Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

1676
महाराष्ट्र के ड्रामे से अंत में ये सबक़ मिलता है कि राजनीति में आप बग़ल वाले से नक़ल टीप कर तो पास हो सकते हैं लेकिन अगर आपके पास पास होने लायक़ नंबर नहीं हैं तो आप बग़ल वाले के नंबर जोड़कर पास नहीं हो सकते।😄
1677
जानकारों के मुताबिक 377 हटने के बाद कश्मीर के पत्थरबाज़ों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है.😄
1678
ख़बर देखकर सहकर्मी ने मूझसे पूछा की ये आम आदमी पार्टी ने महागठबंधन में शामिल होने से इंकार क्यूं कर दिया? मैंने जवाब दिया की ऐसा इसलिए क्यूंकि महागठबंधन में ‘सब मिले हुए हैं’ ना.😄
1679
कांग्रेस ने शिवसेना को ‘सैद्धांतिक’ तौर पर समर्थन दिया है।😄
1680
किसी भी पार्टी का आईटी सेल जनता की आवाज़ नहीं होता क्यूँकि 90 फ़ीसदी वोटर तो ट्विटर पर हैं ही नहीं। 😄
1681
अगर 50 साल पहले 120 किमी/घंटी की स्पीड से दौड़ने वाला कोई आदमी बुढ़ापे में 130 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ने लगे तो इसे बड़ी उपलब्धि तो माना ही जाएगा ना.😄 twitter.com/MANJULtoons/st…
1682
महाराष्ट्र की राजनीति में इतना भाऊ-भाऊ हो गया है कि अब भाऊ-भाऊ… भाऊ-भाऊ… भाऊ-भाऊ-भाऊऽऽऽऽऽऽ… सुनाई देने लगा है। 😄
1683
धन्यवाद @narendramodi जी 🙏🏼 twitter.com/anuraagmuskaan…
1684
माँ जब झलनी से आटा झानती थी तो जो छन जाता था उसकी रोटी बन जाती थी और जो बच जाता था वो भी गाय-भैंसों के काम आ जाता था लेकिन अब तो ज़िंदगी पॉलीपैक बंद आटा जैसी हो चुकी है. #अनुभवसेमिलाज्ञान
1685
इमरान ख़ान ने कहा है की पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंनदन को कल भारत को लौटाएगा. जय हिन्द 🇮🇳
1686
वामपंथी की सबसे सरल और सभ्य परिभाषा- ‘वामपंथी ये तो जानता है की होना क्या चाहिए लेकिन ये नहीं जानता की वो होगा कैसे?’ 😄
1687
भगवान के लिए दीपावली की शुभकामनाओं के साथ वो सोन पापड़ी का डिब्बा किसी को मत दीजिए, जो कभी खोला नहीं जाता सिर्फ आगे बढ़ाया जाता है।😄 आप सभी को #शुभ_दीपावली 💥🙏🏼
1688
पाकिस्तान, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान ने मिलकर जैसे भारत को एशिया कप से बाहर किया है, उससे, मिलकर खेलने की योजना बना रहे विपक्ष को बिलकुल ऐसी फ़ीलिंग आई होगी जैसे उन्होंने 2024 में मोदी को सत्ता से बाहर कर दिया हो। 😄
1689
उन्होने चश्मा खोजने और लगाने में बहुत देर कर दी.😄 twitter.com/sardanarohit/s…
1690
नोट- ‘चरसवती पूजा’ छोड़कर ‘सरस्वती पूजा’ करने से सदबुद्धि आती है. इसी संदेश के साथ सभी को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं.💐
1691
मुझे लगता है की बैकड्रॉप पर तिरंगा नहीं होना चाहिए था क्यूंकि ये विशुद्ध रूप से एक राजनैतिक पार्टी का आयोजन है. twitter.com/akhileshanandd…
1692
आज भागलपुर के नाथनगर में जाना हुआ जहां गली के लगभग हर घर से रेशम और लिनिन की बुनाई मशीनों का शोर सुनाई देता है और इन मशीनों के शोर में जो एक आवाज़ हमेशा दब जाती है उसे मैंने अपने मोबाइल कैमरे में क़ैद किया है. आप भी सुनिए वो आवाज़-
1693
गौर से देखिए उस चैनल का चरित्र उसके नाम में ही छिपा है। 😄
1694
हाँ तो मुफ़्त ही तो मिल रहा है सर सबको। मुझे तो पूरे वीडियो में कोई भी पानी के पैसे माँगता नहीं दिखा।😄 twitter.com/milindkhandeka…
1695
लगभग एक महीना बिहार में रहा. विकास की ओर ले जाने वाली सड़कें बननी शुरू हो गई हैं लेकिन विकास की बाट जोह रहे वहां के लोगों से जब-जब पूछा की अभी तक बिहार का उतना विकास क्यूं नहीं हो सका जितना होना चाहिए था, तो हर बार यही जवाब मिला कि ‘यहां त जात के आधार पर न ओट पड़ता है’.🤔 twitter.com/akhileshanandd…
1696
इस साल सारे मीडिया अवॉर्ड लगता है ANI वाले जीतना चाहते हैं। 😄
1697
लखनऊ वाक़ई में बड़े तहज़ीब का शहर है, यहाँ सड़कों पर जाम भी ‘पहले आप-पहले आप’ के चक्कर में लगता है.😄
1698
जब छोटे थे तो ऐसा #घंटीबजाओ कुल्फ़ीवाला रोज़ दोपहर की नींद से जगाता था. अपने शहर से तो वो सालों पहले ग़ायब हो चुका है लेकिन आज बिहार के भागलपुर में मिल गया.😄
1699
दस फ़ीसदी वाले सामान्य वर्ग ग़रीब आरक्षण का लाभ पाने के लिए जब तमाम मानकों में से एक आठ लाख से कम आय होना भी है, तो क्या अब इस बार के बजट में सामान्य वर्ग के लिए आयकर छूट की सीमा भी ढ़ाई लाख से बढ़ाकर आठ लाख नहीं कर दी जानी चाहिए? @narendramodi @arunjaitley
1700
मुलायम सिंह यादव क्या बोलते हैं और मायावती क्या बोलना चाहती हैं, समझना मुश्किल है.😄