1751
दिग्विजय सिंह की तो चलिए पार्टी में कोई हैसियत ही नहीं है आजकल लेकिन केशव प्रसाद मौर्य को क्या हुआ, वो तो उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री हैं.
1752
अनुभव सिन्हा.😄 twitter.com/anubhavsinha/s…
1753
जय हिन्द, जय हिन्दी.
🇮🇳
1754
ये वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल है। लोग लिख रहे हैं कि इस बार रावण को कोरोना होने की वजह से दशहरा कैंसल है। अब क्वारंटीन में रहेगा रावण।😄
1755
‘ऑड-ईवन से तो मेरे भाई अच्छे-अच्छे घबराए हैं,
इसके शुरू होने से पहले इंद्रदेव ने भी आंसू बहाए हैं!’
😄 twitter.com/manakgupta/sta…
1756
भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच चल तो वन डे रहा है लेकिन खेल किसी टेस्ट मैच की तरह चल रहा है और स्कोर ट्वेंटी-ट्वेंटी जैसा बन रहा है.😄
1757
तो कुल मिलाकर फैसला यही है ना की लड़के को अपने पिता की मर्ज़ी के बिना शादी करने की अनुमति तो दे दी गई है लेकिन वो अगले आदेश तक हनीमून नहीं मना सकता.😄
1758
सड़कों पर गड्ढ़ों को आप पिछली सरकार का पाप बताते हैं @nitin_gadkari जी लेकिन ग्रेटर नौएडा में तिलपता चौक पास इस १३० फीटा रोड का ये हाल पिछले दो साल में बद से बदतर होता गया है. गड्ढ़ों की वजह से यहां रोज़ हादसे होते हैं. बता दूं की ये सड़क लगभग तीन साल पहले ही बनी है.@MORTHIndia
1759
आवारा पशुओं को भी वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए.😄
1761
जो पास है, बस वही ख़ास है।😊
#basekminute ki Baat #nobakwas
#friday #fridayvibes #fridaymood #fridayfeeling #positivevibes #positiveenergy #relationshipgoals #relationship
1762
विपरीत विचारधारा के लोगों ने मुझपर भरोसा किया लेकिन मैं तीस साल से जिन समान विचारधारा वालों के साथ था उन्होंने मुझ भरोसा नहीं किया। बाला साहेब ने आपको पालकी में बिठाने के लिए शिवसेना की स्थापना नहीं की थी- उद्धव ठाकरे
1763
#औचकभौचक ‘8’
#कौनबनेगाप्रधानमंत्री सवाल पर भागलपुर से कटिहार जा रही बस की छत पर बैठे एक वोटर की राय.
1765
मेरी भविष्यवाणी- न्यूज़ीलैंड जीतेगा वर्ल्ड कप.
#WorldCup2019
1766
मज़े की बात तो ये है कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँगने वाले ख़ुद ही किसी ना किसी सर्जिकल स्ट्राइक के शिकार हैं।
😄
1767
#भारतबंद पूरी तरह से सफल रहा...
लेकिन सिर्फ़ पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों से जले आम आदमी के जख़्मों पर नमक छिड़कने में.
1768
मोदी विरोधी- 1947 से अब तक डॉलर 1 रुपए से लेकर 70 रुपए का हो गया, रुपया इतना पहले कभी नहीं गिरा.
मोदी भक्त- अरे डॉलर अगर 1 रुपए से 70 रुपए तक पहुंचा है तो रुपया गिरा कहां वो तो उछला है.
वामपंथी- दोनों झूठे हैं, अगर रुपया उछलता तो मैं लपक ना लेता या गिरता तो मैं उठा ना लेता.
😄
1769
आम आदमी को अपनी आँखों पर यक़ीन नहीं हो रहा इसलिए सब बार-बार देख रहे हैं।
😄 twitter.com/vikasbha/statu…
1770
उपेंद्र कुशवाह एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए हैं, अब ये मत पूछिएगा की कौन उपेंद्र कुशवाह? 😄
1771
जीवन के पार्श्व में नहीं कोई कल है,
मृत्यु के भी समक्ष कहां कोई पल है,
और दोनों के मध्य जो लड़ा अंत तक,
वही तो अटल है, वही तो ‘अटल’ है!
-अनुराग मुस्कान
#अटल_बिहारी_वाजपेयी 🙏🏼
#RIP #AtalBihariVaajpayee
1772
कॉलेज में अचानक एक दिन जिससे मुहब्बत हो जाती थी, पता चलता था कि वो तो किसी और से प्यार करती है और दिल टूट जाता था। ऐसा एक बार भी होता था और कई बार भी। वो कॉलेज वाले दिन भी क्या दिन थे। मेरी इस ग़ज़ल में एक बार फिर जी लीजिए पहली मोहब्बत का वो कॉलेज वाला दौर।youtu.be/GLkbhe0ZoM0
1773
ऐसे तो भगवान राम भी गुस्सा सकते थे की जिसे हराना है अयोध्या में हराऊंगा, मैं ना जा रहा रावण को मारने लंका. क्यूं @girirajsinghbjp जी ?
नोट- राम और रावण का उल्लेख केवल उदाहरण है, तुलना नहीं.😄
1774
असंतुष्ट होते हुए भी वाह-वाह करना पक्ष की मजबूरी होती है और संतुष्ट होते हुए भी हाय-हाय करना विपक्ष की।
😄
1775
मुझे लगता है अटल जी की याद में आयोजित सर्वदलीय प्रार्थना सभा में @RahulGandhi को भी आना चाहिए था. आज राजीव गांधी की जयंती भी है ऐसे में ये अभूतपूर्व होता की राहुल, राजीव जी और अटलजी के संस्मरण सुनाकर सबके दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ते.