176
तेंलगाना की बेटी जला दी गई वो नहीं जागे, उन्नाव की बेटी जला दी गई, वो सोते रहे लेकिन जब नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में असम बसें जलाई गई वो जाग उठे, मणिपुर में टायर जलाए गए तो उनकी नींद खुल गई।
गुड मॉर्निंग मानवाधिकार वालों।
177
एक हम हैं जो स्कंद पुराण से लेकर इतिहास की किताबों तक, धार्मिक मान्यताओं से लेकर विशेषज्ञों के दावों तक, अवशेषों से लेकर शिवलिंग, कमल, स्वास्तिक, शंख और श्लोक की आकृतियों तक मंदिर होने के सैकड़ों प्रमाण दे चुके हैं और एक वो हैं जो एक फ़व्वारा तक चला के नहीं दिखा पा रहे।
😄
178
किसानों का भविष्य क्या होगा ये तो नहीं पता लेकिन कृषि क़ानून वापस लेकर मोदी ने राजनीति में कईयों का भविष्य बर्बाद ज़रूर कर दिया है।
😄
179
सावधान रहिएगा, ख़बर है की ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के सदस्य आजकल ‘शांति के मसीहा’ का मुखौटा लगा कर घूम रहे हैं.
180
जयाप्रदा ने @ABPNews से बात करते हुए कहा कि ‘@SrBachchan के पास विज्ञापन करने का समय था लेकिन वो अमर सिंह को देखने एक बार भी अस्पताल नहीं गए। अब जया बच्चन जी बताएँ कि किसकी थाली में किसने छेद किया है?’
181
सदन में आप किसके भाषण से ज़्यादा प्रभावित हुए ?
182
पहले जब मैंने IAS दिव्यांशु पटेल का एक पत्रकार को पीटने वाला वीडियो देखा तो मुझे उनपर बहुत तेज़ ग़ुस्सा आया लेकिन जब मुझे पता चला कि वो JNU के पढ़े हुए हैं तो मैंने ग़ुस्सा थूक दिया।
😄
183
पहली बात तो ये कि जो लोग कह रहे हैं कि रात के अंधेरे में किसी ने ज्ञानवापी में शिवलिंग रख दिया होगा वो कम से कम ये तो मान रहे हैं कि वो शिवलिंग है, दूसरी बात ये कि जो कमिश्नर को सर्वे करने के लिये नहीं घुसने दे रहे थे वो किसी को शिवलिंग रखने के लिए क्या ख़ाक घुसने देंगे।😄
(1/2)
184
ये चुनाव आयोग जब योगी और साध्वी के प्रचार पर अड़तालीस और बहत्तर घंटे का बैन लगा रहा था तब तक बहुत ताक़तवर था लेकिन जैसे ही इसने बंगाल की हिंसा के बाद एक दिन पहले प्रचार पर बैन लगाया ये सबसे कमज़ोर साबित हो गया.😄
185
आतंकवादियों की मौत की तुलना कृपया कुत्ते की मौत से ना करें, कुत्ते की मौत कैसी भी हो सम्मानजनक होती है। twitter.com/DChaurasia2312…
186
जबरन ‘जय श्री राम’ बुलवाने का दावा एक बार फिर झूठा निकला लेकिन एक अच्छी बात ये है कि इस झूठ को फैलाने वालों ने ख़ुद इस चक्कर में ना जाने कितनी बार ‘जय श्री राम’ लिखा और बोला।
😄
भगवान श्री राम सबको सुबुद्धि दें।🙏🏼
187
अफ़ग़ानिस्तान में तालीबान ने महिला एंकरों को बैन कर दिया है, इस फ़ैसले से वहाँ ना जाने कितनी महिला एंकरों का बरखा दत्त आदि बनने का सपना टूटा गया होगा।
188
उसके पास कोई कोरोना फंड नहीं है, उसके पास पीपीई किट नहीं है, उसके पास संकल्प शक्ति है और हाँ वो हज़ारों लोगों की बिना देर किए मदद इसलिए भी कर पा रहा है क्यूँकि वो किसी राजनैतिक दल से नहीं है।
साधुवाद @SonuSood 🙏🏼
189
बेशक़ रासुका लगा दो और संपत्ति नीलाम करवा दो लेकिन सच तो ये है कि जवानों और डॉक्टर्स को लाठी, डंडों और पत्थरों से मारने की भरपाई किसी भी क़ानून की कोई भी धारा लगाकर या दुनिया की कोई भी संपत्ति बेचकर नहीं की जा सकती।
190
पायलट उड़ते जाहज़ में से पैराशूट लेकर कूद गया है और विमान का मालिक कह रहा है चिंता की कोई बात नहीं है जाहज़ को कुछ नहीं होगा क्यूँकि इसमें अभी भी 90 यात्री हैं।😄
191
रियाज़ नायकू,
तू आतंकी बना कायकू,
फिर जैसे ही मिला तू इंडियन आर्मी के भाई कू,
पहुँचा दिया ना तुझे दोज़ख़ नालायकू, वहाँ बहत्तर हूरें तेरे इंतज़ार में कर रही थीं-
हाय हुकू...
