Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

376
है हिम्मत किसी सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक का सबूत माँगने वाले में कि अमेरिका से बग़दादी के मरने का सबूत माँगे ?😄
377
छत्तीसगढ़ सरकार ने थप्पड़ कांड के बाद सख़्त एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से सूरजपुर के कलेक्टर को पद से हटाकर, तत्काल प्रभाव से उन्हें मंत्रालय का संयुक्त सचिव बना दिया है। 😄
378
सोच लीजिए, ‘मौत का सौदागर’ कहने वाले आज तक भुगत रहे हैं।😄 twitter.com/rautsanjay61/s…
379
दिल्ली में हिंसा की अफ़वाह फैलाने वाले दिलजले भी वही हैं जो कश्मीर से 370 हटने के बाद वहाँ रोज़ हालात बद से बदतर होने की अफ़वाह फैलाया करते थे।
380
मैं अपने शो की लगभग हर डिबेट में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं से कहा करता था कि साइकिल पर दो सवारी बैठ जाएं तो उसकी रफ़्तार वैसे ही कम हो जाती है और आपने तो साइकिल पर हाथी को बिठा लिया है.😄
381
कहीं ‘फूंकना’ दुआ पहुँचाने का एक पाकीज़ा ज़रिया माना जाता है और कहीं फूंक कर अग्नि को बुझाना भी अपशकुन माना जाता है क्यूँकि फूंक अपवित्र मानी जाती है। मान्यताएँ असीमित अनंत हैं।
382
इनकी एंट्री थोड़ा लेट हुई इस फ़ील्ड में वरना दिल्ली के मुख्यमंत्री ये भी हो सकते थे।😄 twitter.com/Asthakaushik05…
383
विडंबना देखिए कि आज सरकार आरबीआई से 1 लाख़ 76 हज़ार करोड़ रुपए ले रही है और 2008 में टूजी स्पैक्ट्रम घोटाले से देश के राजस्व को 1 लाख़ 76 हज़ार करोड़ का ही नुकसान हुआ था.😉
384
सही कहा आपने, जिनके पास पैसे नहीं हैं, जो हज़ारों किलोमीटर भूखे-प्यासे चल रहे हैं लेकिन इतनी परेशानी के बावजूद भी किसी को पत्थर नहीं मार रहे, मोदी जी को उन लाखों मज़दूरों को लिए भी दो शब्द ज़रूर बोलने चाहिए थे। नॉट डन। twitter.com/Javedakhtarjad…
385
इक़बाल अंसारी कह रहे हैं कि हम फ़ैसले का सम्मान करते हैं और ज़फ़रयाब जिलानी कह रहे हैं कि हम फ़ैसले से संतुष्ट नहीं हैं। मकान और दुकान में यही फ़र्क़ होता है।😉
386
होली के बाद कुछ भूतपूर्व वरिष्ठ पत्रकारों ने #TheKashmirFiles का रिव्यू किया है। इन रिव्यूज़ की सबसे ख़ास बात ये हैं कि उन्हें पढ़ और सुनकर आप आसानी से ये बता सकते हैं कि किसने भांग खा कर, किसने चरस लगा कर और किसने दारू की पिनक में ये रिव्यू किया है। 🤪
387
राफ़ेल पर दोबारा सुनवाई के फ़ैसले और नरेंद्र मोदी फ़िल्म पर रोक के बाद कल तक सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को सरकारी पिट्ठू बताने वाले अब ‘न्याय अभी ज़िंदा है’ कहने लगे हैं और मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव के बाद ईवीएम तो पहले ही हैक होने के दोष से मुक्त हो चुकी है.😄
388
आप भूल गए शायद, गांधी जी ने ख़ुद कहा था कि पाप से घृणा करो पापी से नहीं।😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
389
रेस्त्रां में खाईए, बस, ट्रेन, टैक्सी, रिक्शा में जाईए लेकिन पैसे किसी को मत दीजिए, राशनवाले, दूधवाले, अख़बारवाले को भी पैसे मत दीजिए और ये जब पैसे मांगे तो कहिए की जो पैसा आपको देना था वो मोदी ने अंबानी को दे दिया है. देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का अब यही एक तरीक़ा है.😄
390
पूरे देश को एक साथ ताली, थाली, शंख और घंटी बजाते देख और सुनकर ‘कोरोना वायरसों’ की छाती पर साँप ज़रूर लोट गए होंगे।
391
कल तब जो कहते थे कि कश्मीर में पत्थरबाज़ पैसे लेकर पत्थर नहीं फेंकते बल्कि वो आज़ादी की लड़ाई लड़ते हैं, वो आज कह रहे हैं कि कश्मीर में पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हैं.😄
392
समझे में नहीं आ रहा कि आप, जिनका अवैध घर सब गिराया जा रहा है उन लोग का तुलना बापू और नेहरू से कर रहे हैं या ई कहना चाह रहे हैं कि बापू का कुटिया और नेहरू का आनंद भवनवा अवैध था जी। ई…साला, टाइटिलवा में ही इतना कनफ़्युजिया दिये हैं आप मालिक कि भिडियो तो क्या ही देखा जाए अब। 😄 twitter.com/ppbajpai/statu…
393
मैं तो कहता हूँ कि जिन बसों में विधायकों को परेड के लिए हयात होटल लाया जा रहा उन बसों के ड्राइवरों पर भी भरोसा नहीं किया जाना चाहिए था। एनसीपी विधायकों वाली बस शरद पवार, शिवसेना विधायकों वाली बस उद्धव ठाकरे और कांग्रेस विधायकों वाली बस अहमद पटेल को ख़ुद चलानी चाहिए थी।😄
394
दिन भर बक-बक करने वाले कुछ बुद्धूजीवी #TheKashmirFiles देखकर ऐसे ख़ामोश हो गए हैं जैसे आईना देख लिया हो।
395
ये ट्विटर पर रोज़ रात को 600 से 800 फ़ॉलोवर्स के अचानक कम हो जाने के स्कैम की जाँच CBI को सौंपी जानी चाहिए या NCB को ? 😄
396
ना पीएम से ये कठिन सवाल पूछा गया कि खाने में भारतीय खाना ज़्यादा पसंद है या इटैलियन खाना ज़्यादा पसंद है और ना ही ये चुनौतीपूर्ण सवाल ही पूछा गया कि क्या आप खाना अब भी कभी-कभी ख़ुद बनाते हैं ? हट… ये भी कोई इंटरव्यू था। 😜
397
तो लगभग तय हो चुका है कि तेईस मई को अगर बीजेपी हारी तो मोदी ज़िम्मेदार होंगे और कांग्रेस हारी तो ‘ख़राब हिन्दी’.😄
398
आधे से ज़्यादा हिन्दुस्तान की भावनाओं का सम्मान करते हुए BCCI अगर #INDvPAK मैच रद्द कर देता तो ICC के नियम के मुताबिक़ पाकिस्तान बिना मैच खेले जीत जाता लेकिन वो हार भारत के लिए खेल कर मिली हार से ज़्यादा सम्माजनक होती।
399
वो तो ग़नीमत है आपने इसे चंद्रमा की तस्वीर नहीं बताया। वैसे ये यूएस की नहीं मॉस्को की तस्वीर है और वो भी 1954 की नहीं बल्कि 1956 की।😄 twitter.com/ShashiTharoor/…
400
सो जाओ मानवाधिकार वालों क्यूँकि आज नागरिक संशोधन बिल राज्यसभा में पेश होगा और उसके बाद फिर तुम्हें पूरी रात नींद नहीं आएगी।😄