Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

1701
हर छोटी-बड़ी घटना को सेंसेक्स के गिरने की वजह बताने वाले बाज़ार के जानकार अब ये नहीं बता रहे की अगर रुपया लगातार गिर रहा है और पैट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं तो फिर सेंसेक्स आए दिन उछाल के साथ बंद क्यूं हो रहा है.😄
1702
कोरोना क्या जाने कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। @SrBachchan twitter.com/SrBachchan/sta…
1703
मैं हमेशा से ये मानता आया हूँ कि हिन्दी न्यूज़ टेलीविज़न में @DChaurasia2312 अंतिम सेलेब्रिटी चेहरा हैं और मैं आज भी अपनी इस बात पर क़ायम हूँ। जन्मदिन की शुभकामनाएँ दादा।💐
1704
मोदी जी के रोने से अपने सरजू और बिरजू बहुत परेशान हैं। लिंक पर क्लिक करके इनकी परेशानी का सबब आप ख़ुद देख लीजिए- youtu.be/CcwC10NkrA4 #LooseTalkIndia
1705
‘Nehrua’ is standing from Azamgarh against Akhilesh Yadav for your kind information @ReallySwara 😄 twitter.com/ReallySwara/st…
1706
‘किसी की मौत में सुकूं जो तलाशते हैं लोग, ज़िंदा हैं देखने को मगर, वो लाश से हैं लोग।’ -अनुराग मुस्कान
1707
वो जो कहते थे मुझे देख कर तेरे चेहरे का रंग उड़ जाता है, करीब से जब देखा तो उन्ही की आँख में कीचड़ निकला! #शायरअनुरागमुस्कान 😄
1708
असली कोरोना वॉरियर्स तो वो माँ-बाप हैं जिन्होंने स्कूलों के ऑनलाइन क्लासेज़ बंद करने के दबाव में बच्चों को अपने रिस्क पर स्कूल भेजने का कंसेंट फ़ॉर्म साइन कर दिया और वो छोटे बच्चे भी कोरोना वॉरियर्स हैं जो बिना वैक्सीन मिले स्कूल जाने को मजबूर कर दिए गए😔 @dpradhanbjp @PMOIndia
1709
सुना है, शादी के लिए लड़की देखने जाने वाले लड़के अब ये सुनकर भी थर-थर कांप रहे हैं की ‘लड़की तो बिलकुल गाय है गाय’.😄
1710
आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री।
1711
बस अगर कोई ये ना भूले कि उसने वादा किया है कि #अयोध्या विवाद पर माननीय कोर्ट का जो भी फ़ैसला होगा वो उसे मंज़ूर होगा, तो सब ठीक-ठाक निपट जाएगा।
1712
आप सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ😊🙏🏼 #HappyHoli
1713
‘हाउडी मोदी’ की अपार सफलता के बाद अब मोदी और ट्रंप एक साथ मिलकर पेश करेंगे- ‘राउडी इमरान’।😄
1714
JDU ने भागलपुर से अजय मंडल को उतारा है जो अब तक बिना कोई काम किए बस जाति आधार पर जीतते रहे हैं और इस बार उनका हारना तय है. लोग कह रहे हैं की @ShahnawazBJP को अगर टिकट मिलता तो वो बंपर मतों से जीतते, वो निर्दलीय लड़ते तो भी जीत जाते लेकिन अब फ़ायदा RJD के बूलो मंडल को मिलना तय है.
1715
सालों ट्विट ना करने का मतलब इनएक्टिव होना नहीं होता, पक्का रवीश जी कोई ट्विट ना करने के बावजूद अपने अकाउंट में लॉगइन रहे होंगे। ख़बर देने वाले को ख़बर चाहिए भी होती है भाई, कोई अपने सोर्स से इनएक्टिव कैसे रह सकता है?😄 twitter.com/SushantBSinha/…
1716
मैंने कुत्तों को कभी कुत्ता समझने की भूल नहीं की। प्रस्तुत है कुत्तों पर मेरा शोध- 😄
1717
जब मुख्यमंत्री पद के सभी दावेदार कह रहे हैं की आलाकमान का फैसला अंतिम और सभी को मंज़ूर होगा तो देर क्या इस बात का फैसला करने में हो रही है की मिठाई हल्दीराम से मंगवानी है या बीकानेरवाला से? 😄
1718
You forgot to take the name of Subhash Chandra Bose. twitter.com/vivekagnihotri…
1719
जो जीवित हैं उन्हें ये ज्ञान देने की आवश्यकता ही नहीं है और जो जीवित मृतक हैं उन्हें ये ज्ञान देने का कोई फ़ायदा नहीं है।😉 twitter.com/IMinakshiJoshi…
1720
हमारे कालेज में रामू और श्यामू नाम के दो छात्र नेता थे। श्यामू जब भी अपने प्रचार के लिये कहीं जाता, उसके समर्थक रामू ज़िंदाबाद के नारे लगाते थे। आगे चलकर श्यामू छात्र संघ का अध्यक्ष तो बना लेकिन आजकल वो कहाँ है किसी को नहीं पता। बस ऐसे ही याद आया तो सोचा आपको भी बताया जाए। 😄
1721
जोशीमठ में ज़मीन को धसकने से रोकने के लिए किसी चमत्कार की आवश्यकता नहीं थी लेकिन जो ऐसा नहीं कर पाए वो अब किसी को ये चुनौती देने का अधिकार भी नहीं रखते कि चमत्कार दिखाने वाले जोशीमठ की ज़मीन को धसकने से रोक कर दिखाएं।
1722
सही आंकलन है आपका. मधेपुरा में मैं दो दिन रुका था और इस दौरान वहां के लोगों ने बताया पप्पू यादव ने अपने दिल्ली वाले घर को भले ही शरणार्शी कैंप और अस्पताल बना रखा हो लेकिन मधेपुरा में वो ऐसी कोई भी सुविधा विकसित कर पाने में विफल रहे हैं. इस बार लोग उनके झाँसे में नहीं आने वाले. twitter.com/manojkumarmuku…
1723
मारुति का, महिंद्रा का, टोयोटा का, मर्सडीज़ का, ऑडी का, बीएमडब्लू का, सबका बदला लेगा रे ये नींबू। 😜
1724
दीपिका और रणवीर की शादी को पूरे मीडिया ने ‘दीपवीर की शादी’ और ‘दीपवीर का रिसेप्शन’ लिखा, गनीमत है किसी ने ख़ुद को सबसे अलग दिखाने के चक्कर में ‘पादुसिंह की शादी’ या ‘पादुसिंह का रिसेप्शन’ नहीं लिखा.😄
1725
जय महाकाल।