1851
बात तो एक ही है.😄 twitter.com/AmarUjalaNews/…
1852
वंदे मातरम् 🇮🇳
1853
1854
पहले @RahulGandhi के सावालों का जवाब सिर्फ़ संबित पात्रा देते थे लेकिन अब रविशंकर प्रसाद, अरुण जेटली या कभी-कभी ख़ुद पीएम उनके सवालों का जवाब देते हैं, क्या ये राहुल गांधी की बड़ी उपलब्धि और रणनीतिक जीत नहीं है?
1855
ये पहले मैंने लिखा तो उतने लोगों ने ध्यान नहीं दिया जितना दूसरे दिन परेश रावल जी के लिखने पर सुर्खियां बना. मेरा मौलिक व्यंग्य आगे बढ़ाने और लोकप्रिय बनाने के लिए धन्यवाद @SirPareshRawal जी. 🙏🏼
1856
@deeppant2 ध्यान से पढ़िए मियाँ मैंने भविष्य में ना ख़रीदने और खाने की बात कही है। वर्तमान में मौजूदा विदेशी चीज़ों का इस्तेमाल करना तो मजबूरी है। समझे कि नाहीं... नाहीं समझे होगे।😄
1857
भारत माता की जय। जय हिंद 🇮🇳 twitter.com/akhileshsharma…
1858
इन नतीजों से हर राजनैतिक पार्टी को एक सबक सीखना चाहिए और वो ये की सत्ता से नाराज़गी चाहें सत्तर साल की हो या पंद्रह साल की, जनता को उसे भूलकर माफ़ करने में केवल पांच साल लगते हैं.
#AssemblyElectionResults2018
1859
जो बात वो समझा कर भी समझा नहीं पातीं और जो बात हम समझ कर भी समझना नहीं चाहते…
#WomensDay
#InternationalWomensDay
1860
मुंह में शांति दिमाग, में शैतान.,..मेरा नाम है इमरान.
पाकिस्तान के दोमुंहे चरित्र का पर्दाफाश करने के लिए ही ‘कौन बनेगा प्रधानमंत्री’ का काफ़िला देश भक्तों की टोली के साथ मिर्जापुर में मौजूद है.
शाम 7 से 8 बजे देखिएगा Live
सिर्फ़ @abpnewshindi @ABPNewsTV पर.
1861
बारिश में ग्रेटर नौएडा की पैरामाउंट गोल्फ़ोरेस्ट सोसायटी जलजमाव से नर्क बन जाती है. सिल्ट, गंदगी और तमाम बीमारियाँ बहकर घरों तक आती हैं. बिल्डर से लेकर कस्टमर केयर तक कोई सुनने वाला नहीं. वॉटर हार्वेस्टिंग तो छोड़िए जलनिकासी तक का कोई ठोस इंतज़ाम नहीं है.@PMOIndia @MoHUA_India
1862
कुछ शब्द बिगड़ने के बाद ज़्यादा सार्थक लगते हैं जैसे पश्चिम बंगाल में लोग बांग्ला भाषा के उच्चारण में राजनैतिक पार्टियों के प्रवक्ता को राजनैतिक पार्टी के प्रवोकता (‘Provoke’ta) कह रहे हैं।
😄
1863
कोई कितने भी अस्पताल बनवाए, ऑक्सीजन ही नहीं मिलेगी तो फ़ायदा क्या? ब्लैक फ़ंगस भी अस्पतालों की ही देन कहा जा रहा है। जितने अस्पताल हैं हम उन्हीं को नहीं सँभाल पा रहे। मुझे लगता है ‘वृक्षारोपण’ और ‘पर्यावरण सुरक्षा’ ज़्यादा ज़रूरी हैं फिर शायद इतने अस्पतालों की ज़रूरत ही ना पड़े। twitter.com/Profdilipmanda…
1864
राहुल गांधी ने कहा की हम दुख की इस घड़ी में जवानों, शहीदों के परिवार और सरकार के साथ खड़े हैं. ये प्रशंसनीय है क्यूंकि जब सवाल देश का हो तो हर भारतवासी का यही रवैया होना चाहिए.👍🏼
1865
@anamikamber संशोधन- ताजमहल नहीं, तेजो महालय हो जाती है।
😄
1866
#JanataCurfew लगा है। आप क्या कर रहे हैं। कुछ नहीं कर रहे तो मेरी 1 मिनट 7 सेकेंड की ये कविता सुनिये ना। सालों बाद कोई कविता लिखी है। मन के दर्द सहते विचार उद्धेलित होकर जमा हो गए थे, उन्ही के बिखराव को शायद कविता कहने की यह भूल भी हो सकती है। 🙏🏼
youtu.be/t-3fuqQl7_g
1867
अभी 10 बजे एक मज़दूर सुनाएगा सरकार को अपनी कहानी। सुनना मत भूलिएगा। सिर्फ़ @ABPNews पर।
1868
किसी एक दिन नहीं, @ABPNews पर रात दस बजे #घंटीबजाओ में हम रोज़ #WorldPressFreedomDay मनाते हैं, जब हम और हमारे दर्शक मिलकर किसी मुद्दे पर जमकर घंटी बजाते हैं। जय हो।🙏🏼
1869
लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ,
और किसी का ‘हाथ’ थामें बिना भी आगे बढ़ सकती हूँ।
1870
कैसी विडंबना है कि आस्था का अधिकार तो सबको बराबर है लेकिन आस्था में सबका अधिकार बँटा हुआ है।
#Sabrimala
1871
अगर ये सच है तो ये बेहद शर्मनाक है।
@ChouhanShivraj twitter.com/zoo_bear/statu…