्री के खिलाफ लिखने पर ज़िंदा जला दिया था।
आज ग़ाज़ियाबाद में #Akhilesh_Yadav के सामने उनके बॉडीगार्ड्स ने पत्रकार खालिद चौधरी की पिटाई की।
नई सपा या वही सपा ???
1038
कल से #राकेश_टिकैत के समर्थक आधी वीडियो दिखा कर तालियां पीट रहे थे। ये देखिये पूरी वीडियो कैसे @journosaurav ने मंदिर की तस्वीर देख कर चिल्लाने वाले टिकैत जी की बोलती बंद कर दी। 'मैं भी पश्चिम उत्तर प्रदेश का हूँ'। शाबाश सौरव भाई। twitter.com/indiatvnews/st…
1039
जब आंदोलन चरम पर था तब मैंने कार्यक्रम #DoTook में #राकेश_टिकैत को आने का निमंत्रण दिया,वो तुरंत तैयार हो गए।जब मेरे गेस्ट कोर्डीनेटर ने उन्हें प्रोग्राम का फोर्मेट बताया कि उन्हें कृषि कानूनों पर दूसरे किसान नेता चौधरी कृष्णवीरसे डिबेट करनी है तो टिकैत ने मना कर दिया। twitter.com/AshokShrivasta…
1040
#राकेश_टिकैत कई बार चुनाव लड़े,हारे,ज़मानत ज़ब्त हुई।
कृषि कानूनों का पहले उन्होंने समर्थन किया,जब पंजाब के किसान नेताओं के आंदोलन ने जोर पकड़ा तब वो आंदोलन में कूद पड़े।उनके अंदाज़ और खड़ी बोली से मीडिया ने खूब टीआरपी बटोरी,और मीडिया ने रात-दिन उन्हें दिखा कर हीरो बना दिया।
1041
1042
1043
और देश को भी ये याद है कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने वालों को आप लोगों ने 'सरकार के लोग' बताया था और आज इन्हीं 'सरकार के लोगों' को किसान आंदोलन वाले अपने मोर्चे की टिकट पर चुनाव लड़वा रहे हैं। twitter.com/RakeshTikaitBK…
1045
महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार और विधानसभा स्पीकर को लगा बड़ा झटका। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के 12 विधायकों को साल भर के लिए निलंबित करने के फैसले को असंवैधानिक बताकर रद्द किया।
1046
गज़ब... बाला साहेब ठाकरे की पार्टी शिव सेना #hamidansari के बचाव में उतरी हुई है l
1047
आप दिल्ली में रहते हैं, युवा हैं और देश के लिए,समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, विशेषकर गरीब श्रमिकों के लिए तो थोडा सा समय निकालें, इस सन्देश को सुनें, यहाँ दिए नंबर पर मिस्ड कॉल दें l #ShaktiFoundation को रोज़गार अभियान के लिए राजधानी दिल्ली में वालंटियर्स की ज़रूरत है l
1048
चीन की सेना ने जिस भारतीय युवक को अगवा किया था,भारत ने उसे सुरक्षित छुड़ा लिया है।
ये नया भारत है।
जो लोग शोर मचा रहे थे,छाती पीट रहे थे कि मोदी खामोश क्यों हैं,चीन के खिलाफ बोलते क्यों नहीं। उन्हें ये समझ आ जाना चाहिए कि @narendramodi ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका काम बोलता है। twitter.com/TapirGao/statu…
1049
जामताड़ा के डीसी फ़ैज़ अहमद मुमताज को तिरंगे को सलामी देना अपने मजहब के खिलाफ लगा। अशफाक उल्ला खान,अब्दुल हमीद जैसे हज़ारों वीरों ने इसी तिरंगे के लिए अपनी जान दे दी। जिन्हें वंदेमातरम-भारत माता और तिरंगे का सम्मान अपने मजहब का अपमान लगता है वो भारतीय कैसे हो सकते हैं? twitter.com/Santosh_kr1/st…
1050
महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि 370 को हटाया गया तो #kashmir में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा...और आज #गणतंत्रदिवस पर श्रीनगर में महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्ला के घर के सामने से ही तिरंगे के साथ यात्रा निकलीl तिरंगा इतना बड़ा था कि जिसकी नज़रें कमज़ोर हों उसे भी दिख जाए !