1626
कितने ही स्टेशनों का नाम बदल लो, कितने ही स्टेशनों को भगवा रंग में रंगवा दो लेकिन ट्रेन को झंड़ी तो हमेशा ‘हरी’ ही दिखानी पड़ेगी.😄
1627
इनकम टैक्स देने वालों की संख्या में 80 फ़ीसदी इज़ाफ़ा हुआ है और ज़ाहिर सी बात है की यही इन 80 फ़ीसदी लोगों के लिए मोदी से नफ़रत करने की एक ख़ास वजह होगी.😄
1628
लगता है बोलने के मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा आज मोदी जी का रिकॉर्ड तोड़ कर रहेंगे।
😄
1629
आप अगर सामने वाले के स्तर से ऊपर की बात करें तो उसकी नज़रों में आपका कोई महत्व नहीं होता, आप अगर सामने वाले के स्तर से नीचे की बात करें तो आपकी नज़रों में ख़ुद का कोई महत्व नहीं रहता। अपने महत्व को बचाना कभी-कभी अपने जीवन को बचाने से भी ज़्यादा जटिल हो जाता है।
#अनुभवसेमिलाज्ञान
1630
यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन पर बोलते हुए @nitin_gadkari ने गीत का मुखड़ा सुनाया कि ‘जब भी जी चाहे नई दुनिया बसा लेते हैं लोग, एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं लोग’.
#ShikharSammelan2019
1631
जाँच एजेंसियों की भर्ती प्रकिया में अब ‘बतौर एंकर/रिपोर्टर किसी न्यूज़ चैनल में कम से कम पाँच वर्ष का अनुभव’ अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए।
😄
1632
हिंसा किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़े लोगों की सहज प्रतिक्रिया कैसे हो सकती है ?🤔 twitter.com/akhileshanandd…
1633
निर्मला सीतारामन ने कह दिया देश में मंदी नहीं है, रामविलास पासवान ने कह दिया कि प्याज़ की बढ़ती क़ीमतों पर हम कुछ नहीं कर सकते, मतलब अब हर मामले में सबकुछ क्या शरद पवार ही करेंगे? 😄
1634
क्यूँकि चोर के पैर नहीं होते।
😄 twitter.com/maliniawasthi/…
1635
आपकी क्या ख़ुद मनमोहन सिंह की समझ में नहीं आ रही होगी.😄 twitter.com/akhileshanandd…
1636
अभी-अभी ‘सांड की आँख’ देखी। आधी आबादी के सम्मान के लिए किए गए आपके संघर्षों से मिली उपलब्धियों के आगे दुनिया का हर मेडल छोटा है दादी @realshooterdadi 🙏🏼
1637
अपने गोडसे वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा का माफ़ी माँग लेना बिलकुल वैसा ही है जैसे गोडसे पहले महात्मा गांधी की हत्या करे और फिर माफ़ी मांग ले.
1638
समय इतना ख़राब चल रहा है कि अचानक सुहावना हुआ मौसम भी डरा रहा है।
1639
‘सत्ता ज़हर है लेकिन उसका नशा उससे भी कहर है.’
#आजकाज्ञान
1640
ये बंदर दिल्ली का तो नहीं हो सकता क्यूँकि वहाँ पानी फ़्री है।😄 twitter.com/DChaurasia2312…
1641
हंसी आ रही है उन बुद्दूजीवियों पर जो लगातार ये सवाल उठा रहे हैं की, ‘क्या सदन में ‘हग’ देना संसदीय गरिमा के ख़िलाफ़ है?’😄
1642
बेटियाँ मॉनसून की पहली बारिश का स्वागत कर रही हैं.🌨
1643
मेरा एग़्जेक्ट पोल-
मध्यप्रदेश- अगर बीजेपी हारी तो कांग्रेस जीतेगी.
छत्तीसगढ़- अगर बाजेपी जीती तो कांग्रेस हारेगी.
राजस्थान- अगर बीजेपी नहीं जीती तो कांग्रेस जीतेगी.
😄
1644
नेताओं का अगड़ा पिछड़ा होना तो राजनीति का चुनावी ड्रामा है, असली पिक्चर तो ये है कि सही मायनों में सबसे अति पिछड़ा तो हमेशा से वोटर ही रहा है.
1645
1646
"निश्चित रूप से आपराधिक केस के निपटारे में लगने वाले समय को कम करने की कोशिश होनी चाहिए!”
-बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए अब हमें ‘कोशिश होनी चाहिए’ से आगे बढ़ना होगा।
“न्याय त्वरित नहीं हो सकता,न्याय का मतलब बदला नहीं होता!”
-क्या ये आप पीड़ित या उसके परिवार को समझा सकते हैं?
1647
कुछ मासूमों का सवाल- इतना सब हो रहा है पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है ?
मेरा जवाब- पत्थर खा रहा है। twitter.com/anuraagmuskaan…
1648
दिल्ली में संवैधानिक स्थिति बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को केजरीवाल अपनी जीत बता रहे हैं, इससे एक बात तो साफ़ हो गई की ‘सब मिले हुए नहीं हैं’.😄
1649
कई-कई किलोमीटर की ख़स्ताहाल सड़कें संपूर्ण व्यायाम का बेहतर विकल्प होती हैं, इनपर सफ़र करते हुए गाड़ी में बैठा आपकी शरीर इतना असामान्य रूप से हिलता है जितना आप चाहकर सामान्य रूप से कभी नहीं हिला सकते.😄
आज़मगढ़ से गोरखपुर के रास्ते में #अनुभवसेमिलाज्ञान
1650
अब ये अफ़वाह कौन उड़ा रहा है की रणवीर और दीपिका करणी सेना से डर के मारे इटली जाकर शादी कर रहे हैं.😄