26
अरब देशों में सोशल मीडिया पर इस्लामोफ़ोबिक पोस्ट लिखने वाले भारतीयों की नौकरियाँ जा रही हैं उनपर कार्यवाही हो रही है और हिन्दुस्तान में लोग सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं, शहीदों को ‘वॉर क्रिमिनल्स’ बताकर गालियाँ दे रहे हैं और क्रांतिकारी कहला रहे हैं। अफ़सोस।
27
अमेरिका बीमार है और बीमार की धमकी का जवाब नहीं बल्कि उसे दवा दी जाती है जो हमने दे दी लेकिन उन लोगों की क्या दवा है जो अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी पर तो ग़ुस्से की उल्टियाँ करते हैं लेकिन जब ब्राज़ील के राष्ट्रपति भारत की तुलना हनुमान जी से करते हैं तो मुँह में दही जमा लेते हैं?
28
पुलिस बस जला रही थी ये दावा ग़लत निकला बल्कि जो सच सामने आया है वो ये कि पुलिस वहाँ चाय की दुकान लगाने वाले सलीम की मदद से उसकी दुकान में रखे कैन में पानी लेकर आग बुझा रही थी। अरे अफ़वाह फैलाने वालों, नागरिकता क़ानून अगर तुम्हारी समझ में नहीं आ रहा तो चायवाले सलीम से ही समझ लो।
29
अभी-अभी गाड़ी का पंचर बनवाकर लौटा हूँ। सबसे ज़्यादा महंगाई तो इन पंचर बनाने वालों ने बढ़ा दी है। 2012 में जो पंचर 10/- का बनता था अब 50/- का बनता है। दस सालों में घरेलू चीजों पर महंगाई औसतन 50% से 80% बढ़ी है जबकि पंचर बनवाना 400% से 500% महँगा हो गया है।
30
पुलिस पर पथराव आप करें, सरकारी संपत्ति को आग आप लगाएँ, बच्चों से भरी स्कूल बस आप तोड़े, मीडियाकर्मियों को आप घेरें, धारा 144 का उल्लंघन आप करें और फिर भी नारे लगाएँ कि ‘हमें चाहिए आज़ादी, हम लेक्के रहेंगे आज़ादी’, अरे, और कितनी, किस बात की और कौन सी आज़ादी चाहिए आपको ?
31
राजनीति मत कीजिए, वो बसें ही रही होंगी फिर उन्हें कोरोना हो गया होगा और वो कमज़ोरी की वजह से ऑटो रिक्शा बन गई होंगी।😄
32
टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से आमिर खान की मुलाक़ात के काउंटर में जो लोग नवाज़ शरीफ़ से हुई नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात का हवाला दे रहे हैं वो ये नहीं बता रहे कि आमिर किस देश के प्रधानमंत्री हैं और किस कूटनीतिक रणनीति के चलते वो टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिले।😄
33
‘एक ही जाहिल काफ़ी था कोरोना वायरस फैलाने को,
यहाँ जाहिलों की जमात है, अंजाम-ए-कोरोना क्या होगा?’
😡
34
कमाल है, 35 से 40 रुपए किलो टमाटर में से एक टमाटर का बना पिज़्ज़ा 500 रुपए में ख़रीद कर ख़ुशी-ख़ुशी खाने वालों को भी 5 रुपए का एक नींबू महँगा लग रहा है।
😜
35
‘चमकीले चेहरों पर छा गई हैं चुप्पियाँ,
कहाँ गईं सबकी तख़्तियाँ, मोमबत्तियाँ?’
😄
36
सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि 12 घंटे में क्या अर्नब ने पुलिस को सवाल पूछने का मौक़ा दिया होगा?
😄
37
बेवकूफ़ था ये जो इसने अपनी ग़लती की सज़ा भुगती समझदार होता तो पास में इतने पत्थर पड़े थे, उठा-उठाकर मारता पुलिस पर।😉 twitter.com/bhaiyyajispeak…
38
कुछ सुअरों ने मिलकर एक हथिनी को मार डाला हो ये तो मैंने कभी डिस्कवरी या नेशनल जियोग्राफ़िक चैनल पर भी नहीं देखा।
39
सरकार ने भले ही लाखों लोगों को गैस सिलेंडर दे दिए हों लेकिन आपकी गैस का इंतज़ाम नहीं हो सका, सरकार ने भले ही सैंकड़ों गाँवों को खुले में शौच से मुक्त कर दिया हो लेकिन आप ट्विटर पर ही आते हैं फ़्रेश होने।😄 twitter.com/anuragkashyap7…
40
हवा में तलवार चलाने वाले रवींद्र जडेजा तो दिखते हैं लेकिन पुलिस और डॉक्टर्स पर पत्थर चलाने वाले नहीं दिखते। कौन ना मर मिटे बुद्धूजीवी लिबरल्स की इस क़ातिल अदा पर।😄
41
‘हम काग़ज़ (सबूत) नहीं दिखाएंगे’ कहने वाले ज़्यादातर लोग वही हैं जो कहते थे कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत दिखाओ।😄
42
अमेरिका में अब तक 17 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है जबकि भारत में अब तक 23 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है इसके बावजूद अगर कुछ लोगों को लगता है कि भारत की कोई वैक्सीन नीति नहीं है तो वो अमेरिका जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
😄
43
पीएम @narendramodi का इंटरव्यू वैसे तो बहुत शानदार रहा @awasthis @RubikaLiyaquat लेकिन अफ़सोस है की आपने उनसे, खाना ख़ुद बनाते हैं या कुक?, माँ के हाथ का पका कब से नहीं खाया?, परिवार में किससे ज़्यादा बनती है? और आपका व्यक्तित्व इतना करिश्माई कैसे है? जैसे कठिन सवाल नहीं पूछे.😄
44
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हारी पीठ में छुरा घोंप कर तुम्हें आज़ादी दूँगा।
😔
45
अर्नब को जल्द से जल्द माफ़ी माँगकर भाषा का संस्कार आप जैसे बुज़ुर्गों से सीखना चाहिए। twitter.com/AkhileshPSingh…
46
अब दाऊद को हरामखोर कहने की हिम्मत है क्या ?
47
आधे से ज़्यादा बॉलीवुड वाले बहुत परेशान हैं, उनकी पहली परेशानी तो ये है कि उनका नशा उतर रहा है और दूसरी परेशानी ये कि उन्हें ये भी नहीं पता कि अब नशा मिलेगा कहाँ से।
😄
48
लिंचिंग के बाद हत्या और आपसी रंजिश में हत्या का फ़र्क़ ना समझ पाने वाले वही लोग हैं जो हक्का नूडल्स को भी चाउमीन कहते हैं।😄
49
टर्की में डर नहीं लगता साहब, हिन्दुस्तान में लगता है।😄
50
फ़ाउण्टेन समझे थे क्या…? शिवलिंग है शिवलिंग…।