Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

1776
भाई, राहुल वही करेंगे जो कर रहे हैं क्यूंकि सिद्धू को चुनाव लड़ने का न्यौता इमरान ने पाकिस्तान के पंजाब से दिया है तो ज़ाहिर है सिद्धू प्रधानमंत्री भी पाकिस्तान के ही बनेंगे. 😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
1777
हद होती है शराफ़त की और ईमानदारी बे‘हद’ होती है। 😄
1778
वैसे ये तो केवल एक सच्चा शिवभक्त ही समझ सकता है की जब शिवलिंग से लिपटे सांप इतने विलक्षण होते हैं तो शिवलिंग पर बैठा बिच्छू कितना असाधारण होगा.
1779
पहली लाइन पढ़ते ही आपके लिए खोया हुआ सम्मान दिल में वापस लौट आया इमरान भाई लेकिन अगली लाइन पढ़ते ही आपके लिए नफ़रत पहले से भी ज़्यादा बढ़ गई. twitter.com/PTIofficial/st…
1780
मेरे ख़्याल से सुपर ओवर की बजाए दोनों ही टीमों को विजेता घोषित किया जाना चाहिए. #WorldCupfinal
1781
ये सिर्फ़ उनके संज्ञान के लिए है जो मुझे ग़लत साबित करने पर तुले हैं।😄
1782
‘बेशर्म रंग’ के आलोचक संस्कृति डूबने से बचा पाएंगे या नहीं ये तो तय नहीं है लेकिन ये तय है की उन्होंने ‘पठान’ को डूबने से बचा लिया है। 😄
1783
मनोहर पर्रिकर सही मायनों में एक सच्चे और पक्के चौकीदार थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें🙏🏼
1784
FM पर गाना बज रहा है- ‘चेहरा छुपा लिया है किसी ने हिजाब में…।’, सोच रहा हूँ कि कहीं इस गाने पर भी बैन लगाने की माँग ना उठने लगे अब। 😜
1785
बहुत आभार @anamikamber आप बुद्धिजीवी हैं इसलिए व्यंग्य को व्यंग्य कह रही हैं, नहीं तो बुद्दूजीवी तो पता नहीं व्यंग्य को क्या-क्या कहते हैं।😄 twitter.com/anamikamber/st…
1786
लेकिन लगता है इसमें तो राजस्थान मार्का लाल मिर्च पड़ी है. जुबान ही जल गई मेरे भाई की.😄 twitter.com/chitraaum/stat…
1787
राम मंदिर पर सुनवाई टल गई, मतलब राम मंदिर जब बनेगा तब बनेगा फिलहाल तो सबका मामू बन गया.😄
1788
इसे सुनिए, बहुत ज़रूरी है।
1789
नई बोतल में पुरानी शराब तो सुनी थी, आज नए बैग में पुराना बजट भी सुन लिया। 😄
1790
लाओ यार कहने भर से थोड़े ही मिल जाएगी ऑक्सीजन उसके लिए तो आपको रोना पड़ेगा गिड़गिड़ाना पड़ेगा।😉 twitter.com/RajkishorLive/…
1791
#CongressToolKit ? #BJPToolKit ? #Toolkit की असली कहानी, सरजू बिरजू की ज़ुबानी। लिंक पर क्लिक करके देखिए👉🏼youtu.be/hvEOjCkgpEE #LooseTalkIndia #SarjuBirju
1792
कहते हैं ‘ऊपरवाला सब देख रहा है’ लेकिन इस बात पर मुझे तो कभी-कभी शक़ होता है. अरे जब कुछ हज़ार फ़ीट ऊपर उड़ रहे विमान की खिड़की में से ही नीचे कुछ दिखाई नहीं देता तो ऊपरवाले को इतने ऊपर से या ख़ाक दिखाई देता होगा.😄 दिल्ली से लखनऊ की फ़्लाइट में #अनुभवसेमिलाज्ञान
1793
वो ज़रूर ‘जेट एयरवेज़’ का फ़्लाइट रही होगी. है ना ? 😄 twitter.com/RifatJawaid/st…
1794
कृपया इस वीडियो को स्व. ऋषि कपूर का अंतिम वीडियो या निधन से एक दिन पहले का वीडियो बता ट्विट या फ़ॉरवर्ड ना करें। ये वीडियो 29/02/2020 का है, संभवत: तब का जब वो रेग्युलर चेकअप के लिए अस्पताल गए होंगे।🙏🏼
1795
Twitter, Facebook, Instagram, WhatsApp, Messenger, Telegram और DM पर जन्मदिन की बधाई देने वाले शुभचिंतकों के बधाई संदेशों का जवाब देते-देते अगला जन्मदिन आ जाता है।😄 जो मित्र बधाई दे चुके हैं, जो दे रहे हैं और जो देने का मन बना रहे हैं उन सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद।🙏🏼 💐
1796
राजनीति का ये नया दौर है जहां ‘हाउस’ से ज़्यादा ‘होटल’ प्रासंगिक हैं।😊
1797
@airvistara ने @GeneralBakshi का ये फ़ोटो ट्विट करके उन्हे उतना सम्मान नहीं दिया जितना बाद में उसे डिलीट करके उन्हे अपमानित कर दिया. क्या नफ़रत का ज़हर ज़मीन से पैंतीस हज़ार किलोमीटर ऊपर तक फैल चुका है? या फिर इसकी कोई और वजह है? कौन बताएगा? बेहद शर्मनाक.👎🏼
1798
मेरी छोटी बेटी Anaya ने अपनी बड़ी बहन Aadya की मदद से आज स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर अपने स्कूल के लिए ये ड्रॉइंग बनाई है। #स्वतंत्रता_दिवस_की_शुभकामनाएं 🇮🇳
1799
लोगों से अगर आप बिलकुल वैसा ही व्यवहार करो जैसा की वो आपसे करते हैं, तो वो आपके दुश्मन बन जाते हैं। -बाबा अनुराग मुस्कान 😄
1800
चलाएँगे को ख़रीदेंगे पढ़ें।