1551
लगता है पाकिस्तान ने हिन्दुस्तान में अपने जिहादियों को इस मिशन पर लगा भी दिया है। विश्वास ना हो तो इस वीडियो के जवाब में आ रहे कुछ कमेंट्स पढ़ लीजिए।
1552
आप सुन रहे हैं ना सरकार❓
1553
जैसे संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की महिला प्रतिनिधि ने भारत की कहकर फिलस्तीन की तस्वीर दिखाई थी ठीक वैसे ही आप भी एजेंडावाद के पुरूष प्रतिनिधि बनकर भारत की कहकर पाकिस्तान की तस्वीर दिखा रहे हैं। क्रांतिकारी, बहुत ही क्रांतिकारी।
तस्वीर का सच 👉🏼bolanvoice.wordpress.com/2018/10/19/rea… twitter.com/ppbajpai/statu…
1554
मैं तेरे दर पे आया हूं,
कुछ करके जाऊंगा,
झोली भर के जाऊंगा या... s&@#%$#😄 twitter.com/ArvindKejriwal…
1555
How is the JAISH ?
Destroyed Sir.👍🏼 twitter.com/ANI/status/110…
1556
ग्रेटर नौएडा की पैरामाउंट गोल्फोरेस्ट सोसाइटी में 42 घंटे से लाइट नहीं है। जबकि NPCL अबाध्य सप्लाई दे रहा है। ऐसा पिछले वर्ष भी हुआ था। इस विषय में जब इस सोसाइटी को मेंटेन करने वाली कंपनी @JLLIndia के लोगों से बात करो तो वो अभद्रता पर उतर आते हैं।
@ptshrikant
@jagograhakjago
1557
कौन जानता था कि तीर-कमान से ‘सांड की आँख’ समझकर जिस पर निशाना साधा जा रहा है वो दरअसल सांड की आँख नहीं बल्कि कुछ और है।😄
1558
डीएम ना हुआ हिरण्यकश्यप हो गया।
1559
‘गाय की गवाही’ वाला #GhantiBajao का प्रोमो मात्र देख कर ही #Cow_Phobia से ग्रसित कुछ लोगों को ‘करंट’ शायद इस डर से भी लगा होगा कि गाय अपनी गवाही में कहीं उनका नाम ना ले दे.😄
1560
कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन ना देकर ये सबक़ दिया है कि सत्ता के लालच में अपनी परंपरागत विचारधारा के साथ समझौता करना आपका राजनैतिक भविष्य चौपट कर सकता है।
1561
Apne Cricketer Abdul Qadir ke Janaze me jane ki bajay Tum aadhi raat ko #Chandrayaan2Live dekh rahe they. Hamare mission ki Kamayabi ka issey bada saboot aur kya hoga Mawad Miyan.😄 twitter.com/fawadchaudhry/…
1562
सत्ता सच में ज़हर होती है।😄
1563
इस बार के चुनाव में मीडिया के सामने सबसे ज़्यादा मुखर ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट रहे हैं, अब मज़ा तो तब आए जब कमलनाथ और अशोक गहलौत के मुख्यमंत्री बनने का ऐलान भी मीडिया में सिंधिया और पायलट से ही करवाया जाए.😄
1564
गणतंत्र दिवस पर भी लहराया था सर शायद आपने ध्यान नहीं दिया। twitter.com/ppbajpai/statu…
1565
तब मेरे इस ट्विट का कुछ लोगों ने मज़ाक उठाया था और इस समय ख़बर ये है कि @smritiirani पंद्रह हज़ार वोटों से आगे चल रही हैं.
1566
मैं #StayHome तो नहीं हूँ, #WorkFromOffice हूँ लेकिन ये प्रोमो #WorkFromHome का उदाहरण है। इसे मेरे SLR कैमरा से मेरी 13 साल की बेटी Aadya ने शूट किया है। देखिए और अमल में लाइए।😊
@narendramodi
1567
लो कल्लो बात..।😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
1568
हर युद्ध के पीछे एक ही कहानी होती है-
‘हमें चाहिए आज़ादी,
हम लेक्के रहेंगे आज़ादी…।’
1569
हाथरस मामले की सीबीआई जाँच का आदेश करने में योगी सरकार ने थोड़ी देर कर दी। शायद सरकार को ये अंदाज़ा नहीं रहा होगा कि मामला इतना बड़ा बन जाएगा लेकिन ये भी सच है कि मामले को राज्य सरकार/प्रशासन ने ही अपनी सुस्ती से बड़ा बनाया या बनने दिया।
1570
ये इस बात का प्रमाण है कि ये फ़िल्म प्रोपेगैन्डा नहीं है बल्कि सच्चाई को दर्शाती है।
तो फ़िर इतना हंगामा क्यूँ है ?
#TheKashmirFiles
@vivekagnihotri
@AnupamPKher twitter.com/bhupeshbaghel/…
1571
कैसे अधूरी कर्ज़माफ़ी करके किसानों को कन्फ्यूज़ कर रही है कांग्रेस ?
किसान कर्ज़माफ़ी के प्रियंका के दावे की पोल खोलेगी @brajeshabpnews की पड़ताल पर @nripendra1784 की रिपोर्ट.
आज रात 10 बजे #घंटीबजाओ में,
देखिएगा ज़रूर, सिर्फ़ @abpnewshindi @ABPNewsTV पर.
@ParitoshChoubey
1572
आज फिर साबित हो गया कि मोदी राज में बोलने पर पाबंदी है, बताइए, यात्रा के जनक को ही यात्रा में अपनी बात पूरी नहीं करने दी गई।
😄
1573
#औचकभौचक 4
#कौनबनेगाप्रधानमंत्री
लखनऊ-आगरा के रास्ते कानपुर देहात के एक टोल प्लाज़ा बूथ के एक कर्मचारी की राय.
1574
अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते हिन्दुस्तान लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन. जय हिन्द🇮🇳
1575
ऐसा लगता है जैसे जो ये कहता है कि सर, मेरे ट्विटर पर फ़ॉलोवर्स नहीं बढ़ रहे, उसे ही उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री बना दिया जाता है।
😄