1001
1002
1003
1004
1005
स्कूलों में मुस्लिम लड़कियां स्कूल यूनिफार्म नहीं #Hijab पहनें, इसके समर्थन में प्रियंका वाड्रा भी उतरीं।
1006
ये भाई स्कूल में गया है कभी ? twitter.com/ranvijaylive/s…
1007
हिज़ाब तो बहाना है
.....................
आगे आप खुद समझदार हैं।
#Hijab
1008
वीर सावरकर स्वतंत्रता सेनानी थे,देशप्रेम के गीत लिखते थे।
पर आज़ाद भारत मे एक स्वतंत्रता सेनानी का भारत भक्ति के रंग में रंगा गीत प्रसारित करने पर हृदयनाथ मंगेशकर जी को सज़ा दी जाती है। और ये पाप कर्म करने वाले आज 'अभिव्यक्ति की आज़ादी' के स्वयम्भू ठेकेदार बने बैठे हैं ! twitter.com/AshokShrivasta…
1009
1010
Lockdown के ऐलान के बाद सब कुछ बन्द था,पर केजरीवाल सरकार कैसे लोगों को डीटीसी बसों में भर-भर कर दिल्ली से बाहर आनंद विहार-कौशाम्बी बस अड्डे तक भगा रही थी उसका एक और सबूत देखिये।वीडियो 28 मार्च 2020 का है। @ArvindKejriwal जी बताएं अब कौन झूठ बोल रहा है ? आप या @narendramodi जी ? twitter.com/AshokShrivasta…
1011
.@ArvindKejriwal जी कह रहे हैं कि @PMOIndia का बयान झूठ है। पर ये सबूत देखिये-
28 मार्च 2020 का वीडियो जो मैंने खुद शूट किया।24 मार्च को देश भर में 21 दिन के lockdown का ऐलान हुआ।डीटीसी बसें,मेट्रो सब बन्द। फिर किसने डीटीसी बसों में मजदूरों को भर-भर कर आनंद विहार बस अड्डे छोड़ा? twitter.com/ArvindKejriwal…
1012
शुक्रिया @pradip103 भाई,ये मुद्दा उठाने के लिए।
1013
ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आंख में भर लो पानी... #लता_मंगेशकर जी का ये गीत जब भी सुनता हूँ आंख डबडबा जाती है।
इस अमर गीत को #कवि_प्रदीप जी ने लिखा।
विधि का विधान देखिये, प्रदीप जी की आज जयंती है और आज ही दीदी ने देह त्याग दिया है।
1014
नहीं रहीं स्वर कोकिला लता दीदी।
लता जी अब नहीं हैं पर उनकी आवाज़,उनके गीत अमर हैं।
1015
आज 5 फरवरी है और आज के दिन को सिर्फ एक ही बात के लिए याद रखा जाना चाहिए
#Feb5AntiTerrorismDay
1016
संसद में खड़े होकर कुछ भी बोलने से पहले रिसर्च भी नहीं करतीं मैडम। twitter.com/abdullah_0mar/…
1017
वाराणसी : 2014 लोकसभा चुनाव
नरेन्द्र मोदी - 5,81,000 वोट
अजय राय - 75,000 वोट
जो खुद गड्ढे में गिरे पड़े हैं,वो मोदी-योगी को गाड़ने की धमकियां दे रहे हैं।
1018
अगर आपको भारत से प्यार है तो अपने बच्चों को
@JindalGlobalUNI से दूर ही रखें l इस तरह की भड़काऊ क्लासेस से पढ़ कर निकला बच्चा जेहादी भी बन सकता है l
@shashank_ssj जी इसे देखिये l ये असंवैधानिक है l क्या ऐसे प्रोफ़ेसर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है ? twitter.com/AshokShrivasta…
1019
'जम्मू-कश्मीर को भारत अपना भूभाग कहता है, लेकिन मैं मानता हूँ कि भारत ने जम्मू-कश्मीर पर 'कब्ज़ा' किया है'
मिलिए @JindalGlobalUNI के सहायक प्रोफ़ेसर अरिजीत घोष से, जो स्टूडेंट्स को गलत इतिहास,भूगोल और कानून पढ़ा रहे हैं l
स्टूडेंट्स को भारत के खिलाफ भड़का रहे हैं l
1020
#RahulGandhi जी ने कहा कि मोदी सरकार ने चीन और पाकिस्तान को एक कर दिया। भारत के खिलाफ
चीन और पाकिस्तान एक कब नहीं थे ? 1963 में जब पाकिस्तान ने अवैध रूप से कश्मीर का एक हिस्सा चीन को दिया तब से दोनों एक हैं।
1021
इससे पहले रूसी एजेंसी इस आंकड़े को और ज़्यादा बता चुकी है। 38 या 58,इतना तय है कि कर्नल संतोष बाबू और उनकी टुकड़ी के वीर जवानों ने चीन की सेना द्वारा हमला बोलने पर ऐसा जवाब दिया कि आज तक चीन की सिट्टी पिट्टी गुम है।
मत भूलिए कि भारत के ही कुछ लोग भारतीय सेना पर सवाल उठा रहे थे। twitter.com/NewsroomPostCo…
1022
ये ट्वीट #CAA के खिलाफ #DelhiRiots पर बेहद अहम थ्रेड का हिस्सा है। अदालत में पेश किए गए तमाम सबूत ये साफ कर रहे हैं कि कैसे दिल्ली में 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन' के नाम पर दंगों की साजिश रची गई। प्रदर्शनकारी यहां लाठी-डंडे और सरिए इकट्ठा कर रहे हैं। twitter.com/LawBeatInd/sta…
1023
#Akhilesh_Yadav के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के महासचिव द्वारा मुझे पीटने की धमकी की घटना पर पत्रकार मित्रों/सोशल मीडिया शुभचिंतकों ने जो प्यार,समर्थन दिया उसके लिए ह्रदय की गहराईयों से आप सभी का कृतज्ञ हूँ l
ये लड़ाई जारी रहेगी,क्यूंकि ये पत्रकारों पर हमले का मामला हैl
1024
इस आदमी के गिरते स्तर पर हैरान मत होईये, जब ये व्यक्ति प्रसार भारती के सीईओ थे तब मैंने इनके कई रंग देखे थे l कोई मुद्दा लेकर जाओ तो उसका समाधान नहीं मिलता था, बस सम्बंधित अधिकारी को गालियाँ देने लगते थे l twitter.com/jawharsircar/s…
1025
अपने बच्चों की झूठी कसम खाने वाले अरविंद केजरीवाल ने गोवा में अपने नेताओं को कसम दिलवाई कि वो आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ेंगे।