हाय हुकू ...
हाय हुकू ...।
😄
192
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान इनकम टैक्स की छापेमारी में ढाई करोड़ कैश के साथ पकड़े गए हैं और केजरीवाल कहते हैं मोदी ‘काम’ नहीं करने दे रहे.😄
193
समझ नहीं आ रहा की कुछ लोगों को दिक़्क़त साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट दिए जाने से है या फिर इस बात से है की उनका मुक़ाबला ओसामा को जी और हाफ़िज़ सईद को साहब कहने वालों से हैं.😄
194
कहाँ तो महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और तानाशाही के चलते ये देश रहने लायक़ ही नहीं बचा था और कहाँ अब मात्र इस आशंका से ही जान जा रही है कि काग़ज़ नहीं दिखा पाए तो देश से बाहर ना कर दिए जाएँ।😄
195
दिक़्क़त इस बात से नहीं है कि 370 हट गई, दिक़्क़त इस बात से भी नहीं है कि राम मंदिर पर फ़ैसला आ गया बल्कि कुछ लोगों को असली दिक़्क़त तो इस बात से है कि ये सब इतना शांतिपूर्ण तरीक़े से कैसे निपट गया।😄
196
कुछ हो ना हो लेकिन नेपोटिज़्म तो है बॉस! वरना इतनी मंझी हुई अभिनेत्री को आज तक कोई बड़ी फ़िल्म क्यूँ नहीं मिली ?😄
197
ईवीएम का तो पता नहीं लेकिन इस बार तो लग रहा है जैसे वोटर ही हैक हो गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट से नौएडा के रास्ते में कैब ड्राइवर की बिना जानकारी के मोबाइल में रिकॉर्ड की गई उससे हुई बातचीत का एक अंश.
यक़ीन मानिए ये पिछले औचकभौचक से कुछ अलग है.
#औचकभौचक ‘9’
198
कुछ ‘बुद्धूजीवी’ लगातार कह रहे हैं कि भारत में श्रीलंका जैसे हालात बन रहे हैं जबकि भारत एकमात्र ऐसा देश है जो लगातार श्रीलंका को लाखों टन अनाज और करोड़ों डॉलर की आर्थिक मदद दे रहा है।
199
अब ईवीएम की सुरक्षा में चौकीदार बने हुए कार्यकर्ताओं और नेताओं के पास जाकर ज़ोर से ‘चौकीदार चोर है’ चिल्लाकर कर देखिए, भाईलोगों की शक्ल देखने लायक होगी.😄
200
वैसे NRC की बात करने से ज़्यादा बेहतर तो ये होता कि सरकार मुकेश अंबानी से ही सारा डेटा ले लेती क्यूँकि JIO की फ़्री सिम लेने के लिए देश घंटों तक अपने काग़ज़ लेकर लाइन में लगा था और तो और जो नागरिकता के नाम पर काग़ज़ देने से मना कर रहे हैं वो तब अपने अंगूठे की छाप भी देकर आए थे।😄