226
हाँ, बिलकुल आपके इस्टाइल में, पत्रकारिता, पॉलिटिक्स के बाद अब सत्यहिंदी!!! अच्छा है !!! 😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
227
कोरोना से लड़ाई में हिन्दुस्तान की जीत तो तय है ही लेकिन इस जीत का इतिहास ये भी बताएगा कि कैसे कोरोना से इस लड़ाई को कमज़ोर करने की हर मुमकिन कोशिश करने वाले जाहिलों के नापाक मंसूबे फ़ेल करके ये लड़ाई जीती गई और तब ये जीत दुनिया में हमारी सबसे बड़ी जीत कहलाएगी।लिख के ले लो।🇮🇳
228
ज़रा-ज़रा की बात पर बवाल काटने वाले सूडोे सेक्यूलर्स और सूडो लिबरल्स से बार-बार ये सवाल मत पूछिए कि सुशांत मामले की जाँच में इतने बड़े ड्रग्स रैकेट का ख़ुलासा हो रहा है फिर भी वो ख़ामोश क्यूं हैं ? वो जवाब नहीं देंगे क्यूँकि वो बेचारे तो ख़ुद दिन-रात नशे में रहते हैं।😄
229
कमाल है, देश एकजुट होकर एक महामारी से लड़ रहा है और कुछ लोग ऐसे वक़्त में भी ‘जलसा’ कर रहे हैं।
230
फ़ाउंटेन था लो चलता भी होगा ना, लाओ दिखाओ चलते हुए फ़ाउंटेन की फ़ोटो या वीडियो, बात ख़त्म।
😄
231
कश्मीर में जब दस हज़ार सुरक्षाबलों की तैनाती की गई तो कुछ लोगों ने आसमान सिर पर उठा लिया था लेकिन आज जब कश्मीर से उन दस हज़ार सुरक्षाबलों को हटाया गया तो वो कुछ लोग जैसे पाताल में समा गए हैं। इतना सन्नाटा क्यूं है भाई? 😄
232
वो ज़्यादा से ज़्यादा अपने धर्म का प्रचार करना चाहते थे और जो वो चाहते थे वो हो गया।
233
लॉक डाउन को फ़ेल करने की कोशिश करने वालों, जनता माफ़ नहीं करेगी।
234
नोटिस कीजिए, कई जगह कुछ प्रदर्शनकारी तो बीजेपी वाले नवीन कुमार जिंदल के बजाये कांग्रेस वाले नवीन जिंदल की फ़ोटो लेकर नारे लगा रहे हैं।
😄
235
देश में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड नहीं चाहिए और स्कूल में ड्रेस कोड नहीं चाहिए।
😜
236
Save Water का ज्ञान देने वालों, रोज़ Pipe लगा कर Car धोने में ज़रूरत से 300 लीटर, RO से 5 लीटर पानी साफ़ होने में 3 लीटर और Shower से नहाने में ज़रूरत से 100 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। तो साल में एक ही दिन क्यूँ हर दिन पानी बचाओ लेकिन होली ज़रूर मनाओ।
#होली हैsss…।
।-।===>💦
237
कई देशों पर रिसर्च करने के बाद अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना के बावजूद भारत अब भी तमाम देशों की तुलना में कहीं ज़्यादा सुरक्षित है। ये रिपोर्ट सही लगती है क्यूँकि कोरोना से पहले जिन्हें यहां डर लगता था वो अब भी यहीं हैं, कहीं गए नहीं।
😉
238
ख़बर एक- पॉप स्टार रेहाना के बाद अडल्ट स्टार मियाँ ख़लीफ़ा ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया।
ख़बर दो- किसान नेता राकेश टिकैत का मंच भरभरा के गिरा।
नोट- ये दोनों ख़बरें अलग-अलग हैं इनका आपस में कोई लेना-देना नहीं है।😄
239
सभी लोग अगर ईमानदारी से टैक्स दे रहे होते तो आज प्रधानमंत्री राहत कोष में किसी को धनराशि डालने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
240
सुबह आँख खुलते ही जब ये ख़बर सुनी कि देवेंद्र फड़नवीस ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ, तो सबसे पहले ये ख़्याल मन में आया कि उद्धव ठाकरे ने कहीं अपना नाम बदलकर देवेंद्र फड़नवीस तो नहीं रख लिया है?😄
241
कृषि क़ानून के विरोध में किसानों ने पहले अंबाला में जलाया गया ट्रेक्टर दिल्ली में जलाया था और अब इंदिरा वाली गोली मोदी की छाती पर चलाने की बात कर रहे हैं।
ना, ये किसान नहीं हो सकते।
242
सिद्धू जेल जाएंगे और आज़म ख़ान जेल से बाहर आएँगे। इसे भी आप गंगा-जमुनी तहज़ीब की एक अनूठी मिसाल कह सकते हैं।
😄
243
उन्नाव रेप पीड़ित नहीं रही। सुन रहे हो ना... सो गए क्या मानवाधिकार वालों।
244
सिर्फ़ ‘थूक और पत्थर’ लिखते ही कुछ विशेष मानसिकता के लोग गालियाँ बकने आ जाते हैं। थूक और पत्थर से कोरोना की लड़ाई को कमज़ोर करने की कोशिश हो रही है, इस कोशिश की आलोचना करने की बजाए कुछ लोग गाली-गलौज करके, थूकने और पथराव करने वालों के समर्थन में क्यूँ उतर आते हैं ये समझ से परे है।
245
कहाँ गए पीएम की गतिविधियों की कुंडली बांचने वाले सारे सोशल मीडिया के प्रकांड पंडित ? अरे, कोई तो बता दो कि पीएम इस बार रात 8 बजे के बजाए सुबह 10 बजे क्यूँ बोल रहे हैं ?😄
246
आप ‘अग्निपथ’ ठीक से लिख तक नहीं पाए, चलेंगे क्या ख़ाक ! 😄 twitter.com/rautsanjay61/s…
247
देखा जाए तो अपने देश में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की ज़रूरत ही नहीं है, बस, पाकिस्तानियों को पाकिस्तान भेज दो और तालिबानियों को अफ़ग़ानिस्तान भेज दो, अपने आप बैलेंस हो जाएगा मामला।
😄
248
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को हरा कर जीत हासिल की। ये ख़बर दिलजलों के लिए कोढ़ में खाज जैसी हो गई है।
😄
249
देख और सुन रहा हूँ कि CAA के पक्ष में भी मार्च और प्रदर्शन शुरू हो गए हैं लेकिन इसके पक्ष में प्रदर्शन की ज़रूरत ही क्या है क्यूँकि विरोध करने वाले मुट्ठी भर लोगों के अलावा जो बाकी बचे हैं वो CAA के पक्ष में ही तो हैं।😄
250
मौसम विभाग के मुताबिक़ भारत के कई हिस्सों में आसमान आज की तरह कल भी काला रहेगा, बादलों की वजह से नहीं बल्कि मोदी के अमेरीका दौरे से जले लोगों के दिल से उठने वाले काले धुएँ की वजह से।
😄